hard sad shayari | हार्ड सेड शायरी

0

hard sad shayari | हार्ड सेड शायरी 

hard sad shayari | हार्ड सेड शायरी

मिल जाता है सुकून तस्सवूर में साथ देखकर

कुछ शख्स हमारी जिंदगी में ऐसे भी होते हैं
════════════❥❥════════════
अजब सा खुमार है तुम्हारे साथ में !!

खोए खोए से रहते हैं हम तेरी याद में!!
════════════❥❥════════════
जहां भी देखूं दिल में तेरे ही अकस है

फिर भी इस दिल में तेरा ही रक्स है
════════════❥❥════════════
जैसे टूटा हुआ आईना कभी जुड़ नहीं सकता

जैसे कमान से निकला हुआ तीर कभी वापस आ नहीं सकता

जैसे गुजरा हुआ वक्त कभी लौट नहीं सकता 

वैसे ही डाली से तुटे कुछ हुए फूल पेड़ से 
जुड़ नहीं सकते!!
════════════❥❥════════════
आया जब तूफान तब हमारी कश्ती समंदर के बीच में थी

न किनारे तक आने की उम्मीद न डूबने की ख्वाहिश!!
════════════❥❥════════════
तुम्हें आदत तो नहीं है हाल ए दिल बयां करने की

लेकिन हम खुद के दिल को तेरा हाल पूछ लेते हैं

अपने मिज़ाज को देखकर तेरे अंदाज को समझ कर हम तेरा हाल समझ लेते हैं
════════════❥❥════════════
अगर महोब्बत है परिंदे से तो उसे पिंजरे से आज़ाद कर के देख

अगर वो लौट कर आया तो वो तुम्हारा था वरना समझना तुम्हारा कभी था ही नहीं
════════════❥❥════════════
कितना आसान है ना खुद के दिल को तोड  देना 

एक तेरा खामोश हो जाना और मेरा तिल तिल मिट जाना
════════════❥❥════════════
जितना भी करो उतना कम ही लगता है

कैसी जिंदगी है जहां ग़म ही दिखता है
════════════❥❥════════════
आपकी हर उदासी को मुस्कुराहट में तब्दील करना जानते हैं

हम आपको आपसे भी ज्यादा महोब्बत करना जानते हैं
════════════❥❥════════════
हमें अच्छा तो नहीं लगता आपको इंतजार करवाना

लेकिन वक्त गवाही ना दे तो दिल कया करे!!
════════════❥❥════════════
हम जिंदगी के मारे है हम मौत से नहीं डरते

जिंदगी ने हमें उलझाया है हम मौत से ही है सुलझते

हर ग़म जिंदगी ने दिया है अब मौत तेरी आगोश में ही आना है 😇😇
════════════❥❥════════════
वक्त और हालात के मारे है हम किसी से शिकायत करें भी तो किस से

हमें तो पानी ने जलाया है आग से शिकायत करें भी तो कैसे

हम तो जीते जी मर चुके हैं मौत से इन्कार करे भी तो कैसे!!
════════════❥❥════════════
जा ले ले तु इंतेहा मेरी तेरा सब्र जहां तक है

हालात के साथ समझोता करने का हौसला आख़री सांस तक है!!
════════════❥❥════════════
आदत सी हो चुकी है घूंट घूंट कर जीने की

छोड दी ख्वाहिश अब खुले आसमां में उड़ने की
════════════❥❥════════════
उम्मीद ना कर ए दिल लोगों के लहजे बदलने की

बस तु वो किए जा जो तेरी लकीरों में लिखा है
════════════❥❥════════════
भला बूरा बोलना तो इंसान ने चुना है 

जो तुने किया वो तो रबने भी देखा है
════════════❥❥════════════
जो भी मिला हमें बड़ी शिद्दत से कुबूल किया

न उफ्फ किया ना आह निकाली मुस्कराते चेहरे से हमने हर बात संभाली
════════════❥❥════════════
लोगों ने हमे प्यार तो बहुत किया ,

लेकिन हमारे अस्तित्व को या व्यक्तित्व को नहीं

प्यार किया तो महज मेरी एक छबी को!!
════════════❥❥════════════
किसी ने अच्छा तो किसी ने बूरा जाना मुझे

जिसकी जितनी जरूरत थी उतना ही पहचाना मुझे!!
════════════❥❥════════════
तुझसे एक नायाब मुलाकात की ख्वाहिश है

यूं तो महसूस करने को मेरे दिल के एहसास ही बहुत है!!
════════════❥❥════════════
आंखें थोड़ी सी नम ,आवाज में खालीपन

बारिश का मौसम इघर भी है उधर भी!!
════════════❥❥════════════
जिंदगी में कितने भी गम मिल जाए फिर भी कोई गम नहीं

तेरा प्यारा सा जो साथ मिला है वो किसी जन्नत से कम नहीं
════════════❥❥════════════
hard sad shayari | हार्ड सेड शायरी

❝मोहब्बत ही होती है शायद सबसे बड़ी गुनाह,

इसलिए अकसर मिलती है जुदाई की सजा।❜❜

════════════❥❥════════════

कितना महफूज़ था गुलाब काँटों की गोद में,

लोगों की मोहब्बत में पत्ता-पत्ता बिखर गया।🥀

════════════❥❥════════════

न्यू सैड शायरी

उदास नज़रो में ख़्वाब मिलेंगे,

कभी काटे तो कभी गुलाब मिलेंगे,

मेरे दिल की किताब को मेरी नज़रो से पढ़ कर तो देखो,

कही आपकी यादे तो कही आप मिलेंगे।

════════════❥❥════════════

वो दौर भी आया सफ़र में,🥀🥀

जब मुझे अपनी ही 🥀🥀

पसंद से नफरत हुई।।🥀🥀

════════════❥❥════════════

फिक्र है कुदरत को मेरी तन्हाई की,

जागते रहते हैं रात भर सितारे मेरे लिए.🥺

════════════❥❥════════════

लव सैड शायरी

तुम अगर कुछ देर रूकते तो तुम्हें मालूम होता

किस तरह बिखरे पलों में मैं बहाने चुन रहा था।

════════════❥❥════════════

जाने कैसी नज़र लगी ज़माने की,

अब वजह मिलती नहीं मुस्कुराने की।

════════════❥❥════════════

❝बस पत्थर बनकर ही रह जाता ताजमहल,

​अगर इश्क इसे अपनी पहचान न देता।❜❜

════════════❥❥════════════

कब तक रखे हम किसी को अपने ख्यालों में,

अब किसी के ख़यालो में आने को जी चाहता है.🥀

════════════❥❥════════════

sad shayari😭 life boy

बस वही पर खत्म हो जाती है बर्दाश्त की सरहद...

जब  दिल दुखाने में पार कर जाता कोई अपनी हद....

════════════❥❥════════════

मैंने जो कुछ भी सोचा हुआ है,

मैं वो वक्त आने पे कर जाऊंगा,

तुम मुझे ज़हर लगते हो,

मैं एक दिन तुम्हे पीकर मर जाऊंगा।

════════════❥❥════════════

न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम,

जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम।

════════════❥❥════════════

कौन करता है यहा प्यार निभाने के लिए

दिल तो बस खिलौना बन गया है जामने के लिए...

════════════❥❥════════════

सैड शायरी इन हिंदी फॉर लाइफ

❝अगर आँसू बहा लेने से यादें बह जाती तेरी,

तो कसम से एक दिन जी भर के रो लेते।❜❜

════════════❥❥════════════

भरोसा, दुआ, वफ़ा, ख्वाब, मोहब्बत,

कितने नामों में सिमटे हो, सिर्फ एक तुम।

════════════❥❥════════════

बहुत ही सैड शायरी हिंदी

ख़ूबसूरत तों पहलें भी बहुत था, 💕 ❤️ 💞

हमने चाहा तो अजब ढंग से निखरा है वो शख़्स.. 💕 ❤️

════════════❥❥════════════

मोहब्बत करना गुनाह तो नही
फिर मोहब्बत के बदले सजा क्यों

मोहब्बत करना गुनाह तो नही
फिर मरहम की जगह जख्म क्यो

मोहब्बत करना गुनाह तो नही
फिर खुशी के बदले दर्द क्यों

     ....✍️✍️✍️

════════════❥❥════════════

सैड शायरी इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड

अगर रिश्ता निभाना है ना तो कुछ चीजों को नजरंदाज करना सीख लो

वो क्या है ना अक्सर जो लोग हर बहस जीतते है 
वो रिश्ता हार जाते है

════════════❥❥════════════

मोहब्बत का जहां नाम होता है

रोना,, तड़पना,, दर्द वहां आम होता है

════════════❥❥════════════

खुश नसीबों को कभी मोहब्बत नहीं मिलती

ये तो, बदनसीबों का ही,, काम होता है🥀

════════════❥❥════════════

मेरी बदनामी से सुकून मिला है तुझे तो मुझे गवारा भी नही

साहिल,समंदर,किस्से,कहानी ये सब कहने की बातें हैं अब

जब मेरी आँखों से छलके आसुओं पर हक़ तुम्हारा भी नहीं
🥀

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !