Alone Girl Sad Status | एलोन गर्ल सेड स्टेटस
❝हर कोई अपने मतलब की बात करता है,
नहीं सोचता कि दिल सामने वाले का भी दुखता है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝कुछ लोग ऐसे भी है मेरी जिंदगी में,
जो बस मेरे सामने ही मेरे हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
Sad Shayari for Girlfriend
❝हर पन्ना तेरी कविता से रंग दिया है,
मेरी डायरी से पूछ, इश्क किसे कहते हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝किसी मसीहा को बुलाओ, मेरा ईमान संभालनें,
फिर देख लिया आज उसने मौहब्बत की नज़र से।❜❜
----------------------------------------------------------------
Shayari Sad Girl dp
❝हमारा और उनका प्यार तो देखो यारो,
कलम से नशा हम करते हैं और मदहोश वो हों जाते हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝मेरे हर दर्द पर वाह वाह हो रही हैं,
अब दर्द भी मेरा तारिफ-ए-काबिल हो गया हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
Alone boy Status in Hindi
❝आंखो के नीचे ये काले निशान सबूत है,
कुछ राते खर्च की है मैने तुम्हारे लिये।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝तुम्हारा प्यार भी शामिल था इसमे,
मै सिर्फ जहर से मरने वाला कहॉं था।❜❜
----------------------------------------------------------------
Alone Status Hindi English
❝जिस उम्र में हमारे दाँत टूटे थे,
आज-कल के बच्चों के उस उम्र में दिल टूट जाते हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝ना जाने क्यों कोसते हैं लोग बदसूरती को,
बर्बाद करने वाले तो हसीन चेहरे होते हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
sad shayari😭 life girl english
❝क्या कसूर है मेरा ए जिंदगी मुझे बस इतना सा बता दे,
मिलती रहती है एक अनजानी सी सजा हर वक़्त।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝किसी की आँखों का ख्वाब बन रहे हैं,
शुक्र है खुदा हम भी नायाब बन रहे हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
Alone Attitude Status in Hindi
❝जरूरी तो नहीं जो खुशी दे ऊनसे प्यार हो,
अक्सर सच्ची मोहब्बत दिल तोड़ने वालो से ही होती है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝कभी तो परवाह किया करिये, इस दिल की,
आपकी इबादत के सिवा, ये कुछ नहीं करता।❜❜
----------------------------------------------------------------
Feeling Alone Status
❝तलब उठती है बार बार तुमसे बात करने की,
ना जाने देखते देखते कब तुम लत बन गये।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝तेरी जगह आज भी कोई नही ले सकता,
पता नही वजह तेरी खूबी है य मेरी कमी।❜❜
----------------------------------------------------------------
Alone Status in Hindi
❝रिश्ता ही नही रहा अब किसी के साथ मेरा,
मेरी रूह भी कहती है तुझे छोड़ के चली जाउंगी एक दिन।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝एहसास बदल जाते है बस और कुछ नहीं,
वरना मोहब्बत और नफ़रत एक ही दिल से होती है।❜❜
----------------------------------------------------------------
सैड शायरी गर्ल्स
❝न जाने इतना दर्द क्यों देती है ये मोहब्बत,
हँसता हुआ इंसान भी दुआओं में मौत मांगता।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝खास हैं वो लोग इस दुनिया में,
जो वक्त आने पर वक्त दिया करते है।❜❜
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box