status hindi love | स्टेटस हिंदी लव
❝फिर से अधूरी रह गयी इक खूबसूरत सी दास्ताँ मोहब्बत की,
फिर किसी ने मंज़िल बदल ली फिर किसी ने रस्ता बदल लिया।❜❜
════════════❥❥════════════
❝इक वीराना मेरे अंदर है, आबाद नहीं होता,
दिल ख़ुश तो बहुत होता है, शाद नहीं होता।❜❜
════════════❥❥════════════
Love Status for WhatsApp
❝आराम से तनहा कट रही थी तो अच्छी थी,
जिंदगी तू कहाँ दिल की बातों में आ गयी।❜❜
════════════❥❥════════════
❝चलो माना कि हमे प्यार का इज़हार करना नहीं आता,
जज़्बात ना समझ सको इतने नादान तो नहीं हो तुम।❜❜
════════════❥❥════════════
प्यारी स्टेटस 😘😘 attitude
❝भूल गए हैं कुछ लोग हमे इस तरह,
यकीन मानो, यकीन ही नहीं आता।❜❜
════════════❥❥════════════
❝दोस्ती रूह में उतरा हुआ मौसम है जनाब,
ताल्लुक कम करने से दोस्ती कम नहीं होती।❜❜
════════════❥❥════════════
Cute Love Status Quotes
❝मिज़ाज-ए-मौसम गुलजार कर गये,
उफ्फ वो मुस्कुराकर कर्ज़दार कर गये।❜❜
════════════❥❥════════════
❝वो आज मशहूर हो गए जो कभी काबिल न थे,
और मंजिले उनको मिली जो दौड़ में कभी शामिल न थे।❜❜
════════════❥❥════════════
दबंग रोमांटिक लव स्टेटस इन हिंदी
❝आशिक था जो मेरे अन्दर वो कई साल पहले मर गया,
अब तो एक शायर है जो बहकी बहकी बाते करता है।❜❜
════════════❥❥════════════
❝कुछ तुमको भी अज़ीज़ है अपने सभी उसूल,
कुछ हम भी इत्तेफ़ाक से जिद्द के मरीज है।❜❜
════════════❥❥════════════
Love Status for Facebook
❝काश बनाने वाले ने थोड़ी हौसियारी दिखाई होती,
इंसान थोड़े कम और इंसानियत ज्यादा बनाई होती।❜❜
════════════❥❥════════════
❝जो निभा दे साथ जितना, उस साथ का शुक्रिया,
छोड़ दे जो बीच मे, उस हाथ का भी शुक्रिया।❜❜
════════════❥❥════════════
लव स्टेटस इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड
❝कैसे कह दूँ कि बदले में कुछ नहीं मिला,
सबक भी कोई छोटी चीज तो नहीं हैं।❜❜
════════════❥❥════════════
❝जिनका मिलना नहीं होता किस्मत में,
उनकी यादें कसम से कमाल की होती हैं।❜❜
════════════❥❥════════════
Hindi Love Status
❝जो अन्दर से मर जाया करते हैं ना,
वही औरो को जीना सिखाते हैं।❜❜
════════════❥❥════════════
❝अक्सर वही दिए हाथों को जला देते हैं,
जिन्हें हम हवा से बचा रहे होते हैं।❜❜
════════════❥❥════════════
❝बुराई तो बिना हुनर के किसी की भी कर सकते हैं,
तारीफ किसी की करने के लिए जिगर चाहिये।❜❜
════════════❥❥════════════
True Love Status in Hindi
❝रुठने का हक़ तो अपने ही देते हैं,
परायों के सामने तो मुस्कुराना ही पड़ता हैं।❜❜
════════════❥❥════════════
❝तौबा तुम्हारी ये गुस्ताख़ यादें,
उतर आती है, बिना दस्तक दिल में।❜❜
════════════❥❥════════════
❝कुछ धुआँ भी है, थोड़ा शोर भी है,
सिर्फ इश्क़ ही क्यों, नशें और भीं हैं।❜❜
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box