love gf bf shayari | लव जीएफ बीएफ शायरी

0

 love gf bf shayari | लव जीएफ बीएफ शायरी 

love gf bf shayari | लव जीएफ बीएफ शायरी

मेरी ज़िन्दगी के राज़ में एक राज़ तुम भी हो....

मेरी बंदगी की आस में एक आस तुम भी हो....

तुम क्या हो मेरे, कुछ हो या कुछ भी नहीं मगर....

मेरी ज़िन्दगी के काश में एक काश तुम भी हो.....

════════════❥❥════════════

ये इश्क़ भी एक लत है बहुत तड़पाता है

दिल भी नहीं लगता कहीं दिल लग जाता है

════════════❥❥════════════

Hindi Shayari Love

तेरी नज़दीकियां सुकूँ देती हैं मगर

तुझसे फासला रुलाता नहीं

या तो दम नहीं है तेरी जुदाई में

या इश्क़ करना हमें आता नहीं

════════════❥❥════════════

आज बड़े दिनों बाद वो मिले और मुस्करा के चल दिये,

खुदा कसम नींद न खुलती तो दूसरी बार दिल टूटने पर मर ही जाते शायद

════════════❥❥════════════

Gf bf Shayari in Hindi

मैंने इश्क का दस्तूर निराला देखा मैने हर

गोरी लड़की के साथ एक लड़का काला देखा😂

════════════❥❥════════════

मिले हर लडका, लड़की को संगमरमर सा महबूब 

तो जमाने से ये कालिया , कलूटी क्या मर जाए डूब 😂

════════════❥❥════════════

Bf Hindi Shayari image

आसान तो नहीं रहा, बेशक बिछड़ना

पर बिछड़ना बेशक ज़रूरी था शायद

════════════❥❥════════════

तलब अपनी बढ़ाओ पहले फिर हम से प्यार करना,

इश्क जब ना संभले तुमसे तब ही हम से इजहार करना..!

════════════❥❥════════════

Love Shayari Hindi

तुम्हारी आँखों से काश कोई इशारा तो होता 

कुछ मेरे जीने का सहारा तो होता 

तोड़ देते हम हर रसम ज़माने की 

एक बार ही सही तुमने पुकारा तो होता 

✍❤️

════════════❥❥════════════

पानी से प्यास ना बुझी तो,

मैखाने की तरफ चल निकला...

सोचा शिकायत करूं तेरी खुदा से 

पर वो खुदा भी तेरा आशिक निकला..

════════════❥❥════════════

बॉयफ्रेंड के लिए रोमांटिक शायरी

हर बार किस्मत को कसूरवार कहना ठीक नहीं__।।

कभी कभी हम उसकी भी चाह कर बैठते है...

जो हमारे लिए बना ही नही!!😒

════════════❥❥════════════

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो, 

सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाते हो.

कुछ यूँ चला है तेरे ‘इश्क’ का जादू, 

सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो.🥀

════════════❥❥════════════

रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड

कुछ लडको को कुकिंग का इतना शोक होता है की

हर लड़की के साथ अपनी दाल गलाने की कोशिश करते है

════════════❥❥════════════

कुछ हार गई तक़दीर , कुछ टूट गए सपने,

कुछ गैरो ने किया बर्बाद, कुछ भूल गए अपने.😊

════════════❥❥════════════

Heart Touching Love Shayari in Hindi For Boyfriend

ये दुनियाँ के तमाम चेहरे, तुम्हें गुमराह कर देंगें... 

तुम बस मेरे दिल में रहो,,, यहाँ कोई आता जाता नहीं....

════════════❥❥════════════

मैं इश्क़ का फ़कीर हूं साहिब,

खैरात में चाहता हूं महबूब को।

════════════❥❥════════════

BF ke Liye Kuch special Lines

तमन्ना है सिर्फ तुम्हे पाने की न जाने कैसी 

होंगी तू जिसके लिए दिन रात जागता हूँ में

════════════❥❥════════════

हम दर्द से हाथ ना मिलाते तो क्या करते

हम ग़म केे आँसू ना बहाते तो क्या करते

उसने मांगी थी रौशनी हम से हम खुद को
ना जलाते तो क्या करते...☺

════════════❥❥════════════

Romantic Shayari for bf in Hindi

इश्क करो तो मुस्कुरा कर,

किसी को धोखा न दो अपना बना कर,

करलो याद जब तक जिन्दा हैं,

फिर न कहना चले गये दिल में यादे बसा कर

════════════❥❥════════════

राह जहा तक जाएगी, राहगीर वहा तक जाएगा,

दरिया से पूछ रहे हो,की नीर कहा तक जाएगा,

खींच डोर और निशाना साध अपनी मंजिल का,

बाद में देखेंगे तीर कहा तक जाएगा।
🖤

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !