best 2 line shayari | 2 लाइन शायरी
आधी रात को... आधे चांद से...
बातें करता मैं... आधी मोहब्बत की!!
════════════❥❥════════════
हिंदी शायरी दो लाइन Dosti
उनसे बचना कि इश्क़ में काफी माहिर है वो...
हम नहीं तो कोई और सही,
कोई और नहीं तो कोई भी सही!!
════════════❥❥════════════
चाहता हूं तुम्हारे हाथों को कसकर पकड़ बैठा लूं तुम्हें
अपनी हथेलियों में इन आसमानों को समेटना चाहता हूं..!!
════════════❥❥════════════
एक लाइन शायरी
अकड़ कर निकलते थे मोहल्ले से
दिल तो हारे हम उनकी बालकनी में..!
════════════❥❥════════════
यूं तो हर तरफ से बरसे थे हम पर..
मगर तेरे हाथ के पत्थर संभाल रखे हैं..!
════════════❥❥════════════
3 लाइन शायरी
नींद में कुछ तो सुनाई देता है हर रोज मुझे..
तकिए के नीचे भी शायद रखा है तेरा नाम..!
════════════❥❥════════════
2 लाइन प्रेरणादायक शायरी
मत भूल हमारी मोहब्बत बनाई थी तुमने अपने ही हाथों से..
सम्भाल नहीं पाए.. बिखरने दिया.. गुनहगार हो तुम
════════════❥❥════════════
बेहतरीन लाइन
ख्वाहिशों को हमने दीवार में चुनवा दिया ...
खामखा जिंदगी में अनारकली बन नाच रही थी!!
════════════❥❥════════════
लिखना मेरी मजार पर नाम की जगह ..
मरहूम जिंदगी की हसरत में मर गया..!
════════════❥❥════════════
2 लाइन शायरी फेसबुक
बहाना मौत का भी उसे वापस ना बुला पाएगा...
देखते रहोगे उसकी राह तुम कब्र से बार-बार उठ कर!!
════════════❥❥════════════
Line Shayari in Hindi
मैं करवट लूंगा और नींद तबाह हो जाएगी...
मुझे इस भ्रम में रहना है की..उस तरफ तू है!!
════════════❥❥════════════
खूबसूरत दो लाइन शायरी
जरा कोई उसको..आवाज देकर रोक ले. ...
मैं आवाज दूंगा तो वो कदम तेज कर लेगा!!
════════════❥❥════════════
आदमी को डाल मुश्किल मे, कही जो सो गया..
वो कुछ चाहे हो न हो....वह बेशक़ खुदा नहीं...!!!!
════════════❥❥════════════
दो लाइन शायरी लव
जहन में गूंजते हुए अपने शोर की कसम ...
हम अपने ही लबों की खामोशी से मरेंगे...!!
════════════❥❥════════════
Two Line Shayari in Hindi
नजारे महफिल में हम बस इतने देख रहे हैं....
हम देख रहे हैं, आखिर तुमको कितने देख रहे है!!
════════════❥❥════════════
दो लाइन हिन्दी शायरी Instagram
तुमने देखा है कभी चांद से पानी गिरते हुए ..
मैंने देखा है, ये मंजर, तुम्हें चेहरा धोते हुए..!!
════════════❥❥════════════
वो कह कर गया था यहीं पर मिलना मुझसे...
वो अपना घर छोड़ आई उस जगह के वास्ते...!
════════════❥❥════════════
हिंदी शायरी दो लाइन 2022
तेरे हाथों के सँवारे हुए बालों का..
देखो मैंने क्या हाल बना रखा है!!
════════════❥❥════════════
Do Line Shayari in Hindi
रात करवटों में कटे, नींद में या घर की चौखट पर,
बेचैन आंखों से हर सुबह सूरज जगाने निकला हूं।
════════════❥❥════════════
हिंदी शायरी दो लाइन Sad
अश्कों आहों से बुनी कहानी सुना रहा हूं मैं,
मोहब्बत की मारी ये जवानी लुटा रहा हूं मैं।
════════════❥❥════════════
उम्मीदों पर मेरी शीशा भी हैरत मान बैठा,
करना था दीदार तेरा खुद को देखते देखते।।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box