instagram photo upload shayari | इंस्टाग्राम फोटो अपलोड शायरी
❝जो सामने जिक्र नहीं करते,
वो अंदर ही अंदर बहुत फ़िक्र करते है।❜❜
════════════❥❥════════════
❝नज़दीकया होते हुए भी फ़ासलों में क़ैद हैं,
कितनी आज़ादी से हम अपनी हदों में क़ैद हैं।❜❜
════════════❥❥════════════
इंस्टाग्राम शायरी 2022
❝चुभता तो बहुत कुछ मुझको भी है तीर की तरह,
मगर ख़ामोश रहता हूँ, अपनी तक़दीर की तरह।❜❜
════════════❥❥════════════
❝मैंने ज़िन्दगी से कुछ नहीं माँगा तेरे सिवा,
और ज़िन्दगी ने मुझे सब कुछ दिया तेरे सिवा।❜❜
════════════❥❥════════════
❝उसके ना होने से कुछ भी नहीं बदला यारों,
बस कल जहाँ दिल होता था आज वहां दर्द होता है।❜❜
════════════❥❥════════════
❝वही मुझको अकेला कर गयी,
जो दुआ में मुझे माँगती थी कभी।❜❜
════════════❥❥════════════
Instagram post Shayari
❝उनके हाथ पकड़ने की मजबूती जब ढीली हुई,
तो एहसास हुआ शायद ये वही जगह है जहां रास्ते बदलने है।❜❜
════════════❥❥════════════
❝फ़ासला भी ज़रूरी था, चिराग़ रौशन करते वक़्त,
ये तज़ुर्बा हासिल हुआ हाथ जल जाने के बाद।❜❜
════════════❥❥════════════
❝💖जब तेरी याद आती है ना,
आँखे तो मान जाती है पर ये कमबख्त दिल रो पडता है।❜❜
════════════❥❥════════════
❝हिसाब का कच्चा होना ज़िन्दगी में भी दगा दे गया मुझे,
उसने जरा सा चाहा मैंने खुद को पूरा दे दिया उसे।❜❜
════════════❥❥════════════
Instagram shayari hindi attitude Boy
❝प्यार करना हर किसी के बस की बात नहीं,
जिगर चाहिए अपनी ही खुशियां बर्बाद करने के लिए।❜❜
════════════❥❥════════════
❝इतना दिल से ना लगाया करो मेरी बातो को,
कोई बात दिल में रह गई तो हमे भुला नहीं पाओगे।❜❜
════════════❥❥════════════
इंस्टाग्राम हिंदी शायरी Attitude
❝गुस्से में जो छोड़ जाये वो वापस आ सकता है,
मुस्कुराकर छोड़कर जाने वाला कभी वापस नही आता।❜❜
════════════❥❥════════════
❝उसका वादा भी अजीब था की ज़िन्दगी भर साथ निभाएंगे,
मैंने ये नहीं पूछा की मोहब्बत के साथ या यादो के साथ।❜❜
════════════❥❥════════════
इंस्टाग्राम हिंदी शायरी Love
❝ये दिल न जाने क्या कर बैठा
मुझसे बिना पूछे ही फैसला कर बैठा ,
खुद हो कर नाजुक सा
आप जैसे चाँद से प्यार कर बैठा।❜❜
════════════❥❥════════════
❝क्या पता क्या खूबी है उनमे और क्या कमी है हम में,
वो हमे अपना नही सकते और हम उन्हे भुला नही सकते।❜❜
════════════❥❥════════════
❝जिंदगी तुझसे हर कदम पर समझोता क्यों किया जाए,
शौक जीने का है, मगर इतना भी नहीं कि मर मर कर जिया जाए।❜❜
════════════❥❥════════════
इंस्टाग्राम हिंदी शायरी Sad
❝मेरे दिल का दर्द किसने देखा है,
मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है,
हम तन्हाई में बैठे रोते हैं,
लोगों ने हमें महफ़िल में हँसते देखा है।❜❜
════════════❥❥════════════
❝हर अल्फाज़ दिल का दर्द है मेरा पढ़ लिया करो,
कौन जाने कौन सी शायरी आखरी हो जाये।❜❜
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box