BF ke Liye Kuch special Lines | बीएफ के लिए कुछ स्पेशल लाइन्स
❤️ख़्वाबों में जीने की जब आदत पड़ जाती है,
हक़ीक़त की दुनिया तब बे-रंग नज़र आती है,
कोई इंतज़ार करता है मोहब्बत का,
तो किसी की मोहब्बत इंतज़ार बन जाती है।❤️❤️✍
════════════❥❥════════════
नक़ाब में कहा छुप पायेगा., शबाब-ए-हुस्न,
निगाह-ए-इश्क तो, पत्थर भी चीर देती है ।
════════════❥❥════════════
Romantic lines for gf in Hindi
कैसे तुम भूल गए हो मुझे आसानी से,
इश्क़ में कुछ भी तो आसान नहीं होता है🙂
════════════❥❥════════════
तुझे चंद शायरी में कैसे मै बयां कर दूं
मेरे जन्मों का ख़्वाब और वर्षों का इंतजार है तू।
════════════❥❥════════════
इश्क़ है या कुछ और ये पता नहीं,
पर जो तुमसे है किसी और से नहीं !
════════════❥❥════════════
मुझे तेरा साथ ज़िन्दगी भर नहीं चाहिये,
बल्कि जब तक तू साथ है तबतक ज़िन्दगी चाहिए !
════════════❥❥════════════
फीलिंग लव कोट्स
Suno
बड़े जिद्दी थे आंसू मेरे आंखो से बह गए
मोहब्बत के एहसास को बहा कर ले गए
════════════❥❥════════════
लाख रहे दूरियां तो क्या हुआ
याद नजरों से नहीं दिल से किया जाता है
════════════❥❥════════════
हमसे मत पूछो जिंदगी के बारे मे..
अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे मे...
════════════❥❥════════════
Sad लव कोट्स इन हिंदी
कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो चुपके से दीदार कर बैठा।
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर इश्क में जुबान इजहार कर बैठा।।
════════════❥❥════════════
जिसकी फितरत थी बगावत करना
तूने उस दिल पे हुकूमत की हैं ये हीर
════════════❥❥════════════
माना कि तुम्हारी आँखें झील हैं ये हीर
तो क्या करें डूब जाएं काम धंधा छोड़ दें
════════════❥❥════════════
ये ठोकर खाया हुआ दिल है जनाब,
भीड़ से ज़्यादा इसे तन्हाई अच्छी लगती है..!!
════════════❥❥════════════
Love lines
ज़िंदगी से शिकवा नहीं कि,
उसने गम का आदी बना दिया..
गिला तो उनसे हैं जिन्होंने,
रोशनी की उम्मीद दिखा के
दिया ही बुझा दिया.....
════════════❥❥════════════
Suno
चुरा कर दिल मेरा कहती है वो बड़ी शान से
अब किसको दोगे दिल दिल हमने रखा है संभाल के
════════════❥❥════════════
2 Line Romantic Shayari in Hindi
उससे कह दो कि मेरी सज़ा कुछ कम कर दे,
हम पेशे से मुज़रिम नहीं हैं बस गलती से इश्क हुआ था ।
════════════❥❥════════════
तुमने देखी नही हमारी फूल जैसी वफ़ा ये पागल
हम जिस पे ख़िलते है उसी पर मुरझा भी जाते है...
════════════❥❥════════════
Romantic Shayari for bf in Hindi
आंखों के दर्दों को देखकर __समझ लो यारो,,,,
हम भी किसी माशूका के __प्रेमी रहे है..!!💔💔💔
════════════❥❥════════════
❝जब ख़ामोश आँखों से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
पता नहीं कब दिन और कब रात होती है।❜❜❤️❤️
════════════❥❥════════════
2 Line Love Shayari for him
मुझे पहले लगता था, जाति मसला है,,,
मैं फिर समझ गया इश्क़ कायनाती मसला है....
