Beinteha Mohabbat Shayari - बेइंतहा मोहब्बत शायरी इन हिंदी

0

Beinteha Mohabbat Shayari in Hindi - बेइंतहा मोहब्बत शायरी इन हिंदी

Beinteha Mohabbat Shayari - बेइंतहा मोहब्बत शायरी इन हिंदी

जब कोई ख्याल दिल से टकराता हैं

दिल ना चाह कर भी ख़ामोश रह जाता हैं😊

----------------------------------------------------------------

तुम जब मुझे यु नज़र भर के देखते हो ना 

तो तुम्हारी कसम हम बेमौत मर जाते है🙈

----------------------------------------------------------------

हम भी किया करतेे थे वकालत इश्क वालों के कभी.. 

नज़रे उनसे क्या मिली, खुद कटघरे में आ गए !!

----------------------------------------------------------------

सच्ची मोहब्बत शायरी

कोई "नज़र" भी उठाए उसपे तो दिल "धड़क" जाता है...!!
मैंने उसे "चाहा" है अपनी "आबरू" की तरह...!!

----------------------------------------------------------------

बेवजह ही हो जाता है प्यार,
वजह तो बिछड़ने की होती है...

----------------------------------------------------------------

पता नही होश में हूँ
    या बेहोश हूँ मै
पर बहुत सोच समझकर
      खामोश हूँ मै

----------------------------------------------------------------

तुम रूठो तो सही हम मनाने भी आएंगे
 हम रूठे भी तो बताओ किस के भरोसे...

----------------------------------------------------------------

प्यार रोमांटिक शायरी हिंदी

चांदी सोना एक तरफ, तेरा होना एक तरफ,,,
तेरी आँखे एक तरफ, जादू टोना एक तरफ...!!!

----------------------------------------------------------------

तूझे चाहकर कैसे किसी की चाह करूंगा,
तूझे भूलकर क्यूं खुद को तबाह करूंगा,
तू जिंदगी नहीं दिल्लगी भी है, 
फिर क्यूं किसी और को सोच के गुनाह करूंगा।

----------------------------------------------------------------

मैं दिखूँ...न दिखूँ... 
बस मुझे
अहसासों में महसूस करना...
मैं लिखूँ...न लिखूँ.... 
बस मुझे
शब्दों में ही पढ़ लेना…

----------------------------------------------------------------

हजारों अश्क़ मेरी आँखों की हिरासत में थे

बस कुछ याद आया और सबको जमानत मिल गई..

----------------------------------------------------------------

खूबसूरत मोहब्बत शायरी Hindi

पा लेने की बेचैनी और
खो देने का डर....
बस इतना ही है,
ज़िंदगी का सफर ....!

----------------------------------------------------------------

दूर रहकर भी तुम्हारी हर ख़बर रखतें हैं....!!
हम पास तुम्हें कुछ इस कदर रखते है....!!

----------------------------------------------------------------

वो लम्हा मेरी जिंदगी का बडा अनमोल होता है..

जब तेरी बातें, तेरी यादें, तेरा माहौल होता है

----------------------------------------------------------------

वो चंद लम्हे जो गुज़रे है तेरे साथ, 

ना जाने कितने बरस मेरे काम आएंगे..!!

----------------------------------------------------------------

हद से ज्यादा प्यार शायरी

इस शहर के अंदाज अज़ब देखे हैं यारों,

गूंगों से कहा जाता है बहरों को पुकारो..

----------------------------------------------------------------

सारी उमर पूजते रहे लोग,
अपने हाथ से बनाए हुए रब को 

हमने रब के हाथ से बने 
इंसान को चाहा तो गुनहगार हो गये..

----------------------------------------------------------------

एहसासों की नमी बेहद ज़रूरी है रिश्तों में,

रेत भी सुखी हो तो हाथों से फिसल जाती है.

----------------------------------------------------------------

ख़फ़ा जब भी रहो, वजह बता दिया करो

एक ख़ता को ढूंढने में, मैं कई ख़ता कर बैठता हूँ ...!!

----------------------------------------------------------------

पहली मोहब्बत की शायरी

नज़र ना आऊँ तो रुह में  उतार  लो मुझको..

मैं तुम में बँट जाऊँ, कुछ यूँ उधार लो मुझको....!!

----------------------------------------------------------------

एक क़तरा ही सही मुझे ऐसी नीयत दे दाता,

किसी को प्यासा जो देखू तो ख़ुद पानी हो जाऊ

----------------------------------------------------------------

सरे बाज़ार निकलूं तो आवारगी की तोहमत,

तन्हाई में बैठूं तो इल्जाम-ए-मोहब्बत..

----------------------------------------------------------------

दिल से चाहने वाली शायरी

"सोचता हूँ धोखे से जहर दे दूँ,

सभी ख्वाहिशों को दावत पर बुला कर..!!"

----------------------------------------------------------------

पता है हार जाऊँगा इश्क-ऐ शतरंज में... फिर भी..
हर चाल ऐसे चलता हूँ कि अपनी रानी से दूर ना रहूँ...🦋

----------------------------------------------------------------

कुछ यूं मिली नजर उनसे,
कि बाकी सब नजरअंदाज हो गए।।

إرسال تعليق

0تعليقات

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

إرسال تعليق (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !