facebook status shayari hindi | फैसबुक स्टेटस शायरी हिंदी
❝करीब आओ ज़रा के तुम्हारे बिन जीना है मुश्किल,
दिल को तुमसे नही तुम्हारी हर अदा से मोहब्बत है।❜❜
════════════❥❥════════════
❝मिट्टी का तन है, क्या दिन रात सजाना
मिट्टी ही मंजिल, तन पर क्या इतराना।❜❜
════════════❥❥════════════
फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी 2022
❝काश आपकी सूरत इतनी प्यारी ना होती,
काश आपसे मुलाक़ात हमारी ना होती,
सपनो में ही देख लेते हम आपको,
तो आज मिलने की इतनी बेकरारी ना होती।❜❜
════════════❥❥════════════
❝मोहब्बत की महफ़िलों में खुदगर्ज़ी नहीं चलती,
कम्बख़त मेरे ही दिल पे मेरी मरज़ी नहीं चलती।❜❜
════════════❥❥════════════
❝तेरा नाम था आज किसी अजनबी की जुबान पे,
बात तो जरा सी थी,पर दिल ने बुरा मान लिया।❜❜
════════════❥❥════════════
❝रहने दो मुझको यूँ उलझा हुआ सा अपने सब दोस्तों में,
सुना है सुलझ जाने से धागे अलग अलग हो जाते हैं।❜❜
════════════❥❥════════════
फेसबुक स्टेटस शायरी
❝कसूर तो था इन निगाहों का,
जो चुपके से उनका दीदार कर बैठी,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा जुबान इज़हार कर बैठी।❜❜
════════════❥❥════════════
❝खाली पलके झुका देने से नींद नही आती है जनाब,
सोते वो लोग है जिनके पास किसी की यादें नहीं होती।❜❜
════════════❥❥════════════
❝दूरियों " का ग़म नहीं अगर "फ़ासले" दिल में न हो,
नज़दीकियां" बेकार है अगर जगह दिल में ना हो।❜❜
════════════❥❥════════════
❝इश्क करना है किसीसे तो बेहद कीजिए,
हदें और सरहदें तो ज़मीन की होती है दिलों की नहीं।❜❜
════════════❥❥════════════
फेसबुक पोस्ट शायरी Attitude
❝यह मोह पास से, स्वयं को पहले मुक्त करना पड़ता है
पहले प्रेम पर, विश्वास था अब सिद्ध करना पड़ता है❜❜
════════════❥❥════════════
❝बेशक थोड़ा इंतज़ार मिला हमको
पर दुनियां का सबसे हसीं यार मिला हमको...
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की
आपकी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको...!❜❜
════════════❥❥════════════
❝रेत को हवा का सहारा चाहिए।
कश्ती को दरिया का किनारा चाहिए।
मुझे ना मंजिल चाहिए ना मकांं चाहिए ।
ऐ दोस्त मुझे तो बस साथ तुम्हारा चाहिए।❜❜
════════════❥❥════════════
❝जो हैरान है मेरे सब्र पर उनसे कह दो,
जो आंसू जमीन पर नहीं गिरते दिल चीर जाते है!!❜❜
════════════❥❥════════════
फेसबुक स्टेटस हिंदी 2021 Attitude
❝मोहबत को जो निभाते हैं उनको मेरा सलाम है,
और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं
उनको हमारा ये पैगाम हैं,
वादा-ए-वफ़ा करो तो फिर खुद को फ़ना करो,
वरना खुदा के लिए किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो❜❜
════════════❥❥════════════
❝अभी से क्यों छलक आये तुम्हारी आँख में आँसू,
अभी छेड़ी कहाँ है दास्तान-ए-ज़िंदगी मैंने।❜❜
════════════❥❥════════════
❝देते रहिए दिल को, इश्क़ की बौछारें...
ताज़गी बनी रहती है ता-उम्र ज़िंदगी में❜❜
════════════❥❥════════════
❝क़फ़न में लिपट कर, बोल पड़े हम
आप मेरी खामोशी, नही सुन पाते
ये कान किसी के, चाहे जैसे भी हों
टूटे दिल की,आवाज़ नही सुन पाते❜❜
════════════❥❥════════════
दो लाइन हिन्दी शायरी फेसबुक
❝मेरी ज़िन्दगी में खुशियाँ तेरे बहाने से हैं ..
आधी तुझे सताने से हैं, आधी तुझे मनाने से हैं❜❜
════════════❥❥════════════
❝तुम जो थाम लेते हो हाथ मेरा ख्वाब में आके,
कुछ इसलिए भी नींद के शौकीन हैं हम।❜❜
════════════❥❥════════════
❝बात करके तुझसे दिल नहीं बहलाता मैं
तेरी इक मुस्कान के लिए मीलों दूर खींचा चला जाता हूं मैं❜❜
════════════❥❥════════════
❝सुनो ! या तो मिल जाओ, या बिछड जाओ,
यू साँसो मे रह कर बेबस ना करो❜❜
════════════❥❥════════════
फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी
❝शब्द जब कम पड़ जाते है
एहसास तब काम आते है❜❜
════════════❥❥════════════
❝💕साँसे है, धड़कने भी है बस दिल तुम्हे दे बैठi हूँ
अजीब से दोराहे पर हूँ जिन्दा हूँ, पर तुम पर मर बैठा हूँ❜❜
════════════❥❥════════════
❝बाहें जब तरसती हैं तुम्हे सीने से लगाने को
मैं तुम्हें तकिया समझकर के अक्सर गले लगाता हूँ ❜❜
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box