nice dp shayari | नाइस डीपी शायरी

0

nice dp shayari | नाइस डीपी शायरी 

nice dp shayari | नाइस डीपी शायरी

टपकती है निगाहों से बरसती है अदाओं से,
मोहब्बत कौन कहता है कि पहचानी नहीं जाती

════════════❥❥════════════

जिन्दगी में ‘कुछ’ चीजे भुलाई नही जा सकती
मेरी जिन्दगी में सब ‘कुछ’ सिर्फ तुम ही हो

════════════❥❥════════════

Love Shayari Photo hd

तुम मिले तो लगा गले मुझे ऐसे,
पिछले जन्म की बिछड़ी मेरी रूह मिली हो मुझे जैसे

════════════❥❥════════════

थाम लूँ तेरा हाथ और तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊं,
जहाँ तुझे देखने वाला मेरे सिवा कोई और ना हो

════════════❥❥════════════

Sad dp Shayari Boy

तेरी तरफ जो नजर उठी
वो तापिशे हुस्न से जल गयी
तुझे देख सकता नहीं कोई
तेरा हुस्न खुद ही नकाब हैं

════════════❥❥════════════

कैसे बदल दूं मैं फितरत ये अपनी,
मुझे तुम्हें सोचते रहने की आदत सी हो गई है..

════════════❥❥════════════

Love Shayari Dp Boy

अभी भी तेरा हुस्न डालता है मुझको हैरत में
मुझे दीवाना कर देता है जलवा जानेमन तेरा

════════════❥❥════════════

शरीके-ज़िंदगी तू है मेरी, मैं हूँ साजन तेरा
ख्यालों में तेरी ख़ुश्बू है चंदन सा बदन तेरा

════════════❥❥════════════

Happy DP Shayari

सोचता हु हर कागज पे तेरी तारीफ करु, फिर खयाल आया कहीँ पढ़ने वाला भी तेरा दीवाना ना हो जाए।

════════════❥❥════════════

तुझे क्या कहूं तू है मरहबा. तेरा हुस्न जैसे है मयकदा
मेरी मयकशी का सुरूर है, तेरी हर नजर तेरी हर अदा

════════════❥❥════════════

तेरे इख़्तियार में है फिजा, तू खिज़ां का जिश्म सवार दे
मुझे रूह से तू नवाज दे, मुझे जिंदगी से न कर जुदा

════════════❥❥════════════

Dp Shayari Love

इंतजार तो बस उस दिन का है
जिस दिन तुम्हारे नाम के पिछे हमारा नाम लगेगा

════════════❥❥════════════

ना चाहते हुए भी आ जाता हैं लबों पे तेरा नाम…….
~
~
कभी तेरी तारीफ में तो कभी तेरी शिकायत में……..!!

════════════❥❥════════════

Sad dp shayari

तेरा हुस्न जब से मेरी आँखों में समाया है,
मेरी पलकों पे एक सुरूर सा छाया है,
मेरे चेहरे को हसीन नूर देने वाले,
ये तेरे दीदार के लम्हों का सरमाया है!

════════════❥❥════════════

ये सोचकर रोक लेता हूँ कलम को, तेरी
तारीफ लिखते लिखते,.. की कहीं इन
लफ़्ज़ों को सबसे बेहतरीन .. होने का गुमान ना हो जाये

════════════❥❥════════════

Dp Shayari Girl

मुझको नहीं जरूरत किसी कलम की तेरी तारीफ बयां करने के लिए

तेरी अदाएं, तेरे ये नाज़नीन से अन्दाज़,
अपनी अदा आप रखते हैं

════════════❥❥════════════

लिखी कुछ शायरी ऐसी तेरे नामसे….
कि…जिसने तुम्हे देखा भी नही,
उसने भी तेरी तारीफ कर दी..!!

════════════❥❥════════════

DP Shayari in English

तस्वीर बना कर तेरी आस्मां पे टांग आया हूँ ,

और लोग पूछते हैं आज चाँद इतना बेदाग़ कैसे है

════════════❥❥════════════

चाँद की चाँदनी हो तुम.. तारो की रोशनी हो तुम..

सुबह की लाली हो तुम… मेरे दिल में बसी हुई एक आशिक़ी हो तुम
Tags

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !