two line shayari in hindi on life
साहिब इज्जत हो तो इश्क़ जरा सोच कर करना,
ये इश्क अक्सर मुकाम-ए-जिल्लत पे ले जाता है।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
सिर्फ सांसें चलते रहने को ही ज़िंदगी नहीं कहते..
आँखों में कुछ ख़्वाब और दिल में…उम्मीदें होना भी ज़रूरी हैं
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Sad Shayari, Hindi 2 Line
माथे को चूम लूँ मैं और उनकी जुल्फ़े बिखर जाये,
इन लम्हों के इंतजार में कहीं जिंदगी न गुज़र जाये..
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
ज़िन्दगी में बहोत कम मिली है,
वह चीज़ जिससे शिद्दत से चाहा मैंने।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
यूँ तो ए ज़िन्दगी तेरे सफर से शिकायते बहुत थी,
मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुँचे तो कतारे बहुत थी !!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Two line thoughts in Hindi
है मोहलत “चार” दिन की,,
और हैं “सौ” काम करने को,
हमें “जीना” भी है, “मरने” की तैयारी भी करनी है….!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
हर रोज गिरकर भी, मुक्कमल खड़े हैं…!
ए जिंदगी देख, मेरे हौसले तुझसे भी बड़े हैं
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
अपनी हमदर्दी अपने पास रखो साहब,
घाव हरा है सहलाने से ओर दर्द होता है।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मैं चलकर आया हूँ उस शहर से,
जहाँ अश्कों में बाढ़ होते थे।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
2 Line Shayari feel The word
जिस के आने से मेरे जख्म भरा करते थे,
अब वो मौसम मेरे जख्मों को हरा करता हैं।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
अब तो घबरा के ये कहते हैं के मर जाएंगे,
मर के भी चैन न पाया तो किधर जाएंगे।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
2 line Positive status in Hindi
तुझसे क्या शिकायत करें ऐ जिंदगी…
जो भी है सब तूने ही तो दिया है!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
बहुत से सवालों के हमे जवाब नही चाहिए
सुकूँ चाहिए जिंदगी का हिसाब नही चाहिए
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
ऐ ज़िन्दगी ये तेरी खरोचें हैं मुझपर
या यु मुझे तराशने की कोशिश में है
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
2 Line Love Shayari in Hindi
एक राज़ तुझसे कहूँ हमराज़ बन जा ज़रा,
करनी है कुछ गुफ़्तगू अलफ़ाज बन जा ज़रा।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
बर्दाश्त नही होता घर से दूरियां,
या रब अब और न बढ़ाओ मजबूरियां।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
उसके चेहरे के सन्नाटे बताते हैं,
उसने किसी से मोहब्बत की थी।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
क्या बेचकर हम खरीदे हैं फुर्सत… है जिंदगी…
सब कुछ तो गिरवी पड़ा है जिम्मेदारी के बाजार में
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
1 Line Shayari in Hindi
जिंदगी में यह हुनर भी आजमाना चाहिए
जंग अगर अपनों से हो तो हार जाना चाहिए!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
ज़िंदगी शायद इसी का नाम है,
दूरियाँ, मजबूरियाँ, तन्हाइयाँ।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Awesome two line Shayari in Hindi
तेरा लाख शुक्रिया ऐ ज़िन्दगी…
हर राह, हर मोड़ पर साथ निभाया तूने
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो,
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए।
– बशीर बद्र
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
धूप में निकलो, घटाओं मैं नहाकर देखो,
जिंदगी कितनी हसीन है किताबों को हटाकर देखो।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
जिंदगी ने मुझे एक चीज सिखा दी
अपने आप में खुश रहना, और किसी से कोई उम्मीद ना करना!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Zindagi Sad Shayari 2 Line Hindi
रिश्तों की फ़िक्र करना छोड़ दिया मैंने,
जिसे जितना साथ देना हैं, वो उतना ही निभाएगा
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
जीत किसके लिए, हार किसके लिए,
जिन्दगी भर यह तकरार किसके लिए,
जो भी आया है वो जाऐगा एक दिन,
फिर ये अहंकार किसके लिए?
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
सुबह सुबह उठना पड़ता है…,
कमाने के लिए,, आराम कमाने निकलता हूँ…, आराम छोड़कर..
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
2 line Shayari on life in Hindi English
वो पेश लफ्ज़ था जिसने रुला दिया तुझे,
संभाल खुद को अभी ज़िन्दगी बाकि है.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मौत तो नाम से ही बदनाम है
वरना तकलीफ तो जिन्दगी भी देती है.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
प्रकृति को करीब से देखा तो,
पाया की संघर्ष ही जीवन है।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
जिस दिन आपने अपनी ज़िन्दगी को खुलकर जी लिया
वही दिन आपका है,बाकी तो सिर्फ कैलेंडर की तारीखें हैं
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
2 Line Shayari on life in Hindi
एक बन्दे ने पूछा क्या है ज़िन्दगी
दुसरे बंदे ने खूबसूरत जवाब दिया..
ना सुख जिंदगीना दुःख जिंदगी
ना गम जिंदगीना ख़ुशी ज़िन्दगी
अपने-अपने कर्मो का हिसाब है जिंदगी!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
शौक पूरे कर लो ज़िन्दगी तो खुद ही पूरी हो जाएगी एक दिन…
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
जीने की तमन्ना तो बहुत है, पर कोई आता नहीं ज़िन्दगी में – ज़िन्दगी बन कर।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
बुरी आदतें अगर वक़्त पे ना बदलीं जायें, तो वो आदतें आपका वक़्त बदल देती हैं..
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box