════════════❥❥════════════
Suno
तुम बेवफाई करो हम फिर भीवफा करेंगे
दाग दो खंजर चाहे सीने मैं हम उफ्फ तक ना करेंगे
════════════❥❥════════════
BF ke Liye Kuch special Lines
याद ना दिलाओ वो पल इश्क़ का
बड़ी लम्बी कहानी है,
मैं किसी और से क्या कहूं
जब उनकी ही मेहरबानी हैं...!!
════════════❥❥════════════
सौदा कुछ ऐसा किया है तेरे ख़्वाबों ने मेरी नींदों से
अब या तो दोनों आते हैं या फिर कोई नहीं आता है
════════════❥❥════════════
Hindi Shayari Love
दिल में बसे हो जरा ख्याल रखना
अगर वक़्त मिलजाए तो याद करना
हमें तो आदत है तुम्हें याद करने की
तुम्हें बुरा लगे तो माफ़ करना🥰🙏
════════════❥❥════════════
मेरी मोहब्बत का सफ़र तो बस
तेरी ही दहलीज़ तक ये हीर
════════════❥❥════════════
Love Line in Hindi
तेरे इश्क़ में तो हम हमसफ़र बन जाएँगें
तुम दिल हो बस हम तेरी नज़र बन जाएँगें
════════════❥❥════════════
तेरे नाम के धागे भी खोल दिए हैं हमने...!!
बन्धनो में इश्क़ अच्छा नहीं लगता हमें..!!
════════════❥❥════════════
Gf bf Shayari in Hindi
तेरे अहसास की खुशबू रग रग में समाई है,
अब तू ही बता क्या इसकी भी कोई दवाई है।
════════════❥❥════════════
हर कोई मेरा हो जाए ऐसी मेरी तक़दीर नही
मैं वो शीशा हूँ जिसमे कोई तस्वीर नही
दर्द से रिश्ता है मेरा खुशियाँ मुझे नसीब नही
मुझे भी कोई याद करे क्या मैं इतनी भी खुशनसीब नही
════════════❥❥════════════
True Love Quotes in Hindi
तेरे ख्याल में ही बीत रहा है हर लम्हा मेरा
क्योंकि...
इश्क़ भी तुझसे है और ख्याल भी तेरा है !!
❤️❤️❤️❤️
════════════❥❥════════════
कभी तो खत्म होगी ये उदासियां ये तन्हाईयां
एक दिन तो अच्छा होगा चार दिन की जिंदगी में
════════════❥❥════════════
Bf Hindi Shayari image
शौक से तोङो दिल मेरा मुझे क्या परवाह
तुम्ही रहते हो इसमे अपना ही घर उजाङोगे 💔
════════════❥❥════════════
वो मोहब्बत भी तुम्हारी थी नफरत भी तुम्हारी थी,
हम अपनी वफ़ा का इंसाफ किससे माँगते..
वो शहर भी तुम्हारा था वो अदालत भी तुम्हारी थी.
════════════❥❥════════════
हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी for Husband
❤️ख़्वाबों में जीने की जब आदत पड़ जाती है,
हक़ीक़त की दुनिया तब बे-रंग नज़र आती है,
कोई इंतज़ार करता है मोहब्बत का,
तो किसी की मोहब्बत इंतज़ार बन जाती है।❤️
❤️✍
════════════❥❥════════════
💙 मामला सारा इश्क़ का है साहिब वरना,
किसी की इतनी औकात नहीं हमे बर्बाद कर सके💙
════════════❥❥════════════
Romantic Shayari for bf in Hindi
इश्क हुआ है हमसे तो हमसे मुलाकात कीजिए ।।।
आप वफा की उम्मीद रखते है पहले खुद तो वफा कीजिए
════════════❥❥════════════
तेरे होने पर खुद को तन्हा समझू,
मैं बेवफा हूं या तुझको बेवफा समझू,
जख्म भी देते हो मरहम भी लगाते हो,
ये तेरी आदत है या इसे तेरी अदा समझू..!!
✍✍✍
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box