नई शायरी | nayi shayari in Hindi
मेरे हर किस्से मे तुम आते हो....
मेरे हिस्से मे क्यों नही आते।😕😕
----------------------------------------------------------------
New Shayari, Sad
बडे खुशनसीब हैं हम जो तेरे दिल को भा गये....
सुना था तेरा दिल बड़े नखरे बाज है।।
----------------------------------------------------------------
तू कोशिश तो कर मुझे भुलाने की .....
दिल तेरा ही ... बगावत ना कर दे तो कहना .....!!
----------------------------------------------------------------
न्यू शायरी स्टेटस
मैं जिसका हो चुका हूं ना😘😘
वो लड़ाकू है mig 21 की तरह
पर पगली मुझे खोने से डरती है🥺🥺
----------------------------------------------------------------
मेरी शायरी की रगों में,
सब तेरी चाहतों का सुरूर है।।
----------------------------------------------------------------
नई शायरी डाउनलोड
तेरे इश्क में हम इतने बावरे हो गए है कि,
दर्द में भी मुस्करा रहे है, और देखो एक
तेरे सिवा मेरे कितने दीवाने हों गए है।।
----------------------------------------------------------------
फ़ेसला छोड़ दिया है तेरे अंदाज़े पर,
हर रोज़ एक बात तो समझाई नहीं जाएगी,
----------------------------------------------------------------
हिंदी शायरी लिखा हुआ
तु अगर मुझे सुन नहीं पाया तो मुझे गौर से देख,
बात ऐसी है के दोहराई नहीं जाएगी....
----------------------------------------------------------------
मोहब्बत और दर्द मेरी ज़िंदगी मे शामिल है.....
तुझे लिखने के लिए मुझे सोचने की अब जरूरत नहीं पड़ती....
----------------------------------------------------------------
न्यू शायरी 2022
खुद को समेट के खुद में सिमट जाते हैं हम
कैसे बताएं कि उसको कितना चाहते हैं हम
----------------------------------------------------------------
उसने कहा, क्या चल रहा है आजकल…!
हमने भी कह दिया,.. . . “सिर्फ साँसे”…...!!
----------------------------------------------------------------
new shayari, attitude boy
जला दिया हाथ की उन लकीरों को ही यारों,
रोज मुझसे कहा करती थी की वो तेरी किस्मत में नहीं हैं
----------------------------------------------------------------
तिश्नगी जम गई है पत्थर की तरह होंठों पर"..
डूब कर भी तेरे दरिया से हम प्यासे निकले"..
----------------------------------------------------------------
नई शायरी हिंदी Attitude
जो उन मासूम आँखों ने दिए थे
वो धोके आज तक मैं खा रहा हूँ
----------------------------------------------------------------
किसी इंसान को अपनी आदत मत बनाओ,
अंत में आंसुओ के सिवा कुछ हासिल नहीं होता।।😇😇
----------------------------------------------------------------
आज की नई शायरी
दिल मे बस एक ही चाह रह गई,
मुझसा भी इश्क़ करता मुझसे भी कोई.....
----------------------------------------------------------------
फ़ासलों को तुम जुदाई ना समझ लेना,
हाथ थाम कर बैठे लोगों के दिलों को भी ,
यहाँ जुदा देखा है...!!
----------------------------------------------------------------
नई शायरी इमेज
कभी कभी रिश्तों की किंमत वो समझा देते है 😶
जिनसे हमारा कोई रिश्ता नहीं होता !!💔
----------------------------------------------------------------
जिसके दिल में आपके लिए इज़्ज़त नहीं है, 😶
उसके दिल में आपके लिए प्यार हो ही नहीं सकता 💔
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box