love shayari hindi mein | लव शायरी हिंदी में

0

love shayari hindi mein | लव शायरी हिंदी में

love shayari hindi mein | लव शायरी हिंदी में

❝छोटी सी बात पे ख़ुश होना मुझे आता था,

पर बड़ी बात पे चुप रहना तुम्ही से सीखा।❜❜

════════════❥❥════════════

❝बड़े हो चुके होने का एहसास दिला के जिंदगी झिंझोड़ देती है,

बचपन तब ही ख़त्म हो जाता है जब माँ डाँटना छोड़ देती है।❜❜

════════════❥❥════════════

गजब लव शायरी

❝बडी अजीब सी मोहब्बत थी आपकी, पहले पागल किया, 

फिर पागल कहा और फिर पागल समझ कर छोड़ दिया।❜❜

════════════❥❥════════════

❝न ज़ख्म भरे, न शराब सहारा हुई,

न वो वापस लोटी न मोहब्बत दोबारा हुई,

याद में नशा करता हू, और नशे में याद करता हूँ"।❜❜

════════════❥❥════════════

बेहतरीन लव शायरी हिंदी में

❝टूटता हुआ तारा सबकी दुआ पूरी करता है,

क्यों के उसे टूटने का दर्द मालूम होता है।❜❜

════════════❥❥════════════

❝कभी कभार की मुलाक़ात ही अच्छी है दोस्त,

कद्र खो देता है रोज रोज का आना जाना।❜❜

════════════❥❥════════════

हिंदी शायरी लिखा हुआ

❝पी है शराब हर गली की दुकान से,

 दोस्ती सी हो गयी है शराब की जाम से,

 गुज़रे है हम कुछ ऐसे मुकाम से,

 की आँखें भर आती है मोहब्बत के नाम से।❜❜

════════════❥❥════════════

❝शर्त लगी थी खुशियों को एक लफ्ज़ में लिखने की,

लोग किताबे ढूँढते रह गये ,मैंने " माँ " लिख दिया।❜❜

════════════❥❥════════════

शायरी लव स्टोरी SMS

❝जिंदगी में कभी भी अपने किसी हुनर पे घमंड मत करना,

क्यूँकी पत्थर जब पानी में गिरता है तो अपने ही वजन से डूब जाता है।❜❜

════════════❥❥════════════

❝रफ़्तार कुछ इस कदर तेज है जिन्दगी की,

की सुबह का दर्द शाम को, पुराना हो जाता है।❜❜

════════════❥❥════════════

❝चलो अपनी चाहते निलाम करते है,

मोहब्बत का सौदा सरें आम करते है,

तुम अपना साथ हमारे नाम कर दो,

हम अपनी जिन्दगी तुम्हारे नाम कर देते है।❜❜

════════════❥❥════════════

love shayari, sad

❝मुझे आदत नहीं यूँ हर किसी पे मर मिटने की,

पर तुझे देख कर दिल ने सोचने तक की मोहलत ना दी।❜❜

════════════❥❥════════════

❝कर्ज लेने की आदत तो न थी हमारी,

पर दिल ज़रूर गिरवी पड़ा है उनके पास।❜❜

════════════❥❥════════════

शायरी लव रोमांटिक

❝मेरी साँसों की डोर बस दो ही ख्वाहिशो पर टिकी हैं,

साँस चले तो तुम साथ हो, साँस रुके तो तुम पास हो।❜❜

════════════❥❥════════════

❝तुम साथ हो तो दुनियां अपनी सी लगती है,

वरना सीने मे सांसे भी पराई सी लगती है।❜❜

════════════❥❥════════════

हिंदी शायरी

❝ज़िन्दा था तो एक नज़र न देखा प्यार से,

मर गए हैं तो अब कब्र पे आँसू बहाने आ गए।❜❜

════════════❥❥════════════

❝इश्क के समन्दर में कूदे थे हम,

ना सहारा मिला ना किनारा डुबना तो था ही।❜❜

════════════❥❥════════════

लव शायरी हिंदी में 2022

❝प्यार में बेवाफाई मिले तो गम न करना,

अपनी आँखे किसी के लिए नम न करना,

वो चाहे लाख नफरते करें तुमसे,

पर तुम अपना प्यार कभी उसके लिए कम न करना।❜❜

════════════❥❥════════════

खतरनाक लव स्टोरी शायरी

❝जी तो चाहता है की चीर के रख दूं तुझे ऐ दिल,

न तूं रहे मुझमे और न मोहब्बत रहे तुझमे।❜❜

════════════❥❥════════════

❝वो करीब ही न आये तो इज़हार क्या करते,

खुद बने निशाना तो शिकार क्या करते,

मर गए पर खुली रखी आँखें,

इससे ज्यादा किसी का इंतजार क्या करते।❜❜

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !