whatsapp status love in hindi | व्हाट्सएप स्टेट्स लव हिंदी

0

whatsapp status love in hindi | व्हाट्सएप स्टेट्स लव हिंदी 

whatsapp status love in hindi | व्हाट्सएप स्टेट्स लव हिंदी

ये दिल भी तो डूबेगा समंदर में किसी के...

हम भी तो लिखे होंगे मुकद्दर में किसी के।

----------------------------------------------------------------

चूड़ी, पायल, बिंदिया, काजल, गजरा... सब पडे़ रहने दो,

खींच के बांधों जुल्फों को और इक लट गाल पे रहने दो।

----------------------------------------------------------------

लव स्टेटस इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड

हाथ भी मिला कर ना गई रुखसती के वक्त,

 मैं चाहता था जिसे सीने से लगा कर रोना।।

----------------------------------------------------------------

मालूम नहीं है कितना, टूटना पड़ा होगा उसे,

तुम्ही बताओ खुदकुशी करना, आसान है क्या।

----------------------------------------------------------------

Top Love Status

दिल आ गया है किसी खूबसूरत नागिन पर...

भटकते फिर रहे हैं दहशत में सपेरे लिये हुए।।

----------------------------------------------------------------

तेरी हर सांस में आ फूंक दूं गजल सी..

आ तेरी जिंदगी को इक मुशायरा बना दूं।

----------------------------------------------------------------

love❤ 😘 status

कांच की चूड़ी लेकर मैं जब तक लौटा,

 उसके हाथ में सोने का इक कंगन था।।

----------------------------------------------------------------

उसने कभी खुलकर कुछ कहा ही नहीं,
 
उसने दिया है धोखा भी बड़े धोखे से।।

----------------------------------------------------------------

Love Status in Hindi

सुकून सुकून करते हो हर दफा,

पर मौत के नाम से घबरा जाते हो

----------------------------------------------------------------

तुम सिर्फ लुफ्त उठाओ मेरे लफ्जों का,

मत पूछो के.. दर्द कितना है..किसका है।

----------------------------------------------------------------

फेसबुक स्टेटस लव

दो तिहाई से ज्यादा कब्रिस्तान है दुनिया...

 किसी का दिल मर गया कोई खुद मर गया।

----------------------------------------------------------------

एक तस्वीर हंस के खिंचवा ली थी उसके साथ मैंने,

वही तस्वीर देखो, हंस रही है अब तलक मुझ पर।।

----------------------------------------------------------------

Cute Love Status Hindi

मनाही थी जिसे पराए मर्द से बात करने की,

 घरवालों ने उसे दहेज में "बिस्तर" दिया है।।

----------------------------------------------------------------

फरिश्तों को होगा उस खुदा से काम...

मैं इंसान हूं मुझे इंसानों की दरकार है।

----------------------------------------------------------------

Love Feeling Status

वो मेरे कमरे की दीवारें पूछ रही थी कल, के अब वो कहां है?

जिसका नाम लिखने को तुमने हमारी खाल तक नोच डाली।

----------------------------------------------------------------

एक लड़का तेरे नाप की अंगूठी घंटों बाजारों में ढूंढता है,

ये वही है, जिसे अपनी कमीज का नाप भी नहीं पता।।।

----------------------------------------------------------------

Love Status for Whatsapp

मैंने कई मुद्दत से देखा नहीं है तुमको,

बताओ 'मां' !मुझे तुम देखती हो क्या?
🥺

----------------------------------------------------------------

ना रोक सको आंसुओं को, तो कोई बात नहीं..

थाम कर हाथ मेरा, तुम गले से लगाओगे ना?

----------------------------------------------------------------

Real love Status in English

तुम्हारे शौहर की तस्वीर देख कर ये लगा..

बेवफाई की सजा भी इसी जन्म में मिलती है।

----------------------------------------------------------------

मैं उसके पीछे भागा बच्चों की तरह,

वो मुझसे कट गई थी पतंगों की तरह।

----------------------------------------------------------------

मैं कोशिश में हूं.... लिखूं इक ऐसी भी कहानी...

जो बेवफा हो, कभी बर्बाद हो उसकी भी जिंदगानी।

----------------------------------------------------------------

उसकी शादी हो रही है इक अच्छे घराने में,

अब मुझे धोखा देने में ही उसकी भलाई है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !