प्रेरणादायक स्टेटस इन हिंदी 2 line hindi status
जो मिला उसमें ही खुश रहता हूं..
मेरी ऊंगलिया मुझे सिखाती है,
दुनिया में एकसमान कोई नहीं।
-------------------------------------------
टॉप टेन स्टेटस इन हिंदी
जब मेहनत करने के बाद भी सपने पुरे नहीं होते तो रास्ते बदलीए
सिद्धांत नहीं क्योंकी, पेड़ भी हमेशा पत्ते बदलता है जड़ नहीं…
-------------------------------------------
अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर;
ज़िंदगी के हर सफर में हमसफ़र नहीं मिला करते!
-------------------------------------------
मोटिवेशनल स्टेटस इन हिंदी इमेजेज
जीत की खातिर बस जुनून चाहिए,
जीसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए,
यह आसमान भी आएगा जमीन पर,
बस इरादों में जीत की गुंज चाहिए...
-------------------------------------------
"नेक लोगों की संगत से हमेशा भलाई ही मिलती हैं,
क्योंकि जब फुलों से गुजरती हैं हवा तो वो भी खुशबूदार हो जाती हैं ।"
-------------------------------------------
खतरनाक मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन
"वक्त आपका हैं चाहो तो सोना बना
लो और चाहो तो सोने में गुजार दो ।"
-------------------------------------------
"उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज, खुशियों के विशाल फलों से बेहतर और शक्तिशाली है ।"
-------------------------------------------
"जो प्रेरित होना चाहते हैं वो.....
किसी भी चीज से हो सकते हैं ।"
-------------------------------------------
अपनों का साथ बहुत आवश्यक है,
सुख है तो बढ़ जाता है और दुःख है
तो बँट जाता है
-------------------------------------------
2 लाइन स्टेटस इन हिंदी लाइफ
पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते
ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई
सहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते ।
-------------------------------------------
खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो।
-------------------------------------------
2 लाइन स्टेटस इन हिंदी Attitude
जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी.
-------------------------------------------
मैदान में हारा हुआ इंसान,
फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान,
कभी नहीं जीत सकता ।
-------------------------------------------
2 line Positive status in Hindi
कुछ फर्क नही की लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं,
फर्क तो इससे पड़ता हैं कि आप अपने बारे में क्या सोचते हैं।
-------------------------------------------
पूरी दुनिया नफरतों में जल रही है,
फिर भी जाने कैसे ठंड लग रही है।
-------------------------------------------
नाम स्टेटस इन हिंदी
यदि किसी काम को करने में डर लगे
तो याद रखना यह संकेत है,
कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है।
-------------------------------------------
उम्मीद से भरी एक
नई सुबह में
आपका स्वागत है…
-------------------------------------------
2 लाइन स्टेटस इन हिंदी Sad
इन निगाहों में मन्ज़िले हैं,
सामने कठिन रास्ते हैं बहुत,
लेकिन मैं हर मुश्किल से उलझ गया,
और मैं सबसे आगे निकल गया।
-------------------------------------------
जो सफर की शुरुआत करते हैं,
वे मंजिल भी पा लेते हैं
बस एक बार चलने का हौसला रखना जरुरी है क्योंकि,
अच्छे इंसानों का तो रास्ते भी इन्तजार करते हैं
-------------------------------------------
सामाजिक स्टेटस इन हिंदी
वक्त किसी को उतना ही दो
जितना जरूरी हो नहीं तो
ना आपकी इज्जत रहेगी और
न ही आपके दिए हुए वक्त की.
-------------------------------------------
भाग्य से जितना अधिक उम्मीद करेंगे वह उतना ही निराश करेगा,
कर्म में विश्वास रखो आपको अपनी अपेक्षाओं से सदैव अधिक मिलेगा।
-------------------------------------------
2 लाइन स्टेटस इन हिंदी Motivational English
जो अपनी गलतियों से सीखता है और
दुसरे तरीकें अपनाता है; वह् सफल होता है।
-------------------------------------------
मंजिल इंसान के हौसले आज़माती है,
सपनों के पर्दे आँखों से हटाती है,
किसी भी बात से हिम्मत ना हारना;
ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box