top shayari in Hindi English | टॉप शायरी इन हिंदी इंग्लिश

0

top shayari in Hindi English | टॉप शायरी इन हिंदी इंग्लिश 

top shayari in Hindi English | टॉप शायरी इन हिंदी इंग्लिश

तूने साथ का मतलब समझाया है ,

नज़रें ऊंची कर ये आसमां दिखाया है ,

अनमोल सा है तू मेरे लिए

तूने मुझे हंसना सिखाया है ।। 

----------------------------------------------------------------

Love shayari in English

ये न हो गर मैं हिलूं तो गिरने लगे बुरादा,

दुखों की दीमक बदन की लड़की खा गई.!!

----------------------------------------------------------------

काश.. तूने समझा होता,

हमे वक़्त नहीं, जिंदगी गुजारनी थी एक साथ..!

----------------------------------------------------------------

Life Shayari Hindi to English translation

वो जो प्यासा लगता था सैलाबजदा था,

वो पानी पानी कहते कहते डूब गया है!!

----------------------------------------------------------------

इश्क़ बला टलती नही है धागो से,

पीर कितने  सर पटके मर गए.!!!

----------------------------------------------------------------

Attitude shayari in english Hindi

तू तो नेअमत है, सो शुकराना यही है तेरा,

पलकें झपकाए बिना हम तुझे तकते जावें!!

----------------------------------------------------------------

किसी की बद्दुआ की गिरफ्त में हूँ मैं,

मुझे मेरे नसीब की मोहब्बत नहीं मिली!!

----------------------------------------------------------------

Heart Touching Shayari in english

ये दुनियाँ के तमाम चेहरे, तुम्हें गुमराह कर देंगें... 

तुम बस मेरे दिल में रहो,,,यहाँ कोई आता जाता नहीं....❣️

----------------------------------------------------------------

स्वार्थ मतलब के जंगल मे प्रेम जताना भूल गए,

मन्दिर बनाए मस्ज़िद बनाई देश बनाना भूल गए.!!

----------------------------------------------------------------

Shayari Hindi to English translation

प्यार या नफरत सिर्फ बच्चे करते हैं,

बड़े होकर आदमी सिर्फ व्यापार करते हैं!!

----------------------------------------------------------------

अगर न लिखते हम तो कबके राख हो गए होते,

दिल के साथ साथ रूह में भी सुराख हो गए होते!!

----------------------------------------------------------------

असंख्य बार की गई प्रार्थनाएं और,

और एक बार किया गया प्रेम बराबर होता है!!

----------------------------------------------------------------

English Shayari on life 2 lines

अर्थहीन सब शब्द है भाषा स्वाद विहीन,

तुम बिन सारी बोलियां दीन, हीन, गमगीन.!!

----------------------------------------------------------------

लोग कहते हैं रोने से कुछ नहीं मिलता,

मेरा मानना है रोने से सुकून मिलता है!!

----------------------------------------------------------------

Hindi shayari in english 2 lines

इश्क के समन्दर में कूदे थे हम... 

ना सहारा मिला ना किनारा डुबना तो था ही..!!🥺

----------------------------------------------------------------

जिस नजाकत से लहरे पैरों को छूती है ...

यकीन नही होता इन्होने कभी कश्तियाँ डूबाई   होगी.... 🙂🥺

----------------------------------------------------------------

Gajab Shayari english

दर्द का कहर बस इतना सा है

आँखें बोलने लगी ,आवाज़ रूठ गयी.. 💔

----------------------------------------------------------------

किसी ने मुफ्त में वो शख्स पाया

जो हर कीमत पर मुझको चाहिए था 🥺

----------------------------------------------------------------

Best shayari in english

आपके "इश्क़" का ऐलान बने बैठे हैं,

हम फ़क़ीरी में भी सुल्तान बने बैठे हैं, 

मैं अपनी पहचान बताऊँ तो बताऊँ कैसे,

जबकि हम ख़ुद तेरी पहचान बने बैठे हैं।

♥️♥️♥️♥️ 

----------------------------------------------------------------

मेने बहाया नहीं हे एक भी आँशु तेरे जाने के बाद, 

कभी देखा हे क्या मरे हुए इंसान को आँशु बहाते..!

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !