Sachi Mohabbat status in Hindi | सच्ची मोहब्बत स्टेटस इन हिंदी

0

Sachi Mohabbat status in Hindi | सच्ची मोहब्बत स्टेटस इन हिंदी

Sachi Mohabbat status in Hindi | सच्ची मोहब्बत स्टेटस इन हिंदी

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो, 
सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाते हो.

कुछ यूँ चला है तेरे ‘इश्क’ का जादू, 
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो.

❤️❤️❤️❤️

----------------------------------------------------------------

एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ जाएँगे…..
हर एक रिश्ता इस ज़मीन से तोड़े
जाएँगे……
जितना जी चाहे सतालो यारो……
एक दिन रुलाते हुए सबको छोड़
जाएँगे……!!!!! 

----------------------------------------------------------------

बेइंतहा मोहब्बत शायरी

महोब्बत की दुनिया में एक किस्सा मशहूर है,
जो दिल के करीब है वो नजरो से दूर है.....!!!!

❤️❤️❤️👍👍❤️❤️❤️

----------------------------------------------------------------

तुमने क्या सौचा कि तुम्हारे सिवा कोई नही मुझे चाहने वाला,
पगली छोङ कर तो देख, मौत तैयार खङी है मुझे अपने सीने लगाने के लीऐ…!!
👆👆

❤️❤️❤️

----------------------------------------------------------------

लाजमी है तूम्हारा खुद पे,
    गुरुर करना......
जिसे मैं चाहूं वो मामूली तो हो
     ही नहीं सकता है......

🧡🧡💜🧡🧡

----------------------------------------------------------------

बेशुमार हसीन चेहरे थे, ज़हन में मेरे, 

ना जाने क्यों, दिल में तुझे ही बसा लिया.

💞💞💞

----------------------------------------------------------------

अधूरी मोहब्बत शायरी इन हिंदी

अच्छी थी मोहब्बत,
   पर अधूरी रह गई...
इतनी मोहब्बत के बाद भी
     दूरी रह गई....!!! 

❤️❤️❤️❤️❤️❤️

❤️❤️❤️❤️❤️

----------------------------------------------------------------

हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे,
कभी चाहा किसी ने खुद तुम कहोगे,
हम ना होंगे तो ये आलम ना होगा,
मिलेंगे बहुत से पर हम सा कोई पागल ना होगा।

💞💞💞

❤️❤️❤️

----------------------------------------------------------------

बेपनाह प्यार अब उनसे होने दिया जाए

खुद को उनकी बातों में खोने दिया जाए

इश्क़ हो रहा है उन से क्या किया जाए

रोके अपने आपको या होने दिया जाए

❤️❤️❤️❤️

----------------------------------------------------------------

खिले गुलाबों को लगता है.... उनसे ख़ास कोई है ही नहीं....

अगले दिन ..... अगली कली भी .....इसी भरम में बिखेर दी जाती है अक्सर....

💞💞💞💞

❤️❤️❤️❤️❤️

----------------------------------------------------------------

सच्ची मोहब्बत स्टेटस डाउनलोड

दिल डरता है अब
     शिकायते करने से 
लोग गलती सुधारने की जगह 
                छोड़कर चले जाते हैं......!

❤️❤️❤️❤️

❤️❤️❤️❤️

----------------------------------------------------------------

मोहब्बत की है तुमसे यार बेफ़िकर रहो, 

नाराजगी हो सकती है नफरत नही.....

😘😘😘😘

----------------------------------------------------------------

कुछ लोग हमारे साथ रहकर भी,
     हमसे बेहतर की तालाश में है।। 

😒😒😒😒😒😒

❤️❤️❤️

----------------------------------------------------------------

हम  भी  ‎खुद को  इतना  ‎बदलेंगे    एक दिन , 
कि  लोग  ‎तरस जाएंगे   हमें  ‎पहले जैसा     देखने   के  ‎लिए  ।।

😏😏😏😏😒😒😒

👍👍👍

----------------------------------------------------------------

इश्क मोहब्बत स्टेटस

इश्क़ वाजिब था हम़ पर जो हमनें कर लिया...

वफा फर्ज हैं उन पर देखें अब़ वो क्या करते हैं...

❤️❤️❤️

----------------------------------------------------------------

लबों तक आकर भी जुबां पर न आए...

मोहब्बत में सब्र का वो मुकाम हो तुम...

💞💞💞

😔😔😔😔😔

----------------------------------------------------------------

अधूरी मोहब्बत स्टेटस

नीलाम कुछ इस कदर हुए,
बाज़ार-ए-वफ़ा में हम आज,
बोली लगाने वाले भी वो ही थे,
जो कभी झोली फैला कर माँगा करते थे.....,!!!!!! 

😏😏😏

❤️❤️❤️❤️

----------------------------------------------------------------

कुछ किस्से दिल में, तो कुछ 
कागजों पर आबाद रहे

बताओ कैसे भूलें उसे जो हर 
साँस में याद रहे....!!!!! 

💞💞

😏😏😏

----------------------------------------------------------------

एटीट्यूड मोहब्बत शायरी

काश..
तूने समझा होता,
हमे वक़्त नहीं,
जिंदगी गुजारनी थी एक साथ..

❤️❤️❤️

----------------------------------------------------------------

कोई सुबूत  
नहीं होता मोहब्बत का, 
नाम लेने पर धड़कने बढ़ जाये तो  
समझो मोहब्बत बेइंतेहा है ....

😔😔😔😔😔

----------------------------------------------------------------

लौटते वो हैं जो रूठकर चले जाते हैं

टूटकर जाने वाले लौटा नहीं करते___!!

Yahi haal ho chuka hai ab hamara

😢😢😢😢😢

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !