short sad shayari | शॉर्ट सेड शायरी
प्यार से मांगोगे तो जिस्म के लहू की आखरी बूंद भी तुम्हारे हवाले
मगर 𝘼𝙩𝙩𝙞𝙩𝙪𝙙𝙚 से तो फुर्सत का एक लम्हा भी न दूं!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
नहीं आता हमें खामोशी में खुद को खो देना
आदत है हमें एहसासों को अल्फाजों में पिरो देना
हमें नहीं आता तुम्हारे सामने खुद को चुप रखना
तेरे साथ तो मेरी खामोशियां भी बातें करती है!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
साथ होने से कोई साथ नहीं होता साथ निभाना भी होता है
पास रहने से कोई अपना नहीं लगता साथ देना भी होता है
जिंदगी साथ काटने से कोई रिश्ता नहीं बनता रिश्ता जताना भी पड़ता है
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
टूटे हुए आईने में अपनी तस्वीर देखने चले थे
हम ही पागल थे जो बिखरे हुए कांच को आइना समझ रहे थे
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
हम नरम दिल लोग हैं जनाब......
बातें तो वक्त के साथ भूल जाया करते हैं
लेकिन लहजे जिंदगी भर याद रहते है !!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
तू जहर दे या अमृत ख्वाहिश तुम्हारी
फिर भी तुझे ही चाहते रहना हसरत हमारी!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
जिस्म जले तो दफनाया जाता है जी जले तो क्या किया जाए !!
जिस्म जलाने से तो खाक हो जाता है रूह सुलगे तो क्या किया जाए !!
चीजों के जल जाने से फेंक दिया जाता है जिंदगी जल जाए तो क्या किया जाए!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
छोड़ दिया अब हमने सबसे उम्मीद लगाना
जब कोई अपना समझता ही नहीं हमें फिर
क्यों किसी को अपनेपन का एहसास दिलाना
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मायने यह नहीं रखता कि आपने कब रिश्ता शुरू किया था
लेकिन मायने यह रखता है कि आपने कब तक रिश्ता निभाया
दम घुटने लगा था जिस रिश्ते में उस रिश्ते को भी निभाया है
मर चुका था जो रिश्ता हमने उसको भी जिंदा रखा है
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
हालात जो चैप्टर सिखाता है....
उसके एक एक शब्द याद रह जाते है...
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
सैड शायरी इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड
इंकार कर देती , इजहार क्यो किया ।
साथ में नही रहना , तो फिर तूने प्यार क्यो किया ।🥲💔
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
तुम ये इतना खुश कैसे रह लेते हो ,
मुझे भी खुश रहना सिखाओ ना ।
भर गया है दिल ये आज कई गमों से ,
मिलकर आज ए मां गले से लगाओ ना ।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
ऐटिटूड 😔 सैड शायरी
माना कि मेरी बदतमीजी तो जग जाहिर है लेकिन.😎
लेकिन शरीफों की शराफत के निशा क्यों नहीं मिलते
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मेरे इश्क़ की तलब तो देख जान
मैने जलती हुई चीज को होटों से लगाया है।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
sad shayari😭 life 2 line
तेरी बख्शी हुई दौलत अच्छी लगती है बना हूं बाप बेटी का...
ये किस्मत अच्छी लगती है__
कुशादा हो गया है तेरे आने से रिज्क मेरा भी तेरी किस्मत से ये रोजी ये बरकत अच्छी लगती है
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
कभी कभी रिश्तों की किंमत वो समझा देते है,....
जिनसे हमारा कोई रिश्ता नहीं होता !!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Sad Line शायरी 😎 😎
में तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती
में जवाब बनता अगर तू सवाल होती
सब जानते है में नशा नहीं करता
मगर में पी लेता अगर तू शराब होती
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
आपका जो मिलने का इरादा है ये
करम हम पर कुछ ज्यादा है
किया है ये इश्क पता नही मुझको
तेरा शायर बहुत ही सादा है
दिल तो पहले ही ले लिया तुमने
अब किया जान लेने का इरादा है
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
ज़िन्दगी सैड शायरी
सिर्फ यादे रह जाती है याद करने के लिए ,
और वक्त सब कुछ लेकर चला जाता है
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
ये महोबत भी कितनी जालिम है
मर मिटने की बात करती हैं
ना यहां देखती है
न वहां देखती
दुनिया से आशिक को मुकमबल करने को प्रयास करतीं हैं
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
सैड शायरी हिंदी 2 line Boy
देख ली हमने दिल की ईमानदारी
ये कहा बेइमानी करता है
धड़कता था जिसकी मोहब्बत मैं
बिछड़ने के बाद भी धड़कता है
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
aur kya dekhne ko baaqi hai
aap se dil laga ke dekh liya
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Very sad 2 line shayari in English
Bebasi Yahi Ke Wo Mera Nahi Hai
Bus khushi yahi main Unka Hogaya 🖤
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
अगर मुझे चाहने वाले हजारों भी मिल जाए न तो ,तब भी !
मेरी पहली और आखिरी मोहब्बत ❣️,
"सिर्फ तुम" 👰❣️रहोगी !
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
हार्ट टचिंग शायरी इन हिंदी २ लाइन्स
सफर मेरा कुछ इस तरह हसीन हो गया
जिसे सोचा था खयालों मैं वो हमराह हो गया
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
ना बात कर पीने - पिलाने की , मेरा गजलों में मयखाना हैं
मैं शायर भी पुराना हूँ , मेरा तजुर्बा भी पुराना हैं .. 🖤🥀
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
2 लाइन शायरी इन हिंदी Love
शहर के लोग आंधियों में खिड़की दरवाजे बंद कर लेते हैं, एक हम लोग थे,
जो तेज हवा बहने पर हाथ में बोरिया और टॉर्च लेकर बगीचे की तरफ निकल जाते थे...!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मैंने कब तुम से मुलाकात का वादा चाहा
मैंने दूर रहकर भी तुम्हे हद से ज्यादा चाहा
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
सैड शायरी इन हिंदी फॉर Girlfriend
दुआ है कि तुझे हर कोई प्यार करें
पर बदुआ ये भी है कि कोई मेरी तरह ना करे.....
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
इस कदर हम पर सितम ना ढाईये,
हो सके तो गौर फरमाइए
बेशक हम जैसे हजारों होंगे इस जहां में,
कोई आपसा मिले तो ढूंढकर लाइये
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box