good evening shayari | गुड इवनिंग शायरी
दरिया जज्बातों का दिल में उमड़ता तो बहुत है
पर भावनाओं में आजकल बहता कौन है।।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Evening shayari in english
शाम का ये रंगीन शमा है, ठंडी हवा चलने लगी है ,
सूरज भी अब ढ़लने लगा है, पर तू न जाने कहा सोया है..!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
नन्हे दिल में अरमान कोई रखना, दुनिया की भीड़ में पहचान कोई रखना ,
अच्छे नहीं लगते जब रहते हो उदास,
अपने प्यारे होंठों पे हमेशा मुस्कान कोई रखना..!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Evening Shayari 2 Line
मुझे ना जीने की ख़ुशी है अब, अब ना ही मरने का है ग़म,
उनसे मिलने की दुआ भी नहीं करते हम, क्योंकि अब हर शाम है उनकी यादो के संग..!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
होंठों पर मुस्कान नज़रों में ख़ुशी, दुख का नामो-निशान न हो,
आपकी हर शाम हो इतनी हंसी, जिसके ढ़लने की शाम न हो..!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
गुड इवनिंग SMS
आँधी में भी दीये जला करते हैं, कांटो में ही गुलाब खिला करते हैं,
खुश नसीब होती है वो शाम, जिसमें आप जैसे लोग मिला करते हैं।।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाए आप जैसा,
उसे जिन्दगी से शिकायत क्या होगी..!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Good Evening Shayari Love
रिश्तों का नाम हो ये ज़रूरी नहीं
कुछ बेनाम रिश्ते रुकी हुई ज़िन्दगी की साँसे दे जाते हैं।
रिश्ते और पौधें,दोनों एक जैसे होते हैं।
लगाकर भूल जाओ,तो दोनों सुख जाते हैं।।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
ठहर कर कभी, सूरज देखता ही नहीं
तभी रोज शाम संवरती है, उसके लिए।।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
जहाँ हम कहते हैं कि हार चाहिए।
क्योंकि हम भगवान से जीत नहीं सकते।।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं
वरना मूलाकात तो रोज हजारों से होती है।।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Good Evening Shayari in Hindi
ज़िन्दगी में 2 चीज़ें ख़ास है, एक वक़्त और दूसरा प्यार ,
वक़्त किसी का होता नहीं और प्यार हर किसी से नहीं होता..!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी ,
लेकिन खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी..!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
पूछ लो बेशक परिन्दों की हसीं चेहकार से ,
तुम शफ़क़ की झील हो और शाम का मंज़र हूँ मैं..!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
जिन्दगी की हर सुबह, कुछ शर्ते लेकर आती हैं ,
और जिन्दगी की हर शाम, कुछ तजुर्बे देकर जाती हैं..!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Good Evening Shayari Dosti
एक शाम आती है याद तुम्हारी लेकर,
एक शाम जाती है याद तुम्हारी देकर,
पर मुझे तो उस शाम का इंतेज़ार है,
जो आए तुम्हे अपने साथ लेकर..!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
जिन्दगी मिली है जीने के लिए,
उसको हंस के जियो,क्योकि आपको,
खुश देखकर हम भी तो खुश होते हैं।।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
चाहे कितनी हो दूरियां बस इतना समझ लो,
सिर्फ पास रहने से ही कोई ख़ास नहीं होता।।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
थमती नहीं ज़िन्दगी कभी किसी के बिना
लेकिन ये गुज़रती भी नहीं अपनों के बिना।।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
साहस, उल्लास और प्यार से नयें दिन नई शाम की शुरुआत कीजिये,
और अपने ज़िन्दगी की हर शाम को सफल बना लीजिये।।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
गुड इवनिंग स्टेटस
चाँद सा चेहरा देखने की इज़ाज़त दे दो,
मुझे ये शाम सजाने की इज़ाज़त दे दो;
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मुझे कैद कर लो अपने इश्क़ में या फिर, मुझे इश्क़ करने की इज़ाज़त दे दो..!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
करोगे याद एक दिन इस प्यार के जमाने को, चले जायेंगे जब हम कभी ना वापस आने को ,
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
करेगा महफिल में जब जिक्र हमारा कोई,
तो तुम भी तनहाई ढूढोगे आंसू बहाने को..!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
गुड इवनिंग शायरी फोटो
महत्व इंसान का नही,
बल्की उसके अच्छे
स्वभाव का होता है।।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
एक पल के लिए,जब दिल में हो आप हर पल के लिए।।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
जीवन मे हर जगह हम जीत चाहते हैं
सिर्फ फुलयालकी दुकान ऐसी है।।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
ढलती हुई शाम या संध्या जैसी हसीन हो तुम
लेकिन शाम की ही तरह हमसे बहुत दुर हो तुम।।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
शाम का दिया कोई बुझा दे आज,
अँधरे से मन भर कर करनी है बातें आज।।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box