shero shayari in hindi | शेरों शायरी इन हिंदी
♥️👌♥️👌♥️👌♥️👌♥️
काश इक दिन ऐसा भी आये
हम तेरी बाहों में समा जाएँ,
सिर्फ हम हो और तुम हो
और वक्त ही ठहर जाए।
♥️👌♥️👌♥️👌♥️👌♥️
शेर शायरी हिंदी में लिखी हुई
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
*मैं शिकायत भी करूँ तो क्या करूँ,*
*ये तो किस्मत की बात है...*
*एक मैं हूं जो तेरी सोच में भी नहीं,*
*और एक तु है जो मुझे लफ्ज़-लफ्ज़ याद है..*
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
जो इंसान आपको खुश रख सकता है
उससे ज्यादा परफेक्ट आपके लिए कोई नहीं हो सकता
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
गर तेरी नज़र क़त्ल करने मे माहिर है तो सुन..
हम भी मर मर के जीने मे उस्ताद हो गए है।
🌼🍂🌼🍂🌼🍂🌼🍂🌼🍂🌼🍂🌼🍂🌼
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
शेरो शायरी इन हिंदी मोटिवेशनल
🌷🍂🌷🍂🌷🍂🌷🍂🌷
कुछ दूर हमारे साथ चलो,
हम दिल की कहानी कह देंगे,
समझे ना जिसे तुम आखो से,
वो बात जुबानी कह देंगे ।
🌷🍂🌷🍂🌷🍂🌷🍂🌷
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
किसी पर मर जाने से होती है मोहब्बत
इश्क़ जिंदा लोगो के बस की बात नहीं
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
बेस्ट शेरो शायरी इन हिंदी
मैं ठहर गया, वो गुजर गई,
वो क्या गुजरी, सब ठहर गया ।।
कुछ सुकून सा मिलता है तुम्हें सोचकर ही...!
कैसे कह दे ये रिश्ता बेवजह है...
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
तेरी मोहब्बत मैंने एक बात सीखी है,
तेरे साथ के बगैर ये दुनिया फीकी है।
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Shero Shayari Status
बिना छुए ही तुम्हें स्पर्श कर लेना...
बस यही तो एक हुनर है,शायरियों में...!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
कुछ सुकून सा मिलता है तुम्हें सोचकर ही...!
कैसे कह दे ये रिश्ता बेवजह है...
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Shero Shayari Love sad
*सबको फिक्र है खुद को सही साबित करने की...*
*जैसे ये जिँदगी...जिँदगी नहीँ...कोई इल्जाम है...*
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मुझे तलाश है जो मेरी रुह से प्यार करे..
वरना इन्सान तो पैसों से भी मिल जाया करते हैं…
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Sher o Shayari on zindagi
वो घड़ी भी क्या घड़ी थी....
जब वो मुझसे पहली दफा मिली थी।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
एक तेरा दीदार मेरे सारे गमो को भुला देता है,
जिंदगी मेरी जिंदगी बना देता है।🌺🌺🌺🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Best Shayari in Hindi
बड़ी बेशर्म हो गयी है दिल की हसरतें,
मैं लाख समझाऊँ पर तुझे ही चाहती है !!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
पाने की तलब है ही कहाँ....
हम तो बस तुझे खोने से डरते हैं...!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Shero Shayari Hindi Images
नीची नज़रों में क़यामत का असर होता है...
हुस्न कुछ और निखर जाता है शरमाने से....!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
नजरे तलाशती है जिसको,
वह प्यारा सा ख्वाब हो तुम..
मिलती है दुनिया सारी पर,
ना मिलकर भी लाजवाब हो तुम..
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Shayari in Hindi Text
हम तो आज भी चाहते हैं
हमेशा की तरह तुझको..
कौन कहता है कि फासलों ने
हमारी मोहब्बत को कम कर दिया....
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
लोगों को.... हँसना सिखाओ.....!!
रोना तो जिंदगी ही सिखा देती है.....!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Shero shayari in Hindi english
इस प्यार का अंदाज़ न जाने कैसा है,
हम क्या बताये ये राज़ कैसा है,
कौन कहता है आप चाँद जैसे हो,
हम तो कहते हैं की चाँद खुद आप जैसा है।
🌷🌼🌷🌼🌷🌼🌷🌼🌷🌼🌷🌼🌷
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
♥️♥️💞टूट कर बिखर जाते है
वो लोग मिट्टी की दीवारो की तरह,
जो खुद से भी ज्यादा किसी
और से मुहब्बत किया करते है💙💕💚
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Latest Shero Shayari
तेरे लिबास से मोहब्बत की है, 🌱
तेरे एहसास से मोहब्बत की है, 🎋
तू मेरे पास नहीं फिर भी, 🌿🌿🌿
मैंने तेरी याद से मोहब्बत की है।🌼
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
कोई न मिटा सकेगा दिल के इस फसाने को,
तेरी चाहत में भूल जाता हूं मैं जमाने को,
उठे जो मेरी नजर तेरे चेहरे पे मुस्कान आए,
तेरी दिवानगी में भूल जाता हूं पलक झपकाने को।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
ऐ दिल तुझे कसम हैं हिम्मत न हारना ।।
छोटी सी जिंदगी हैं हँस के गुजारना।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box