status photo shayari | स्टेटस फोटो शायरी
यह वो दौर है साहब जब दिल लगाना हो तो,
इंग्लिश सीखनी पड़ती है और दिल टूट जाए तो उर्दू...
════════════❥❥════════════
दुनिया की नज़रों से किनारा करके,
हमने रखा हैं, खुद को तुम्हारा करके...
════════════❥❥════════════
Beautiful Shayari image Download
एक तुम ही तो हो जिसको हर लम्हा,
अपने करीब पाया है हमनें...
मंजर तो बहुत से थे हसीन मगर,
बिन तेरे हर पल खुद को तन्हा पाया है हमनें..
════════════❥❥════════════
मैं भी तुम जैसा हूं अपने से जुदा मत समझो,
आदमी ही मुझे रहने दो ख़ुदा मत समझो,
ये जो मैं होश में रहता नहीं तुमसे मिल कर,
ये मिरा इश्क़ है तुम इसको नशा मत समझो,
रास आता नहीं सबको ये मोहब्बत का मरज़,
मेरी बीमारी को तुम अपनी दवा मत समझो।
════════════❥❥════════════
स्टेटस फोटो डाउनलोड
शरारत ना होती तो शिकायत ना होती,
नैनों में किसी की यूं नजाकत ना होती,
ना होती बेकरारी ना होते हम यूं तन्हा,
ज़हान में ये कम्बखत मोहब्बत ना होती.
════════════❥❥════════════
मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई है,
ये दुनिया ख़ूबसूरत हो गई हैं,
ख़ुदा से रोज तुम को माँगता हूं,
मेरी चाहत इबादत हो गई है,
वो चेहरा चाँद है, आँखें सितारे,
ज़मी फूलों की जन्नत हो गई है,
बहुत दिन से तुम्हें देखा नहीं है,
चले भी आओ मुद्दत हो गई है।
════════════❥❥════════════
WhatsApp Shayari photo download share chat
किसी ने कहा था..
इंतज़ार रहेगा तुम्हारी शायरियों का हमें,
हम भी तो देखें अल़्फाजों में कैसे उतारोगे हमें....
════════════❥❥════════════
वो जो हांसिल नही है,
जाने क्यों वोही लाज़मी है !
════════════❥❥════════════
मेरी रूह में न समाती तो भूल जाता तुम्हें
इतना पास न आती तो भूल जाता तुम्हें
════════════❥❥════════════
स्टेटस फोटो न्यू
जहां जाना है जाओ,
तुमसे अब कोई रिश्ता थोडी है..
.
.
और जिसके लिए मुझे छोड़कर गए हो,
वो भी कोई फरिश्ता थोडी है... !!
🙄🙄😒😒😔😔😏😏😏
════════════❥❥════════════
मैं अपना दर्द तुझे क्यूँ बताऊं,,,
जब मेरे हिस्से का मुझे ही रोना हैं..💔💔💔
════════════❥❥════════════
सीखी है उसने मोहब्बत मुझ से
जिससे भी करेगी, कमाल करेगी
════════════❥❥════════════
लव स्टेटस फोटो डाउनलोड
जो मोहब्बत पर खूब लिखते है,
वो मोहब्बत करना छोड़ चुके होते है..
════════════❥❥════════════
तुम्हारे होंठ पे बनी लकीरें तक याद है मुझे..!!
सोचो मैंने तुम्हें कितनी शिद्दत से पढ़ा है..!!
════════════❥❥════════════
हिम्मत इतनी तो नहीं मुझमे...
कि तुझे दुनियाँ से छीन लूँ,
लेकिन मेरे दिल से कोई निकाले.
इतना हक़ तो मैंने खुद को भी नहीं दिया.!
✨✨❣️✨✨
════════════❥❥════════════
व्हाट्सएप स्टेटस फोटो
कभी टूट कर बिखरो तो मेरे पास आजाना,
मुझे अपने जैसे लोग बहुत अच्छे लगते है।
════════════❥❥════════════
लौट आया हूं फिर से अपनी उसी कैद ए तन्हाई में
ले गया था कोई अपनी महफिलों का लालच देकर💔💔
════════════❥❥════════════
माना की खुद चलकर आए है
हम तेरे दर पर ए मोहब्बत
लेकिन दर्द, दर्द और सिर्फ दर्द
ये कहाँ की मेहमान नवाजी है🥀
════════════❥❥════════════
अच्छे स्टेटस फोटो
एक सपने की तरह सजा कर रखु
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु
मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना
ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु..❤️ ❤️
════════════❥❥════════════
पहले मुफ्त में लुटाकर इसकी आदत लगाई जाती हैं...
इश्क हो या नशा.. बाद में दोनों की कीमत चुकाई जाती हैं...
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box