best love shayari | लव शायरी हिंदी में

0

best love shayari in hindi | लव शायरी हिंदी में

best love shayari in hindi | लव शायरी हिंदी में

मुझे अब खो के कहता है मुझे तुम याद आते हो..!!

किसी का हो के कहता है मुझे तुम याद आते हो....!!!!

----------------------------------------------------------------

😳तडफाने वाला क्या जाने इंतजार क्या होता है

वक़्त गुजारने वाला क्या जाने प्यार क्या होता है ❤️

----------------------------------------------------------------

हमे आता ही नहीं ज़ख्मों की नुमाइश करना

खुद ही रोते है तड़पते है और सो जाते है

----------------------------------------------------------------

Kiss लव स्टोरी Romantic शायरी

आज तुम्हारे लबों की नियत कर 
                  के ,
एक खूबसूरत गुलाब को चूमा
         हमने..!!
----------------------------------------------------------------

पसारुं हाथ क्यूँ आगे किसी के 

तरीके औऱ भी हैं खुदकुशी के..!!

----------------------------------------------------------------

love shayari, sad

वैसे इश्क बेरोजगारों का काम है...,

लेकिन टिकता रोजगार वालो के पास है...!!!
😂😂😂😂😜😂

----------------------------------------------------------------

मानो याद आ गया हो उसे है नाराज़गी मुझसे

वो कहकर! "मैं नाराज़ हूँ" फिर रूठा है मुझसे

----------------------------------------------------------------

टॉप लव शायरी

घंटों ख़ामोश रहना पड़ता है ! 

आप के साथ बोलने के लिए !!

----------------------------------------------------------------

हम अनमोल तो नहीं......

पर बारिश के इन "कतरों " की तरह खास जरूर हैं...
जो हाथ से गिर जायें तो फिर मिला नही करते..!!

----------------------------------------------------------------

खतरनाक लव स्टोरी शायरी

मुझे शिकवा नहीं कुछ बेवफ़ाई का तेरी हरगिज़,
 
गिला तो तब हो अगर तूने किसी से निभाई हो।

----------------------------------------------------------------

दिल मुझ को गिनाता है मोहब्बत के फ़वा'इद,

और ज़हन यह कहता है कि नुक़सान बहुत है

----------------------------------------------------------------

शायरी लव रोमांटिक

हम से रुख मोड़ कर तेरे सजदे बेकार हैं

लफ़्ज़ "हुक़ूक़-उल-'इबाद" सुना है कभी तुमने

----------------------------------------------------------------

कोई चिंगारी ना धुआँ बाक़ी है।

राख हूँ राख मुझको होना था।

----------------------------------------------------------------

तुम्हारी यादें काबिज हैं,अब मेरे जेहन पर,

उनकी ख्वाहिश है,आज रतजगा करूँ मैं,

----------------------------------------------------------------

सब कुछ मिला है हमको फिर भी सबर नहीं है

बरसों की सोचते है पल की ख़बर नहीं है

----------------------------------------------------------------

शायरी लव रोमांटिक 2022

फासला रख,तुझे गले लगाने में भी मसला ही मसला है ..

तेरी खुशबू मेरे कपड़ो में होती है और मैं पकड़ी जाती हूँ !!

----------------------------------------------------------------

सुनो..कुछ कहें आपसे,

बेपनाह याद आ रहे हो..

----------------------------------------------------------------

गजब लव शायरी

हम इश्क नहीं लिखते अदा लिखते है, 
जब देखते है तुम्हे तो दुआ लिखते है...

अगर देख ले तुझे मेरी आँखो से कोई
जान जायेंगे हम किसे खुदा लिखते है...❤️

----------------------------------------------------------------

जब रोते हुए कहा उसने.... मेरा ऐतबार करो,

फनकार भी कह उठा वाह उस्ताद, वाह उस्ताद...!!!

----------------------------------------------------------------

आओ आँखें मिला के देखते हैं... 

कौन कितना उदास रहता हैं...

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !