quotes about lost love | कोट्स अबाउट लॉस्ट लव

0

quotes about lost love | कोट्स अबाउट लॉस्ट लव 

quotes about lost love | कोट्स अबाउट लॉस्ट लव

_*बिना मिले ही तेरा यूं*_
 _*प्यार करना मुझसे...*_

_*बस तेरी यही चाहत*_
_*तो मुझे पसन्द है..!!*_

----------------------------------------------------------------

*💞💞मैं कुछ लिखूँ और तेरे अक्स की खुशबू न हो...*

 💞💞उफ्फ्फ्फ.....! ये तो तौहीन होगी मेरे लफ़्ज़ों की

----------------------------------------------------------------

Love thoughts in English

इश्क़ की उम्र नहीं होती... ना ही दौर होता है...

इश्क़ तो इश्क़ है... जब होता है... बेहिसाब होता है...!!💞💞

----------------------------------------------------------------

क्या बताएं कितना याद करते हैं तुझे हम,

हिसाब लगाना है तो सांसे अपनी गिन लिया करो तुम।

----------------------------------------------------------------

तुमारे होंगे चाहने वाले बहुत इस कायनात में,

मगर इस पागल की तो कायनात ही तुम हो।।

----------------------------------------------------------------

बदलती मोहब्बत की बात मुझसे न पूछो,

मैंने अपने सुकूँन को ,अपना दर्द बनते देखा है.!

----------------------------------------------------------------

हस्बैंड वाइफ लव कोट्स इन हिंदी

वो जो ख़ुद ना ....कर सकी वादे पूरे ,

वो देखो मुझे बेवफ़ा कह कर चली गईं.!

----------------------------------------------------------------

अभी तो चंद लफ़्ज़ों में समेटा है तुझे,

अभी तो मेरी किताबों में तेरा सफर बाकी है।

----------------------------------------------------------------

हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी for Husband

ख़्वाहिश भी देख मेरी कितनी है आम,

बस मैं तुम और बारिश की शाम।।

----------------------------------------------------------------

ख़ुदा जानता है मेरे गुनाहों का राज़,

फ़िक्र वो करे जिनके गुनाह पर्दे में हैं..

----------------------------------------------------------------

बादलों से कह दो जरा संभल के बरसे,

अगर हमें उसकी याद आई तो मुकाबला बराबरी का होगा..!!

----------------------------------------------------------------

निगाहें तो बस ज़रिया हैं, इज़हार का...!!

ज़रा...मेरे दिल में झांककर देख, एक दरिया हैं प्यार का...!!

----------------------------------------------------------------

फीलिंग लव कोट्स

मोहब्बत ! परवान चढ़ती है जब,

रिस्ते टूटते है , घर का ख़याल आता है.!

----------------------------------------------------------------

✨🌹तेरे साथ की कहा जरूरत है 

हम तो तेरी आवाज से ही खुश हो जाते है

साथ उन्हे चाहिये जो अधुरे हो 

हम तो तेरी आहट से ही पुरे हो जाते है...🌹✨

----------------------------------------------------------------

रोमांटिक लव कोट्स in English

हर बार बिछड़ने की बात तुमने की है मुझसे,

लेकिन कभी तुमसे दूर जाने को राजी न हुआ में.!

----------------------------------------------------------------

दिलों के बंधन में दूरियां नहीं गिनते,,,

जहाँ उम्मीद हो वहाँ मजबूरियां नहीं गिनते,,,

----------------------------------------------------------------

मेरे वजूद मे काश तू उतार जाए

 मे देखु आईना ओर तू नज़र आए,

 तू हो सामने और वक़्त ठहर जाए,

 ये ज़िंदगी तुझे यू ही देखते हुए गुज़र जाए.

----------------------------------------------------------------

रोक लिया उसने खुद को मेरे करीब आने से

कैसे आती बारात लौटा के उसके पिता की पगड़ी उछाल के

----------------------------------------------------------------

रोमांटिक लव कोट्स in Hindi

हर हाल में साथ देगी मेरा वो यकीन है मुझे

पर उसका मेरा साथ हो ये भी तो जरूरी है

----------------------------------------------------------------

जब कहा उसने,,, थाम लो मेरा हाथ,, मैं तैयार था

लेकिन किस्मत में दूरियां लिखीं हैं फिलहाल,,,,,,,,

----------------------------------------------------------------

हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी

याद कर लेना मुझे तुम*

*कोई भी जब पास न हो*

*चले आएंगे एक आवाज़ में*

*भले हम ख़ास न हों..😊🍁

----------------------------------------------------------------

ना वो मुझे ढूंढती ना मुझमें प्यार ढूंढती

ना मुझसे मुलाकात होती ना मैं प्यार में पड़ता

सब गलत है लेकिन अच्छा लगता है

----------------------------------------------------------------

ख्यालों का क्या है आते हैं चले जाते हैं,

इलाज़ तो यादों का होना चाहिए।।

----------------------------------------------------------------

लम्हो का इश्क़ नही...सदियों-की इबादत है....

कैसे करें शिकायत...हर सांस को ही तेरी चाहत है...

إرسال تعليق

0تعليقات

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

إرسال تعليق (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !