jaun elia 2 line Shayari | जॉन एलिया शायरी

0

jaun elia 2 line Shayari | जॉन एलिया शायरी

jaun elia 2 line Shayari | जॉन एलिया शायरी

तुम पे मरने से कहीं बेहतर था
हम किसी हादसे में मर जाते 

════════════❥❥════════════

कौन कहता है उमर भर निबाह कीजिए 
बस आइये, बैठिए, फ़ना कीजिये, तबाह कीजिए 

════════════❥❥════════════

ऐलान उसका देखिए कि मजे में है 
या तो कोई फ़कीर है या फ़िर नशे में है 

════════════❥❥════════════

तुम मेरी जान किस गुमान में हो

हम वो हैं जो खुदा को भूल गए 
तुम मेरी जान किस गुमान में हो

════════════❥❥════════════

वो मिले तो ये पूछना है मुझे
अब भी हूँ मैं तिरी अमान में क्या
यूँ जो तकता है आसमान को तू
कोई रहता है आसमान में क्या - जॉन एलिया

════════════❥❥════════════

ऐ क़ातिलों के शहर बस इतनी ही अर्ज़ है
मैं हूँ न क़त्ल कोई तमाशा किए बग़ैर - जॉन एलिया

════════════❥❥════════════

जॉन एलिया के मशहूर शेर

दिल कि आते हैं जिस को ध्यान बहुत
ख़ुद भी आता है अपने ध्यान में क्या - जॉन एलिया

════════════❥❥════════════

उन से वादा तो कर लिया लेकिन
अपनी कम-फ़ुर्सती को भूल गया - जॉन एलिया

════════════❥❥════════════

किस लिए देखती हो आईना 
तुम तो खुद से भी खूबसूरत हो 

════════════❥❥════════════

अजब था उसकी दिलज़ारी का अन्दाज़
वो बरसों बाद जब मुझ से मिला है
भला मैं पूछता उससे तो कैसे
मताए-जां तुम्हारा नाम क्या है?

════════════❥❥════════════

जॉन एलिया के मशहूर शेर रेख़्ता

साल-हा-साल और एक लम्हा
कोई भी तो न इनमें बल आया
खुद ही एक दर पे मैंने दस्तक दी
खुद ही लड़का सा मैं निकल आया

════════════❥❥════════════

दौर-ए-वाबस्तगी गुज़ार के मैं
अहद-ए-वाबस्तगी को भूल गया
यानी तुम वो हो, वाकई, हद है
मैं तो सचमुच सभी को भूल गया

════════════❥❥════════════

रिश्ता-ए-दिल तेरे ज़माने में
रस्म ही क्या निबाहनी होती
मुस्कुराए हम उससे मिलते वक्त
रो न पड़ते अगर खुशी होती

════════════❥❥════════════

जॉन एलिया गजल

दिल में जिनका निशान भी न रहा
क्यूं न चेहरों पे अब वो रंग खिलें
अब तो खाली है रूह, जज़्बों से
अब भी क्या हम तपाक से न मिलें

════════════❥❥════════════

शर्म, दहशत, झिझक, परेशानी
नाज़ से काम क्यों नहीं लेतीं
आप, वो, जी, मगर ये सब क्या है
तुम मेरा नाम क्यों नहीं लेतीं

════════════❥❥════════════

कोई ताल्लुक़ ही ना रहे 
जब कि सबब भी बाकी हो 
क्य़ा मैं अब भी ज़िन्दा हूँ 
क्य़ा तुम अब भी बाकी हो

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !