zindagi 2 line shayari | जिंदगी 2 लाइन शायरी

0

zindagi 2 line shayari | जिंदगी 2 लाइन शायरी 

zindagi 2 line shayari | जिंदगी 2 लाइन शायरी

जिद में आकर उनसे ताल्लुक तोड़ लिया हमने,
अब सुकून उनको नहीं और बेकरार हम भी हैं।

════════════❥❥════════════

आजकल देखभाल कर होते हैं प्यार के सौदे,
वो दौर और थे जब प्यार अन्धा होता था।

════════════❥❥════════════

2 Line Shayari on life in Hindi

जब तक था दम में दम न दबे आसमाँ से हम,
जब दम निकल गया तो ज़मीं ने दबा लिया।

════════════❥❥════════════

आईना फैला रहा है खुदफरेबी का ये मर्ज,
हर किसी से कह रहा है आप सा कोई नहीं।

════════════❥❥════════════

नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही !!!!
पसंद आ गए हैं कुछ लोगों को हम,
कुछ लोगों को ये बात पसंद नहीं आयी।

════════════❥❥════════════

Zindagi sad shayari 2 line english

छोड़ दिया हमने तेरे ख्यालों में जीना,
अब हम लोगों से नहीं , लोग हमसे मोहब्बत करते हैं.!!!

════════════❥❥════════════

अगर एहसास बयां हो जाते लफ्जों से,
तो फिर कौन करता तारीफ खामोशियों की।

════════════❥❥════════════

साथ रहते यूँ ही वक़्त गुज़र जायेगा, 
दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा, 
जी लो ये पल जब हम साथ हैं, 
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले जायेगा।

════════════❥❥════════════

जिंदगी शायरी दो लाइन

जीत किसके लिए, हार किसके लिए, 
ज़िंदगी भर ये तकरार किसके लिए 
जो भी आया है वो जायेगा एक दिन, 
फिर ये इतना अहंकार किसके लिए। 

════════════❥❥════════════

मत सताओ हमे हम सताए हुए है, 
अकेला रहने का ग़म उठाये हुए है, 
खिलौना समज के ना खेलो हम से, 
हम भी उसी खुदा के बनाये हुए है। 

════════════❥❥════════════

जिंदगी शायरी दो लाइन Attitude

सितम ये है कि हमारी सफों में शामिल हैं,
चराग बुझते ही खेमा बदलने वाले लोग।

════════════❥❥════════════

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा ,
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा …!! 

════════════❥❥════════════

जिंदगी शायरी दो लाइन sad

तेरी खामोशी, अगर तेरी मज़बूरी है,
तो रहने दे इश्क़ कौन सा जरुरी है।

════════════❥❥════════════

कुछ अलग सा है अपनी मोहब्बत का हाल है,
तेरी चुप्पी और मेरा सवाल।

════════════❥❥════════════

एक रास्ता ये भी है मंजिलों को पाने का,
सीख लो तुम भी हुनर हाँ में हाँ मिलाने का।

════════════❥❥════════════

Zindagi Sad Shayari 2 Line Hindi

कागज़ की कश्ती से पार जाने की ना सोच, 
चलते हुए तुफानो को हाथ में लाने की ना सोच, 
दुनिया बड़ी बेदर्द है, इस से खिलवाड़ ना कर, 
जहाँ तक मुनासिब हो, दिल बचाने की सोच।

════════════❥❥════════════

कहीं बेहतर है तेरी अमीरी से मुफलिसी मेरी, 
चंद सिक्कों के लिए तुने क्या नहीं खोया है, 
माना नहीं है मखमल का बिछोना मेरे पास, 
पर तु ये बता, कितनी राते चैन से सोया। 

════════════❥❥════════════

जिंदगी का सच शायरी

फ़िज़ा में ज़हर भरा है जरा संभल कर चलो, 
मुखालिफ आज हवा है जरा संभल कर चलो, 
कोई देखे न देखे बुराइयां अपनी.. 
खुदा तो देख रहा है जरा संभल कर चलो।

════════════❥❥════════════

रिश्तो के बाजार में रिश्तो को कुछ इस तरह सजाया जाता है, ऊपर से तो बहुत अच्छा दिखाया जाता है, पर अंदर न जाने क्या क्या मिलाया जाता है।

════════════❥❥════════════

जिंदगी की राहों में शायरी

छोटे से दिल में गम बहुत है, 
जिंदगी में मिले जख्म बहुत हैं, 
मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें, 
कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है। 

════════════❥❥════════════

अहमियत यहाँ हैसियत को मिलती है,
हम है कि अपने जज्बात लिए फिरते हैं।

════════════❥❥════════════

उसने हर नशा सामने लाकर रख दिया और कहा,
सबसे बुरी लत कौन सी हैं, मैने कहा तेरे प्यार की।

════════════❥❥════════════

जिंदगी शायरी दो लाइन English

जिंदगी देने वाले, मरता छोड़ गये, 
अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये, 
जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की, 
वो जो साथ चलने वाले रास्ता मोड़ गये।

════════════❥❥════════════

कल के नौसखिए सिकंदर हो गए। 
हल्की हवा के झोंके बवंडर हो गए। 
मै लड़ता रहा उसूलों की पतवार थामें। 
मै कतरा ही रहा लोग समन्दर हो गए। 

════════════❥❥════════════

जिंदगी पर दो लाइन शायरी फोटो

जिंदगी लहर थी आप साहिल हुए, 
न जाने कैसे हम आपकी दोस्ती के काबिल हुए, 
न भूलेंगे हम उस हसीं पल को, 
जब आप हमारी छोटी सी जिंदगी में शामिल हुए। 

════════════❥❥════════════

दर्द क्या होता है बताएगे किसी रोज, 
इस दिल की गजल सुनाएंगे किसी रोज, 
उड़ने दो इन परिंदों को आजाद फिजाओ में, 
हमारे हुए तो लौट आएंगे किसी रोज। 

════════════❥❥════════════

2 line Shayari on life in Hindi English

रोया हूँ बहुत तब जरा करार मिला है, 
इस जहाँ में किसे भला सच्चा प्यार मिला है, 
गुजर रही है जिंदगी इम्तिहान के दौर से,
एक ख़तम तो दूसरा तैयार मिला है।

════════════❥❥════════════

बेजान चीज़ो को बदनाम करने के तरीके कितने आसान होते है। लोग सुनते है छुप छुप के बाते और कहते है के दीवारो को भी कान होते हैं।

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !