Romantic Love Quotes in Hindi | रोमांटिक लव कोट्स इन हिंदी

.
0

Romantic Love Quotes in Hindi | रोमांटिक लव कोट्स इन हिंदी

Romantic Love Quotes in Hindi | रोमांटिक लव कोट्स इन हिंदी

दुख अपना अगर हम को बताना नहीं आता

तुम को भी तो अंदाज़ा लगाना नहीं आता

════════════❥❥════════════

क़िस्मत थी उनकी... जिन्हें वो मिल गए होंगे...

सितारे गर्दिश में हो अगर... जिंदगी से मौत तक माँगे नहीं मिलती...!!

════════════❥❥════════════

रोमांटिक लव कोट्स फॉर Wife इन हिंदी

ख़ुशी कहां... हम ग़म चाहते हैं...!

ख़ुशी उन्हें दे दो... जिन्हें हम चाहते हैं...!!🙃❤️

════════════❥❥════════════

निगाह- ए- इश्क का अजीब ही शौक देखा 

तुम ही को देखा और बेपनाह देखा 

════════════❥❥════════════

❝कुछ ख़्वाहिशें, कुछ हसरतें अभी बाक़ी हैं,

टूटकर भी लगता है, टूटना अभी बाकी हैं।❜❜

════════════❥❥════════════

जिससे कह दो कि वो जरुरी है...

वही दामन छुङाने लगता है...🥀💞💞

════════════❥❥════════════

रोमांटिक लव कोट्स फॉर हस्बैंड इन हिंदी

अगर यादों की कीमत एक पैसा भी होती,,,

तो आज तुम मेरे अरबों के कर्जदार होते।।।🙂

════════════❥❥════════════

तुमने ही लगा दिया इल्जाम बेवफाई का,

मेरे पास तो वफ़ा का गवाह भी सिर्फ तुम थे😔

════════════❥❥════════════

महोब्बत दो लोगो के बिच का नशा है 

जिसे पहेले होश आ गया वो बेवफा है 

════════════❥❥════════════

लव कोट्स फॉर हिम इन हिंदी विथ इमेजेज

सुनो

इतना प्यार ना देना केे बिगड़ जाए  हम 

थोड़ा दर्द भी देना ताकेे सुधर जाए हम

गलती हो जाए तो खफा हो जाना   मगर 

इतना ना खफा होना केे मर जाए हम...

════════════❥❥════════════

नीलाम कुछ इस कदर हुए,
बाज़ार-ए-वफ़ा में हम आज,
बोली लगाने वाले भी वो ही थे,
जो कभी झोली फैला कर माँगा करते थे।

════════════❥❥════════════

आँखों से भी लिखी जाती है दास्तानें,

हर कहानी को कलम की जरूरत नहीं होती ..

════════════❥❥════════════

ये दिल डूबेगा समंदर में किसी के

हम भी तो लिखे होंगे मुकद्दर में किसी के❤️❤️

════════════❥❥════════════

हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी for Wife

तुम बीती रात की दास्तां खाक जान पाओगे

मैं बेशर्म इंसान हूं कल फिर मुस्कुराता मिलूंगा।

════════════❥❥════════════

तकलीफ तो मुझे भी होती  है

मगर ये बात हौंसला देती है कि 

जब तुम रह सकते हो मेरे बगैर 

तो मैं क्यूँ नहीं!!!⚡️⚡️✓✓

════════════❥❥════════════

तेरी परछाई बनकर तेरे साथ
रहने का इरादा करते है....!!

कभी छोड़ेंगे नहीं साथ तेरा
तेरे साथ मरने का वादा करते
है......!! 😊

════════════❥❥════════════

किसी को बेवफा कहते नहीं हम
हमें भी अब बदलना आ गया है

किसी की याद में रोते नहीं हम
हमें चुपचाप जलना आ गया है

गुलाबों को तुम अपने पास ही रखो
हमें कांटों पे चलना आ गया है..!!!

════════════❥❥════════════

लव कोट्स फॉर वाइफ फ्रॉम हस्बैंड इन हिंदी

कुछ भी ना बचा कहने को हर बात हो गई,

आओ कही शराब पिए बहुत रात हो गई ।

    🥃🥃🥃🥃🥃🥃

════════════❥❥════════════

इश्क के समन्दर में कूदे थे हम... 

ना सहारा मिला ना किनारा डुबना तो था ही..!!

════════════❥❥════════════

मेरी जिंदगी से कुछ दर्द, हटा दे कोई

कौन लिखता है किस्मत बता दे कोई

════════════❥❥════════════

दिल को थोड़ा काबू में रखिए जनाब
प्यार सूरत से नही दिल से होता है

चेहरा देखना छोड़िए और
दिल को पढ़ा कीजिए....

════════════❥❥════════════

हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी for Husband

दूसरे शहर में कैसे इश्क़ करेगी वो,

जिसने अपने शहर के ही लडक़े से धोखा खाया हो...

════════════❥❥════════════

पढ़ रहा हूँ इश्क़ की किताबें दोस्तों,अगर

बन गया वकील तो बेवफाओं की खैर नहीं.🥀

════════════❥❥════════════

💕💦 *नज़र से "नज़र" मिलाकर तुम "नज़र" लगा गए....*

*ये कैसी लगी "नज़र" की हम हर "नज़र" में आ गए....*💕💦

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !