tension shayari | टेंशन शायरी | tension Shayri in Hindi
क्यों आपकी ख़ामोशी मुझे खामोश कर जाती है क्यों आपकी उदासी मुझे उदास कर जाती है क्या रिश्ता है मेरा और आपका जो हर पल आपकी याद आ जाती है
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
ना जाने सालों बाद कैसा समां होगा हम सब दोस्तों में से कौन कहाँ होगा फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों में जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबो में
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
टेंशन दूर करने की दुआ
फासले मिटा कर आपस में प्यार रखना दोस्ती का रिश्ता यु ही बरक़रार रखना मालूम है दोस्त बहुत है आपके पर उनके बीच अपनी इस परछाई का ख्याल रखना
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
धड़कन हमारी तुमसे जो कहे साँसों को उसकी खबर ना लगे बहुत खूबसूरत है ये दोस्ती का रिश्ता हमारा दुआ है इसे किसी नजर ना लगे
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
तनाव शायरी
चाहते है हम आपको कितना ये बताये कैसे दोस्ती आपकी आपसे छुपाये कैसे आसमान से भी ऊँची है अपनी दोस्ती इस छोटे से एस मेस में आपको समझाएं कैसे
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मिल जाती है कितनो को ख़ुशी मिट जाते है कितनो के गम मैसेज इसलिए भेजते है ताकि ना मिलने भी अपनी दोस्ती ना हो कम
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
गुजारिश हमारी वो मान ना सके मजबूरी हमारी वो जान ना सके कहते है मरने के बाद भी याद रखेंगे जीते जी जो हमें पहचान ना सके
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
ज़िन्दगी दुखी शायरी
कभी हँसा देते हो कभी रुला देते हो कभी कभी नींद से जगा देते हो मगर जब भी दिल से याद करते हो कसम से जिंदगी का एक पल बढ़ा देते हो
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
नज़रों को नज़ारे की कमी नहीं होती बहारों को फूल की कमी नहीं होती आप हमें क्यों याद करेंगे आप तो आसमान हो और आसमान को सितारों की कमी नहीं होती
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
सारी दुनिया की मुस्कान तेरे पास है ये ज़मीन और आसमान तेरे पास है गम ना करना की तुझे याद नहीं करते ऐ दोस्त मेरी तो जान तेरे पास है
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
तुम दोस्त बनके ऐसे आये ज़िंदगी में की हम ये ज़माना ही भूल ही गए तुम्हे याद आये या ना आये हमारी कभी पर हम तो तेरे बगैर जीना ही भूल गए
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Tension Shayari in Hindi
एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ कौन कहता है की तारे जमीन पर नहीं होते
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
तक़दीर ने चाहा तक़दीर ने बताया तक़दीर ने हमें और आपको मिलाया खुशनसीब थे हम या वो पल जब आप जैसा अनमोल दोस्त हमारी जिंदगी में आया
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मानसिक शायरी
न वो आ सके , न हम कभी जा सके ,
न दर्द दिल का किसीको सुना सके
बस खामोश बैठे है उसकी यादों में ,
न उसने याद किया न हम उसे भुला सके.
Na wo Aa sake, Na hum kabhi ja
sake Na dard dil ka kisiko suna
sake bas khamosh bethe hai uski
yadon me Na usne yaad kiya na
hum use bhula sake..
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मिलने को तो हजार मिल जाए
पर तू साथ हो तो जीने की वजह
मिल जाए ! MOOD OFF.
Milne ko to Hazar mil jayen
Par tu sath ho to jeene ki
wajah mil jayen.. Mood Off
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
दबाव दबाव जिंदगी शायरी
हमें तो उनके साथ वक़्त गुज़ारने के लिए
भी इज़ाज़त लेनी पड़ती थी,उन्होंने बिना
इज़ाज़त लिए हमारा दिल तोड़ दिया.
Humein unke sath waqt guzarne ke
liye bhi izazat leni padti thi unhone
Bina izazat liye humara dil tod diya.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
रिश्तें टूट कर चूर चूर हो गये,
धीरे धीरे वो हमसे दूर हो गये,
हमारी खामोशी हमारे लिये
गुनाह बन गई,और वो गुनाह
कर के बेकसूर हो गये।
Rishte tut kar chur chur Ho
gaye, dhire dhire wo humse
Dur ho gaye, humari khamoshi
Humare liye gunah ban gai aur
Wo Gunah kar ke bekasur ho gaye.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मानसिक तनाव पर शायरी
सच्ची मोहब्बत भी हम करते है,
वफ़ा भी हम करते है,भरोसा भी
हम करते है,और आखिर में तन्हा
जीने की सजा भी हमे ही मिलती है.
Sachi Mohabbat bhi hum karte
Hain wafa bhi hum karte hain
bharosa bhi hum karte hain aur
Aakhir me tanha jeene ki saza
Bhi hume hi Milti Hai..
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
अफसोस होता हैं उस पल का,
जब अपनी पसंद कोई और चुरा
लेता हैं, ख्वाब हम देखते रहते हैं,
और हकीकत कोई और बना लेता हैं.
Afhsos Hota Hai Us Pal Ka,Jab
Apni Pasand Koei Our Chura
Leta Hai,Khawab Ham Dekhte
Hai,Our Hakikt Koei Our Bna
Leta Hai..
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
दुखी मन शायरी
नहीं करनी अब मोहब्बत किसी से,
एक बार करके ही पछता लिए हम,
उसी ने दे दिए हमें जिंदगी के सारे गम..
Nahi Karni Ab mohabbat kisi se
EK bar karke hi pachta liye hum
usi ne de diye humein zindagi ke
Sare gam..
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
वो भूलता जा रहा है मुझे
मेरे दिल ने उसे याद किया है
जिसे सबसे ज्यादा चाहा मैनें
उसी ने मुझे बर्बाद किया है.
Wo bhulta ja raha hai mujhe
Mere Dil ne use Yaad kiya Hai
jise sabse jyada chaha mene
usi ne mujhe barbad kiya hai..
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Tension Shayari in English
दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे.
Dil se roye Magar hothon se muskura
bethe yun hi hum kisi se wafa nibha bethe
Wo hume ek lamha na de payen apne
Pyar ka aur hum liye zindagi luta bethe..
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मेरे अकेलेपन को मेरा शौक ना समझो
यारो, बड़े ही प्यार से तोहफ़ा दिया है
किसी चाहने वाले ने.
Mere Akelepan Ko Mera Suik Na
Samjho Yaro,Bre Hi Payar Se Tohfha
Diya Hai Kisi Chahne,Wale Ne.
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box