Girl sad status - ShareChat | गर्ल सेड स्टेटस शेयरचैट
किसी की यादों से अगर , ज़िन्दगी गुज़र जाती...
तो कभी कोई किसी से , मिलने की फरियाद ना करता...
----------------------------------------------------------------
🌹मत पूछो की उसके प्यार करने का अन्दाज कैसा था...
उसने इतनी सिद्दत से सीने लगाया की सांस भी रुक गयी और जान भी ना गई....
----------------------------------------------------------------
अब मेरा कोई अपना नहीं है,
चलो अच्छा है, कोई खतरा नहीं है...!!
----------------------------------------------------------------
Emotional girl status - ShareChat
जो आनंद अपनी छोटी पहचान बनाने मे है,
वो किसी बड़े की परछाई बनने मे नही है
----------------------------------------------------------------
मैं मुसीबत में अकेला हूँ... तो यार हैरत कैसी...??
हर कोई डूबती हुई क़श्ती से उतर ही जाता है...!!
----------------------------------------------------------------
हमारे दिल से निकलने का रास्ता भी ना ढूंढ़ सके.....
जो कहते थे तुम्हारी रग-रग से वाकिफ है हम..💔💔💔
----------------------------------------------------------------
मनाने की कोशिश तो बहुत की हमनें
पर जब वो हमारे लफ़्ज ना समझ सके
तो हमारी खामोशियों को क्या समझेंगे।
----------------------------------------------------------------
सैड शेयरचैट
नफ़रत हो जाएगी तुझे ख़ुद से....
अगर मैं तुझसे तेरे ही अंदाज में बात करूं.....!!
----------------------------------------------------------------
खूबियाँ बहुत हैं मुझमें,
और ऐब तो बेशुमार हैं......
अब ढूँढ़ने वाले तू सोच कि,
तू किसका हकदार हैं....
----------------------------------------------------------------
सुनो अब लौट कर मत आना,
ये तन्हाई अब हमें तुमसे भी प्यारी लगती हैं।
----------------------------------------------------------------
सच्ची मोहब्बत में बिछड़ने के बाद
.
.
एक वो है जो रोज़ मेरी लंबी उमर
और सलामती की दुआ मांगता है,
एक मै हूं जो उससे बिछड़कर
रोज़ मौत का इंतजार करता हूं
----------------------------------------------------------------
ShareChat status
इश्क की नासमझी में.....
हम अपना सबकुछ गँवा बैठे,
उन्हें खिलौने की जरूरत थी.....
और हम अपना दिल थमा बैठे।
----------------------------------------------------------------
चुपचाप गुज़ार देगें तेरे बिना भी ये ज़िन्दगी
लोगो को सिखा देगें मोहब्बत ऐसे भी होती है
----------------------------------------------------------------
वो मेरे हाथो की लकीरे देखकर
अक्सर मायूस हो जाती है,
शायद,
उसे भी एहसास हो गया है की
वो मेरी क़िस्मत मे नही है.
----------------------------------------------------------------
भरोसा भी इंसान की बिखेर देता है
टूट जाए तो हर ख्वाब समेट देता है।
----------------------------------------------------------------
Sad girl instagram status - ShareChat
तू मुझमें पहले भी था,तू मुझमें अब भी है....
पहले मेरे लफ़्ज़ों में था, अब मेरी खामोशियों में है...
----------------------------------------------------------------
इशक मे उम्र का कया वास्ता जनाब
अच्छी शराब अक्सर पुरानी होती है.....
----------------------------------------------------------------
पता है ग़लत हो, फिर भी अड़े हो,
तुम दिल दुखाने के, माहिर बड़े हो.
----------------------------------------------------------------
भरोसा भी इंसान की बिखेर देता है
टूट जाए तो हर ख्वाब समेट देता है।
----------------------------------------------------------------
ShareChat very sad love status
बे-घर हो गए हम
अपना मकान होते हुए भी
उनकी बाहों पर अब
किसी गैर का क़ब्ज़ा हैं____!!
----------------------------------------------------------------
मुझे भी सीखा दो ये भूल जाने का हुनर.
नहीं रोया जाता रातो को उठ उठ कर।।
----------------------------------------------------------------
Girl sad feeling status - ShareChat
न जख्म भरे,...........न शराब सहारा हुई...
न वो वापस लौटी न मोहब्बत दोबारा हुई !---
ना मोहब्बतें सँभाली गई ना नफ़रतें पाली गई..
है बड़ा अफ़सोस उस जिंदगी का जो तेरे पीछे ख़ाली गई..
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box