प्रेरणादायक स्टेटस इन हिंदी 2 line hindi status

0

प्रेरणादायक स्टेटस इन हिंदी 2 line hindi status

प्रेरणादायक स्टेटस इन हिंदी 2 line hindi status

जो मिला उसमें ही खुश रहता हूं..
 मेरी ऊंगलिया मुझे सिखाती है, 
दुनिया में एकसमान कोई नहीं।

-------------------------------------------

टॉप टेन स्टेटस इन हिंदी

जब मेहनत करने के बाद भी सपने पुरे नहीं होते तो रास्ते बदलीए

सिद्धांत नहीं क्योंकी, पेड़ भी हमेशा पत्ते बदलता है जड़ नहीं…

-------------------------------------------

अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर;
ज़िंदगी के हर सफर में हमसफ़र नहीं मिला करते!

-------------------------------------------

मोटिवेशनल स्टेटस इन हिंदी इमेजेज

जीत की खातिर बस जुनून चाहिए, 
जीसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए, 
यह आसमान भी आएगा जमीन पर, 
बस इरादों में जीत की गुंज चाहिए...

-------------------------------------------

"नेक लोगों की संगत से हमेशा भलाई ही मिलती हैं, 
क्योंकि जब फुलों से गुजरती हैं हवा तो वो भी खुशबूदार हो जाती  हैं ।"

-------------------------------------------

खतरनाक मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन

"वक्त आपका हैं चाहो तो सोना बना 
लो और चाहो तो सोने में गुजार दो ।"

-------------------------------------------

"उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज, खुशियों के विशाल फलों से बेहतर और शक्तिशाली है ।"

-------------------------------------------

"जो प्रेरित होना चाहते हैं वो..... 
किसी  भी चीज से हो सकते हैं ।"

-------------------------------------------

अपनों का साथ बहुत आवश्यक है,
सुख है तो बढ़ जाता है और दुःख है 
तो बँट जाता है

-------------------------------------------

2 लाइन स्टेटस इन हिंदी लाइफ

पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते
ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई
सहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते ।

-------------------------------------------

खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो।

-------------------------------------------

2 लाइन स्टेटस इन हिंदी Attitude

जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी.

-------------------------------------------

मैदान में हारा हुआ इंसान,
फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान,
कभी नहीं जीत सकता ।

-------------------------------------------

2 line Positive status in Hindi

कुछ फर्क नही की लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं, 
फर्क तो इससे पड़ता हैं कि आप अपने बारे में क्या सोचते हैं।

-------------------------------------------

पूरी दुनिया नफरतों में जल रही है,
फिर भी जाने कैसे ठंड लग रही है।

-------------------------------------------

नाम स्टेटस इन हिंदी

यदि किसी काम को करने में डर लगे
तो याद रखना यह संकेत है,
कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है।

-------------------------------------------

उम्मीद से भरी एक
नई सुबह में
आपका स्वागत है…

-------------------------------------------

2 लाइन स्टेटस इन हिंदी Sad

इन निगाहों में मन्ज़िले हैं,
सामने कठिन रास्ते हैं बहुत,
लेकिन मैं हर मुश्किल से उलझ गया,
और मैं सबसे आगे निकल गया।

-------------------------------------------

जो सफर की शुरुआत करते हैं,
वे मंजिल भी पा लेते हैं
बस एक बार चलने का हौसला रखना जरुरी है क्योंकि,
अच्छे इंसानों का तो रास्ते भी इन्तजार करते हैं

-------------------------------------------

सामाजिक स्टेटस इन हिंदी

वक्त किसी को उतना ही दो 
जितना जरूरी हो नहीं तो 
ना आपकी इज्जत रहेगी और 
न ही आपके दिए हुए वक्त की.

-------------------------------------------

भाग्य से जितना अधिक उम्मीद करेंगे वह उतना ही निराश करेगा,
कर्म में विश्वास रखो आपको अपनी अपेक्षाओं से सदैव अधिक मिलेगा।

-------------------------------------------

2 लाइन स्टेटस इन हिंदी Motivational English

जो अपनी गलतियों से सीखता है और 
दुसरे तरीकें अपनाता है; वह् सफल होता है।

-------------------------------------------

मंजिल इंसान के हौसले आज़माती है, 
सपनों के पर्दे आँखों से हटाती है,
किसी भी बात से हिम्मत ना हारना; 
ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है।
     

إرسال تعليق

0تعليقات

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

إرسال تعليق (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !