anmol vachan in hindi status | अनमोल वचन इन हिंदी स्टेटस
नकरात्मकता एक विष की तरह होती है...
धीरे धीरे आपके व्यक्तित्व को खत्म कर देतीहै...
इसलिए हर परिस्थिति में सकारात्मक रहने का प्रयास करे..
════════════════════════
हमेशा सत्य और धर्म के पक्ष के साथ
खड़े रहे, भले ही आपको अकेले क्यों ना
रहना पड़े..!!
════════════════════════
प्रेरणादायक अनमोल वचन
जो शख्स आपसे दूसरों की
कमियाँ बयान करता है,
वो दूसरों से निच्शित ही
आपकी बुराई करता होगा।
🍁 आज का सुविचार 🍁
════════════════════════
बुरी संगत
उस कोयले के समान है,
जो गर्म हो तो हाथ जला देता है,
और ठंडा हो तो काला कर देता है।
🍁 आज का सुविचार 🍁
════════════════════════
तू तहलका मचाने के लिए पैदा हुआ है,
क्यो गुमशुम गुमनाम बैठा है...
उठ पहचान अपने आप को
तेरे अन्दर भी एक तूफान बैठा है..
🍁 आज का सुविचार 🍁
════════════════════════
सत्य अनमोल वचन
एक मास्क से
उनका क्या होगा
जिनके कई चेहरे हैं ...
════════════════════════
"आंखें भी खोलनी पड़ती हैं रोशनी के लिए
महज सूरज निकलने से अंधेरा नहीं जाता"
════════════════════════
पहचान बनानी है तो
खुद से लडो
लोगो से नही
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
════════════════════════
सबसे अच्छे अनमोल वचन
हारे हुए की सलाह
जीते हुए का अनुभव
और स्वयं की बुद्धि
इंसान को कभी हारने नहीं देते हैं...
════════════════════════
ज्ञान ही एक ऐसी पूंजी है... जिसे जितना
अधिक बाटा जाए वह उतना ही अधिक
बढ़ता जाता है..!!
════════════════════════
Good morning anmol vachan
पैसा कमाने के लिए इतना
वक्त खर्च ना करो
कि पैसा खर्च करने के लिए
ज़िन्दगी में वक्त ही ना मिले
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
════════════════════════
एक बेटा भाग्य से होता है
पर एक बेटी सौभाग्य से होती है।
════════════════════════
अगर इंसान सच्चा होगा
तो
सब कुछ अच्छा होगा
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
════════════════════════
Anmol vachan suvichar
संकट में मनुष्य को वास्तु दोष, पितर दोष
शनि दोष सब याद आ जाते है...
लेकिन अपने दोष दिखाई नही देते है..!!
════════════════════════
गलत होकर भी खुद को सही साबित करना
उतना मुश्किल नही होता...
जितना कि सही होकर खुदको सही साबित
करना..!!
════════════════════════
101 प्रेरणादायक अनमोल वचन
एक "अच्छी" शुरुआत के लिए...
कोई भी दिन "बुरा" नही होता..!!
════════════════════════
लक्ष्मी की चोरी हो सकती है
लेकिन सरस्वती की नही
इसलिए अपने बच्चो को
धनवान बनाने से पहले
शिक्षित बनाये
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
════════════════════════
छोटे अनमोल वचन
उलझने मैंने कई झुक
के भी सुलझायी है
लोग सारे तो कद के
बराबर नही होते
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
════════════════════════
🌺 आज का सुविचार 🌺
संभाल कर रखी हुई
चीज और
ध्यान से सुनी हुई बात,
कभी न कभी काम
आ ही जाती है
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
════════════════════════
अहंकार भी अवश्यक है जब बाते
चरित्र और संम्मान की हो..!!
════════════════════════
अनमोल वचन इन हिंदी फॉर लाइफ
जो बुरे वक्त में आपकी कमियां गिनाने
लग जाए...
उससे बड़ा मतलबी इंसान कोई नही
है..!!
════════════════════════
हकीकत को तलाश
करना पड़ता है
अफवाहें तो घर बैठे
आप तक पहुँच जाती है
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
════════════════════════
बेस्ट अनमोल वचन इन हिंदी
किसी के दर्द की बैंडेज
मत बनो
क्योंकि जब घाव भर
जाएगा तो
तुम कूड़ेदान में फेंक
दिए जाओग
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
════════════════════════
लोग बहुत अच्छे होते है
अगर हमारा
वक्त अच्छा हो तो
════════════════════════
झूठ को ही अत्यधिक शब्दो की
आवश्कता होती है क्योंकि सत्य को स्पष्ट
शब्दो मे कहा जा सकता है..!!
════════════════════════
दर्द भरे अनमोल वचन
कर्म करो तो फल मिलता है,
आज नहीं तो कल मिलता है
जितना गहरा अधिक हो कुआँ,
उतना मीठा जल मिलता है!
════════════════════════
कभी गिर जाओ तो खुद
ही उठ जाना,
क्यूँकी लोग सिर्फ गिरे
हुए पैसे उठाते है
इंसान नहीं
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
════════════════════════
परम शत्रु से भी ज्यादा घातक है
गलत दिशा में भटकता हुआ आपका
मन..!!
════════════════════════
अनमोल वचन स्टेटस
जैसे दीये को जलने के
लिए तेल के साथ बाती की
आवश्यकता होती है
ठीक वैसे ही मनुष्य को
सफलता के लिए
आत्मविश्वास की
आवश्यकता होती है
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
════════════════════════
अपने नॉलेज पर की हुई
इन्वेस्टमेंट सबसे ज्यादा
रिटर्न्स देती है
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
════════════════════════
आज का अनमोल वचन
खुशियाँ चाहे किसीके
साथ भी बाँट लो,
लेकिन गम भरोसेमंद के
साथ ही बाँटना चाहिए
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
════════════════════════
अनमोल वचन अनमोल वचन
🌺 आज का सुविचार 🌺
"एक्सपीरिंयस वो है
जो आपको तब मिलता
है, जब आपको वो नही
मिलता है जो आप चाहते
थे।"
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box