sister ke liye shayari status in hindi english | सिस्टर शायरी इन हिंदी

0

sister ke liye shayari status in hindi english | सिस्टर शायरी इन हिंदी

sister ke liye shayari status in hindi english | सिस्टर शायरी इन हिंदी

कच्ची नहीं पक्की है ये दोस्ती,

रिश्तो से नहीं प्यार से बनी है ये दोस्ती,

भाई-बहन के प्यार कि जीवन भर की है ये दोस्ती।

----------------------------------------------------------------

जेबो को लूट कर खुशियां भरा करती है,

व्यापारी तो नहीं है जनाब,

पर बहने सौदा खरा करती है। 

----------------------------------------------------------------

बहन के लिए स्टेटस Download

जब तू छोटे छोटे कदमो से चलती थी,

तेरी पायल मीठी राग सुनाती थी,

बहुत प्यारी हो तुम बहना,

जीवन भर यु ही संग रहना।

----------------------------------------------------------------

पापा की परी हो तुम,

मेरे दिल की धड़कन हो तुम,

बस यूं ही खुश रहना मेरी प्यारी बहना।

----------------------------------------------------------------

मिस यू सिस्टर स्टेटस इन हिंदी

शिकायत है तो प्यार भी है,

मार्गदर्शन है तो जिम्मेदारी भी है,

बड़ी पक्की है भाई बहन की ये दोस्ती।

----------------------------------------------------------------

जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं.

वैसे भाई-बहन के रिश्ते भी ख़ास होते हैं…

----------------------------------------------------------------

सिस्टर लव शायरी

वो कभी सुनाती है, तो कभी पुचकारती है,

मेरी प्यारी बहन एक पल झगड़ती है,

तो दुसरे पल गले लग जाती है,

यही प्यार भरा रिश्ता है हमारा।

----------------------------------------------------------------

उम्मीद, विश्वास और प्यार कि वो मूरत है,

मेरी बहना की हर खुशी मेरे लिए जन्नत है।

----------------------------------------------------------------

बड़ी बहन के लिए स्टेटस

कोहिनूर तो नहीं देखा मैंने कभी,

मगर अनमोल होती है बहने,

खुद के गम को छुपा हंसना सिखाती है।

----------------------------------------------------------------

भोली-भाली सूरत है और प्यारी सी मुस्कान,

दिल की है मासूम मग़र मीठी छूरी सी ज़ुबान,

चंचल सी हैं आँखें तेरी तू है थोड़ी शैतान,

पर मेरी राजकुमारी तू तुझमें बसती मेरी जान।

----------------------------------------------------------------

बहन के लिए शब्द

वो तेरा मुझे सुबह स्कूल के लिए जगाना, 

अब क्या करे बहना यही है जिन्दगी का तराना।

----------------------------------------------------------------

खुशियों का सागर हो तुम,

निराशा में आशा हो तुम,

मीठी सी भाषा हो तुम,

कोई और नहीं मेरी प्यारी बहना हो तुम।

----------------------------------------------------------------

जिंदगी का तराना यूं ही चलता रहे,

मेरी बहना मुझसे यूं ही मिलती रहे,

हर ख्वाहिश तेरी पूरी होती रहे।

----------------------------------------------------------------

बहन के लिए शायरी इन हिंदी

एक बहन दूसरी बहन के लिए 
और एक बहन भाई के लिए, 
अहसासमंद होती है।

----------------------------------------------------------------

भाइयो को तंग करने में जो मज़ा है..

वो किसी और को तंग करने में नहीं

----------------------------------------------------------------

बहन के लिए स्टेटस इन हिंदी

अपनी बहन को अपनी जान से भी ज्यादा, चाहता भाई हैं 

पर इनकी किस्मत में हमेशा होती जुदाई हैं। 

----------------------------------------------------------------

दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं, 

अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊंगा मैं।

----------------------------------------------------------------

छोटी बहन के लिए स्टेटस in Hindi

खुशी से बीते हर दिन, हर रात सुहानी हो,

जिस तरफ आपके कदम पडे, वह फूलों की बरसात हो

----------------------------------------------------------------

बचपन में शरारत करने का इरादा ना होता, 

बहना तुम न होती तो बचपन इतना प्यारा न होता। 

----------------------------------------------------------------

बहुत Lucky होते है वोह जिनको, 

बहुत Care करने वाली Behan मिलती हैं।

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !