love funny shayari | लव फनी शायरी हिंदी में

0

love funny shayari | लव फनी शायरी हिंदी में

love funny shayari | लव फनी शायरी हिंदी में

खुशनसीब हो कि तुम रो पा रहे हो, 

हमसे पूछो अपने हालात पर हँसी आ रही है..।

----------------------------------------------------------------

हम तो बड़े ही शातिर दिमाग के है  सनम......

जिनकी की हम कसम खायेंगे देखना
सभी मरे हुए निकलेंगे......😅😂🤣

----------------------------------------------------------------

फनी लव कोट्स इन हिंदी

मैं कोई और हो गया हूँ क्या
तू कोई और लग रहा है मुझे

----------------------------------------------------------------

तुम्हे तुमसे  भी ज्यादा चाहने लगा हूं 
   गुमसुम बैठे बैठे मुस्कुराने लगा हूं ।

----------------------------------------------------------------

हो सके तो हमसे परहेज किया कीजिए 
               लत लग गई 
तो हमारे सिवा कहीं सुकून नहीं मिलेगा

----------------------------------------------------------------

🌹🌹मेरी अच्छी नहीं सूरत
मगर  तुझसे प्यार करता हू.
तुझे देखने को हरदम बेकरार रहता हूं.
🌺🌺🍂🍂🍂🍂

----------------------------------------------------------------

तारीफ फनी शायरी

🌺🌺खुदा से मांग भी लेता मुकद्दर में तुझको🌺🌺

 मगर हमसे कोई प्यारा मिलेगा यह सोचकर
ईश्कसे इनकार करता हूं..😍😍😍

----------------------------------------------------------------

हमने बहुत कुछ सीखा इस दुनियाँ में !!
     ना सीख सके तो बस किसी को भूल जाना !!!

याद आएंगी एक दिन तुम्हे ये इनायतें भी
हमारा क़ीमती हो कर भी तेरे लिए मुफ्त हो जाना

----------------------------------------------------------------

फनी लव शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड

आप चाहते हैं --
मैं____कुछ कहूं ---

हम चाहते हैं
__आप महसूस करो

----------------------------------------------------------------

किसी के दिल में क्या है मेरे लिए l

उसका लहजा ही आईना है मेरे लिए ll

----------------------------------------------------------------

फनी शायरी इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड

जिसको देखो वही नचा रहा है हमें।

ज़िन्दगी तूने तो जोकर बना दिया हमको।

----------------------------------------------------------------

ख़ेरात ना किसी रहम-ओ-करम पर पलने वाले है.......!!!

दरख़्त के सहन में बैठे सभी कबूतर मदीने वाले है.......!!!

----------------------------------------------------------------

तेरे प्यार का कितना खूबसूरत​​ एहसास है,​ 
​दूर होकर भी लगता है जैसे तू हर पल मेरे आस पास है।

----------------------------------------------------------------

मतलब से याद करने वाले मतलबी,

लोगो से मतलब रखना छोड़ दिया मैंने..!!

----------------------------------------------------------------

रोमांटिक जोक्स शायरी फोटो

बेवजह खरीदते हैं आईने तो लोग..,

बंद आँख करके भी अपनी हक़ीक़त जानी जा सकती है.....!!

----------------------------------------------------------------

जो नज़र अंदाज करे , 
उसे नज़र आना ही छोड़ दो ☺️

----------------------------------------------------------------

उनको ही खटकती हूँ साहिब जहां मैं झुकती नहीं..,

बाकी जिनको मैं अच्छी लगती हूँ वह झुकने भी नहीं देते....!!

----------------------------------------------------------------

जिम्मेदारी भी बड़ी अजीब चीज है कमबख्त उम्र का भी लिहाज नहीं करती…

----------------------------------------------------------------

लव जोक्स शायरी

हज़ारों  दस्तकें  मुर्दा  पड़ीं  थी

ज़माने बाद दरवाजा खुला था..!!

----------------------------------------------------------------

मोहब्बत नहीं इसको बुरी नजर कहों..!!,

जिसको भी लगती है बर्बाद कर देती हैं..!!

----------------------------------------------------------------

कैसे शक करूँ भला उसकी मोहब्बत पर .... 
जब लाइट नही होती !!
 वो मोमबत्ती जलाकर वीडियो कॉल करती है ......

----------------------------------------------------------------

लड़कों पर फनी शायरी

बेमतलब... बेफजूल... बेकार नहीं है ...... 

नये दौर के रिश्तें है साहब...... बस वफादार नहीं है !!!!

----------------------------------------------------------------

तेरी आँखों ने लगाई है नशे की आदत 
वरना..,

कभी जिया करते थे हम भी होश में ....!!

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !