wife ke liye shayari | वाइफ के लिए शायरी
इश्क़ की तुम ताज़ा तरीन तस्वीर हो,
मैं रंग चाय का तुम बिस्किट नमकीन हो..!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Wife ke liye kuch line in Hindi
बार बार जुल्फों को कानों से हटा रहे हैं वो
लाए हैं हम उनके लिए झुमके सबको बता रहे हैं वो___💕💕💕
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
उनको गुजरते देखा तो आँखें बंद कर ली हमने..
पायल की झंकार क्या उठी, आँखों ने बगावत कर दी......
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
वाइफ के लिए रोमांटिक शायरी in English
तेरी एक मोहब्बत भरी नजर की ख़ातिर,
बार बार हम ने संवारा है खुद को।।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
शाम की लाली रात का काजल
सुबह की तक़दीर हो तुम,
हो चलता फिरता ताजमहल
सांसे लेता कश्मीर हो तुम
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
वाइफ के लिए रोमांटिक शायरी Good Morning
दिल के दरवाजे पर एक चौकीदार बैठा है पगली,
जो तेरे आलावा किसी और को अंदर घुसने ही नहीं देता
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
किसी ने पूछा.. कभी इश्क़ हुआ था
हम मुस्कुरा के बोले आज भी है ।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
पत्नी की तारीफ के शब्द
🌸🍃🌸🍃🌸🍃🌸🍃🌸🍃🌸🍃🌸🍃🌸🍃
"दूरियों " का ग़म नहीं अगर "फ़ासले" दिल में न हो।
"नज़दीकियां" बेकार है अगर जगह दिल में ना हो।
🌸🍃🌸🍃🌸🍃🌸🍃🌸🍃🌸🍃🌸🍃🌸🍃
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
सारी दुनिया की मोहब्बत से किनारा करके,
मुर्शिद
हमने खुद को रखा है तुम्हारा करके,
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
पति पत्नी की रोमांटिक शायरी डाउनलोड
तुम मेरी गली से गुजरने का एक वक़्त तय कर लो पैर दुखते है मेरे
दरवाजे पर खड़े-खड़े ।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
लिखेंगे कभी तुम्हें भी इत्मीनान से ऐ ज़िंदगी,
फ़िलहाल हम मशरूफ हैं तेरे इम्तिहान में..!!♡
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
वाइफ के लिए रोमांटिक शायरी Image
अल्फ़ाज़ जो हमारे दिल से निकले
उन्हे तो तन्हा कर दिया आपने
और इंतजार कर रहे हो आप
कोई आए आपकी फिजा में
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
जो मोहब्बत पर खुब लिखते हैं ...
वो मोहब्बत करना छोड़ चुके होते हैं..!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
अपनी वाइफ के लिए शायरी Hindi
बदल गई है रंगत जमाने की जनाब
आजकल वही अनजान बनते हैं
जो सब कुछ जानते हो
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
दोस्त उसे बनाओ जो दिल से सच्चा हो
उसे नही जो दिखने में अच्छा हो
Princess of ❤️
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
अपनी वाइफ के लिए शायरी sms
ठुकरा के उसने मुझे कहा कि मुस्कुराओ;
मैं हंस दिया सवाल उसकी ख़ुशी का था;
मैंने खोया वो जो मेरा था ही नहीं;
उसने खोया वो जो सिर्फ उसी का था। ✍...
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
आकर्षण तब तक अपने चरम पर रहता है..जब तक बहेतर पर्याय नहीं मिलता ...
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
और प्रेम तब चरम पर जाता है ....जब हज़ारों बहेतर पर्याय होने के बावजूद भी दिल एक पर ही अडा रहता है..!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Motivational shayari for wife
दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास , उससे कभी बात भी होगी
ये प्यार है ही इतना प्यारा ,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
🍂🌱🍂🌱🍂🌱🍂🌱🍂🌱🍂🌱
मत ज़िकर कीजिये मेरी अदा के बारे में
मैं बहुत कुछ जानता हूँ वफ़ा के बारे में
सुना है वो भी मोहब्बत का शोक़ रखते हैं
जो जानते ही नहीं वफ़ा के बारे में!!
🍂🌱🍂🌱🍂🌱🍂🌱🍂🌱🍂🌱
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
अपनी वाइफ के लिए शायरी english
हिचकियां आ रही हैं,
तुम्हारे जहन में हूँ,
या अपने वहम में हूँ।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
न कर मेरी मोहब्बत पर शक पगली,
अगर सबूत देने पर आया 🌼🌼🌼
तो तू बदनाम हो जायेगी।🌺🌺🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Wife ke liye shayari hindi 2 line
कौन कहता है जादू का कोई वजूद नहीं.......!!!
मैंने तेरे छूने पे, मौसम बदलते देखा है!!!।।।।।।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Love Shayari for wife
हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता
दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता
चिराग की रौशनी से ढूँढा है आपको
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
फूल अच्छे हैं....तेरे आँगन के
मगर तेरे जैसा ....गुलाब पूरी कायनात में नहीं !
❤️❤️
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मैंने पूछा के वो, ख्वाबों में क्यूँ नहीं आए
बोले जज़बातों के दफ्तर में आज छुट्टी है|
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box