love shayari writing | लव शायरी राइटिंग
एक अदा आपकी दिल चुराने की
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की....
चेहरा आपका चांद सा और हसरत है
एक हमारी बस आपको ही पाने की....
════════════❥❥════════════
Love Wali Shayari
इश्क करते हैं लोग बड़े शोर के साथ,
हमने भी किया था बड़े जोर के साथ,
मगर अब करेंगे जरा गौर के साथ,
क्यूँकि कल देखा था उसे किसी और के साथ।
════════════❥❥════════════
क्या पता कब मौत का पैगाम आ जाये
ज़िंदगी की आखिरी कब शाम हो जाये
मैं तो ढूंढता हूँ ऐसे मौके को ऐ दोस्त
की मेरी जिंदगी भी किसी के काम आ जाये…
════════════❥❥════════════
Love Shayari / लव शायरी
गिर रहा है दिन ब दिन इंसानियत का स्तर,
और इंसान का दावा है कि हम तरक्की पर हैं..
════════════❥❥════════════
मुझे ज़िन्दगी में ज़रूरी मत समझ लेना,
सुना है तुम ज़रूरी काम अक्सर भूल जाते हो...!!💔
════════════❥❥════════════
गजब लव शायरी 2 Line
रुलाया न कर ऐ जिन्दगी,,
चुप कराने वाला कोई नही हैं।।। 💔
════════════❥❥════════════
मैनें आज इतर नहीं लगाया फ़िर भी...
तुमसे मुलाक़ात के बाद हर शख़्स... मेरी खुशबू की तारीफ़ करता रहा है...!!
════════════❥❥════════════
बेहतरीन लव शायरी हिंदी में
नक़ाब बदनाम यूँ नहीं होता...
गर तुम भरे बाज़ार... पर्दा न उठाती...!!
════════════❥❥════════════
❝इसी कशमकश मे गुजर जाता है सारा दिन,
कि तुमसे बात करूँ या तुम्हारी बात करूँ।❜
════════════❥❥════════════
न्यू लव स्टोरी शायरी
मेरे लफ्जो मैं खुद को तलाशा ना कर
बरबाद हो जायेगा लफ्जो को पढ़ा ना कर
════════════❥❥════════════
हज़ार इश्क़ करो.. पर ध्यान रहे....
तुझे पहली मुहब्बत की बद्दुआ न लगे...
════════════❥❥════════════
Love Shayari in Hindi
लड़कियों से प्यार न करना क्योंकि, ये दिखती हैं हीर की तरह, लगती हैं खीर की तरह, दिल में चुभती हैं तीर की तरह, और छोड़ देती हैं फकीर की तरह।
════════════❥❥════════════
यादों की कीमत वो क्या जाने
जो खुद यादों को मिटा दिया करते हैं.
यादों की कीमत तो उनसे पुछो
जो यादों के सहारे जिंदगी बिता दिया करते हैं.
════════════❥❥════════════
Hindi Love Shayari Status
भीड़ ने जलाया था जिस रात
घर मेरा उसी भीड़ में छुपे खुदा
को पहचान गए थे हम..........
जलते रहेंगे हम राख होने तलक
मेरी राख को भी जला दे तो उसे
मान लेंगे हम.........☀️✨
════════════❥❥════════════
हर धड़कन में एक राज्र होता है
हर बात को बताने का एक अंदाज्र होता है
जब तक ठोकर न लगे बेवफाई की
हर किसी को अपने प्यार पे नाज्र होता है
════════════❥❥════════════
Love Shayari Image
आपकी कोशिश है की मेरा चराग बुझ जाए,
मेरी ख्वाहिश है की आपका घर भी रौशन हो..
════════════❥❥════════════
किसी को चाहने की आदत
खुद को खोने की वजह बन सकती है..
════════════❥❥════════════
खुश रहना हो तो अपनी फितरत में,,
एक बात शुमार कर लो,,,
ना मिले कोई अपने जैसा तो खुद से,,
प्यार कर लो,,,
🙏🙏🙏🙏🙏
════════════❥❥════════════
New Love Shayari
कर लूं अगवा तुम्हे चाय का लालच देकर एक बार तुम मेरी गली में आओ तो सही...apne papa ko mera sasur bnakr
════════════❥❥════════════
नियत शोक भर न जाए कही
तू भी दिल से उतर ना जाए कही
आज देखा है तुझको देर के बाद
आज का दिन गुजर ना जाए कही
ना मिला करो तुम उदास लोगो से
हुस्न तुम्हारा बिखर ना जाए कही
════════════❥❥════════════
Best Love Shayari
कभी पढ़ तो सही मेरी आँखों को,
यहाँ दरिया बहता है तेरी मोहब्बत का।
════════════❥❥════════════
राब्ता भले न हो चाहते तो रहती है
दर्द की तरफ से निस्बते तो रहती है
छोड़ जाने वाले को रोक तो नही सकते
मुद्दतो मगर उनकी आदतें तो रहती है,,
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box