Top 10 Love Shayari in Hindi for Girlfriend
गिराया जिसे अपनों ने वो उठकर फिर क्या करता
परायों से जो लड़ा नहीं वो अपनों से क्या लड़ता❣️
════════════❥❥════════════
सुकून का वो एक पल चाहिए,
एक पल को ही सही तू मेरे पास हो
मुझे बस वो एक लम्हा चाहिए❣️
════════════❥❥════════════
रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड 2 Line
तुम्हें गलतफहमी है, कोई सच्चाई नहीं है।
यह सच्चा प्रेम है, कोई बेवफ़ाई नहीं है।❣️
════════════❥❥════════════
अब हमने आईना देखना छोड दिया है, सुना हैं
उसमे दिखने वाला शक्स जरा सा जिद्दी हो गया हैं❣️
════════════❥❥════════════
❛दोस्तो से टूट कर रहोगे तो कुत्ते भी सतायेंगे,
और दोस्तो से जुड़ कर रहोगे तो शेर भी घबरायेंगे !!❜❣️
════════════❥❥════════════
ख़्वाहिशों को भी पालना सीखिए,
एक दिन मुकाम मिलेगा ज़रूर..।❣️
════════════❥❥════════════
शायरी लव रोमांटिक 2022
समंदर तेरा हुआ तो क्या हुआ,
मेरी कश्तियां मुझे डूबने नहीं देती ।❣️
════════════❥❥════════════
वो दिये जा रहे हैं, हम लिए जा रहे हैं,
उनकी रज़ा भी, उनकी सजा भी…….!!❣️
════════════❥❥════════════
First Love Shayari for Girlfriend in Hindi
आ मत जाना अब अब हम संभल गये हैं।
यूँ बिखरने का हौंसला बार-बार नहीं होता।❣️
════════════❥❥════════════
खैरात में मिली हुई खुशी हमे पसंद नही है,
क्यूंकि हम गम में भी नवाब की तरह जीते है❣️
════════════❥❥════════════
टॉप लव शायरी 2 Line
नाराजगी कभी वहाँ मत रखियेगा जहाँ..
आपको ही बताना पड़े की आप नाराज हो❣️
════════════❥❥════════════
सफर सुहाना जो तुम साथ हो,
रहूँ दीवाना जो हाथों में हाथ हो
बस नहीं रही कोई आरज़ू दिल में,
जबसे मान लिया हमने मेरे पास तुम हो❣️
════════════❥❥════════════
टॉप लव शायरी
तुम ख़ामोशी की जुबां समझ लेते हो,
हमारी शाम को तुम सवार देते हो
तुम चाहे गुजारिश ना करो इस बात की,
हमे भी एतियात हैं तुम हमसे इश्क़ कर बैठे हो❣️
════════════❥❥════════════
कुछ बचा ही नहीं अब खोने को,
अश्क भी निकलते नहीं अब रोने को ।❣️
════════════❥❥════════════
गजब लव शायरी
मेरी कहानी में कई किरदार हैं
पर वो एक ही तो मुझे खुश रखता हैं
मेरी कहानी में कई दर्द हैं
पर ये दर्द ही तो मुझे ज़िंदा रखता हैं❣️
════════════❥❥════════════
किस किस से छुपाऊ तुम्हें मैं
अब तो तुम मेरी मुस्कुराहट मे भी नजर आने लगे हो।।❣️
════════════❥❥════════════
ज़हर तो बिना मतलब के ही बदनाम है,
घुमा कर देख लो एक नजर दुनिया में
शक्कर से मरने वालों की तादाद बेशुमार हैं !❣️
════════════❥❥════════════
Shayari for gf With Name
जिस्म से रूह तक जाए तो हकीकत है इश्क
और रूह से रूह तक जाए तो इबादत है इश्क़❣️
════════════❥❥════════════
“छोटे घरों में दिल करीब थे।
बड़े घर बंटवारा कर गए।”❣️
════════════❥❥════════════
उलझने संभाल रक्खी है मैंने दिल में,
लोग समझते हैं बहोत सुकून में हूँ मैं......
════════════❥❥════════════
हमें मोहब्बत बयान करने नहीं आता,
काश वो ख़ुद आकर हमसे कहते, कि
हमें आपके बिना जीना नहीं आता।।।
════════════❥❥════════════
Romantic Shayari for gf in Hindi
मझे आपकी चाहत हो गई
ये महफ़िल खूबसूरत हो गई
खुदा से रोज़ दुआ में बस आपको मांगती हूं,
क्यों कि मझे आपसे बेइंतेहा मोहब्बत हो गई।।
════════════❥❥════════════
जब हँस कर कह दूं की ठीक हूं मैं ,
तो समझ जाना रोने के बहुत क़रीब हूँ मैं।
════════════❥❥════════════
जरूरी नहीं कि हर ताल्लुक का मतलब मोहब्बत हो,
कुछ रिश्ते मोहब्बत से ऊंचा मुकाम रखते है....!!!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box