love lines in hindi | लव लाइन्स इन हिंदी
❝राहों का ख़्याल है मुझे, मंज़िल का हिसाब नहीं रखता,
अल्फ़ाज़ दिल से निकलते है, मैं कोई किताब नहीं रखता।❜❜
════════════❥❥════════════
❝मेरी चाहतो की शाम उस दिन हसीन हो जाए,
जब मैं दीदार-ए-यार माँगू और हर तरफ आमीन हो जाए।❜❜
════════════❥❥════════════
Feeling लव कोट्स
❝मेरी ख्वाहिश ये थी की सहरा समंदर से जा मिले,
होठों पे होठ रखकर उसने आमीन कह दिया।❜❜
════════════❥❥════════════
❝रहने दो मुझे इन अंधेरों में ही कमबख्त,
रौशनी में अपनों के असली चहरे सामने आ जाते है।❜❜
════════════❥❥════════════
❝कसूर तो बहुत किये थे ज़िन्दगी में,
पर सज़ा वहाँ मिली जहाँ बेकुसूर थे हम।❜❜
════════════❥❥════════════
❝ये बुजदिलों की तरह आधा अधूरा इश्क़ हमसे नहीं होता,
हम जब भी करेंगे मोहब्बत बेइन्तहां ही होगी।❜❜
════════════❥❥════════════
हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी for Husband
❝तुम्हे ना देख कर कब तक सबर करूँ,
आँखें तो बँद कर लूँ पर इस दिल का क्या करूँ।❜❜
════════════❥❥════════════
❝हर रोज़ दरवाजे के नीचे से सरक कर आती है सारे जहान की ख़बरें,
एक तेरा ही हाल जानना इतना मुश्किल क्यूं है।।❜❜
════════════❥❥════════════
❝इश्क किया या ख़ता ख़ुदा जाने,
तुम्हारे पास वक्त नहीं हमारे पास तुम नहीं।।❜❜
════════════❥❥════════════
❝कितने बदल गये है आज के रिश्तें भी,
चंद मुस्कान के लिये चुटकुले सुनाने पड़ते हैं।।❜❜
════════════❥❥════════════
हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी for Wife
❝ख़्वाहिश थी कि वो मुझे याद करे मेरी तरह,
ख़्वाहिश थी ख़्वाहिश ही रहीं।❜❜
════════════❥❥════════════
❝मिटता हुआ वजूद है एक तरफ,
एक तरफ ख्वाब है बहुत सारे।❜❜
════════════❥❥════════════
❝तेरी मोहोब्बत भी एक अजीब हादसा थी,
मैं बच भी गया हूँ और ज़िंदा भी नहीं हूँ।❜❜
════════════❥❥════════════
❝फैसला उसने लिखा कलम मैंने तोड़ दी,
आज हमारे प्यार को फांसी हो गई।❜❜
════════════❥❥════════════
हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी
❝इतनी उदास न हो ऐ जिन्दगी,
खोते वही हैं, जो कुछ पाने की तमन्ना रखते हैं।❜❜
════════════❥❥════════════
❝जिस्म की दरारों से रूह तक नज़र आने लगी है,
बहुत अंदर तक तोड़ गया है कोई शख़्स मुझे।❜❜
════════════❥❥════════════
रोमांटिक लव कोट्स इन हिंदी
❝इससे बड़ी जीत मेरी क्या होगी,
की ये दिल सिर्फ तुमपे हारा है।❜❜
════════════❥❥════════════
❝क्या लाजवाब था तेरा छोड़ के जाना,
भरी-भरी आँखों से मुस्कुराये थे हम।❜❜
════════════❥❥════════════
रोमांटिक लव कोट्स फॉर हस्बैंड इन हिंदी
❝दिल अगर गलत जगह लग जाये,
तो एक ना एक दिन उसका टूटना तय ही है।❜❜
════════════❥❥════════════
❝उठती है इबादत की खुशबुएँ क्यूँ मेरे इश्क से,
जैसे ही मेरे होंठ ये छू लेते है तेरे नाम को।❜❜
════════════❥❥════════════
❝हँसकर कबूल क्या कर लीं सजाएँ मैंने,
ज़माने ने दस्तूर ही बना लिया हर इलज़ाम मुझ पर लगाने का।❜❜
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box