facebook photo par shayari | फेसबुक फोटो पर शायरी
संघर्ष के मार्ग पर जो वीर चलता हैं,
वो ही इस संसार को बदलता हैं,
जिसने अन्धकार, मुसीबत और ख़ुद से जंग जीती,
सूर्य बनकर वही निकलता हैं।
━━━━✧❂✧━━━━
वक्त को अपना वक्त बनाने में वक्त लगता है I
━━━━✧❂✧━━━━
फेसबुक शायरी लव
सही करने की हिम्मत उसी में आती है जो गलती करने से नहीं डरते है ॥
━━━━✧❂✧━━━━
जब रास्तों पर चलते चलते मंजिल का ख्याल न आये तो समझ लेना आप सही रास्तो पर हो॥
━━━━✧❂✧━━━━
फेसबुक डायलॉग शायरी
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज चाहिये।
━━━━✧❂✧━━━━
विश्वास किसी पर इतना करो कि वो तुम्हे छलते
समय खुद को दोषी समझे और
प्रेम किसी से इतना करो कि उसके मन में सदैव तुम्हे
खोने का डर बना रहे…!!
━━━━✧❂✧━━━━
पोस्ट करने वाली शायरी
कड़ी मेहनत आपको वहां पंहुचा देती है
जहाँ अच्छी क़िस्मत शायद आपको पंहुचा दे।
━━━━✧❂✧━━━━
ज़िन्दगी एक हसीन ख्वाब है
जिसमे जीने की चाहत होनी चाहिए
गम खुद ही खुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए !!
━━━━✧❂✧━━━━
दो लाइन हिन्दी शायरी फेसबुक
थोड़ा डुबूंगा, मगर मैं फिर तैर आऊंगा,
ऐ ज़िंदगी, तू देख, मैं फिर जीत जाऊंगा….
━━━━✧❂✧━━━━
अक्सर अकेलेपन से वहीं गुजरता है ...
जो ज़िंदगी में सही फैंसलों को चुनता है।
━━━━✧❂✧━━━━
फेसबुक शायरी 2022
जिंदगी जख्मों से भरी है वक्त को मरहम बनाना सिख लों, हारना तो है ही मौत के सामने पहले जिंदगी से जीना सिख लो।
━━━━✧❂✧━━━━
एक ऐसा लक्ष्य निर्धारित करें जो आपको
सुबह बिस्तर से उठने पर मजबूर कर दें….
━━━━✧❂✧━━━━
अपनी फोटो पर शायरी Attitude
अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए
..विश्वास रखिए, परिश्रम का फल सफलता ही है…!
━━━━✧❂✧━━━━
अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर;
ज़िंदगी के हर सफर में हमसफ़र नहीं मिला करते!
━━━━✧❂✧━━━━
Facebook photo par Shayari Attitude
जब मेहनत करने के बाद भी सपने पुरे नहीं होते तो रास्ते बदलीए
सिद्धांत नहीं क्योंकी, पेड़ भी हमेशा पत्ते बदलता है जड़ नहीं…
━━━━✧❂✧━━━━
कामयाबी सुबह के
जैसी होती है,
मांगने पर नही
जागने पर मिलती है।
━━━━✧❂✧━━━━
फेसबुक पर डालने वाली शायरी
जो मिला उसमें ही खुश रहता हूं..
मेरी ऊंगलिया मुझे सिखाती है,
दुनिया में एकसमान कोई नहीं।
━━━━✧❂✧━━━━
आपको अपनी तकदीर खुद ही लिखनी होगी , यह कोई चिट्ठी नहीं है जो दुसरो से लिखवा लो।
━━━━✧❂✧━━━━
"उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज, खुशियों के विशाल फलों से बेहतर और शक्तिशाली है ।"
━━━━✧❂✧━━━━
फेसबुक पर फोटो डालने वाली शायरी
"जो प्रेरित होना चाहते हैं वो.....
किसी भी चीज से हो सकते हैं ।"
━━━━✧❂✧━━━━
जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,
उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं.
“तुम नहीं कर सकते”
━━━━✧❂✧━━━━
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box