2 line dard shayari | 2 लाइन दर्द शायरी

0

2 line dard shayari | 2 लाइन दर्द शायरी

2 line dard shayari | 2 लाइन दर्द शायरी

मौत आयेगी तो ही मिलेगा सुकून शायद,

नींदे तो ख़राब करते रहे है हम रात भर।।

════════════❥❥════════════

दर्द भरे लब्ज

मैं सोचता हूं उसका लिखा दिखाऊं उसे,

कहे सुने से तो अक्सर मुकर गया है वो।

════════════❥❥════════════

किसी के गम में यूं, बिखरा कौन करता है...

कहते सब है, वास्तव में मरा कौन करता है।

════════════❥❥════════════

आहें आंसू सिसकियां मिलने का कोई गम नहीं,

इनको तो मैं तेरा नाम लेकर अक्सर चिढा़ता हूं।

════════════❥❥════════════

रिश्तों की दर्द भरी शायरी

मुझमें फिर से उग ना आये, वही चाहतों के कांटे,

खुद को जमीं में अब भी, बो नहीं सका हूं मैं।।

════════════❥❥════════════

बुरे तजुर्बों से ये दिल खाली नहीं है,

कहो इश्क से अब कोई और घर देखे

════════════❥❥════════════

किसी की याद में दर्द भरी शायरी

ये कौन सी जादूगरी से छुआ है तुमने मुझे,

दिल पर छपा है फिर भी, छुपा है तेरा नाम।

════════════❥❥════════════

अच्छा बताओ कुछ हो जाये जब कहासुनी उनसे,

तो तुम्हें रूठना मिला है..या मनाना मिला है??

════════════❥❥════════════

जिंदगी की दर्द भरी शायरी 2 Line

बस इस जनम जीने की जिद ना करो मुझसे,

 दोबारा जिंदगी मिली तो युगों तक जिऊंगा!!

════════════❥❥════════════

रात के दरिया का किनारा भी कभी आएगा
वक्त का क्या हमारा भी कभी आएगा,

मेरे हिस्से में कभी आया था अच्छा कोई दिन,
पूछना था के दोबारा भी कभी आएगा...

════════════❥❥════════════

बिछड ने पर मर जाऊंगा दर्द शायरी 2 लाइन

फिर किसी शख्स की आंखों ने मुझे खींच लिया,

मैने हर बार मोहब्बत से बहुत तौबा की।।

════════════❥❥════════════

वही चेहरा, वही आंखें,वही रंगत निकले,

जब कोई ख्वाब तराशूं तेरी सूरत निकले...!!


Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !