love shayari, romantic | लव शायरी, रोमांटिक
ना रास्तो ने साथ दिया ,
ना मजिल ने इंतजार किया ।
मै क्या लिखू आपनी जिंदगी पर ,
मेरे साथ तो उमीदो ने भी मजाक किया 💔
----------------------------------------------------------------
शायरी लव स्टोरी SMS
मत अब कोई मेरी ज़िंदगी में नया ख़्वाब बुनिए
मेरी आवाज़ ही परदा है,, अब मेरे चेहरे का
मैं हूँ ख़ामोश जहाँ, मुझको वहाँ से सुनिए।🥀...✍✍
----------------------------------------------------------------
एहसान जताना जाने कैसे सीख लिया
मोहब्बत जताते तो कुछ और बात थी🥀
----------------------------------------------------------------
खतरनाक लव स्टोरी शायरी
अब तो आंसू भी मेरे बेवजह ही बरस गए
अजीब रंगो में गुजरी है मेरी भी जिंदगी
दिलों पर तो राज़ किया हमने भी
पर हम मोहब्बत को तो तरस गए🥀
----------------------------------------------------------------
तारीफे फिर सुन रहा हूं मै कुछ लोगो से
लगता है फिर किसी को मुझसे काम पड़ने वाला है...
----------------------------------------------------------------
शायरी लव रोमांटिक हिंदी फोटो
अंगड़ाई भी वो लेने न पाए उठा के हाथ
देखा जो मुझ को छोड़ दिए मुस्कुरा के हाथ
---------------------------------------------------------------
किसी ने पूछा मुझसे कि इतने उदास क्यों रहते हो,
मैंने कहा किसी के साथ मुस्कुराने का कर्ज चुका रहा हूँ।
----------------------------------------------------------------
Kiss लव स्टोरी Romantic शायरी
सिर्फ तुम हो एक मेरे सुकून का लम्हा
वरना शोर तो सारे जहाँ में है🥀
----------------------------------------------------------------
जज़्बात सीने के शब्दों में बयां कीजिए
इश्क़ में नशा बहुत है थोड़ा थोड़ा लिया कीजिए
----------------------------------------------------------------
गजब लव शायरी
रूठ जाने की अदा हमे भी आती है
ए काश कोई होता हमे भी मनाने वाला...
----------------------------------------------------------------
ना शिकवा...ना उम्मीद...ना मशवरा कीजिए,
अगर जाने वाले ने जाने की ठानी है...तो जाने ही दीजिए।”
----------------------------------------------------------------
शायरी लव रोमांटिक 2022
कुछ भी बचा न कहने को हर बात हो गई,
आओ कहीं शराब पिएँ रात हो गई.
----------------------------------------------------------------
तुम्हारी यादों का,कैसे हम जहर खाएं
किस जगह मिलेगा,कहा मिलने आएं
----------------------------------------------------------------
टॉप लव शायरी
मौत भी तेरी ही तरह बे बफा निकली
देख मेरे लिए भी खड़ी है बाहें फैलाए 💖
----------------------------------------------------------------
तन्हा कर गया वो शख्स फ़क़त इतना कह कर ...
सुना है मोहब्बत बढ़ती ही है बिछड़ जाने के बाद ...
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box