beautiful shayari images | ब्यूटीफुल शायरी इमेजेज

.
0

beautiful shayari images | ब्यूटीफुल शायरी इमेजेज

beautiful shayari images | ब्यूटीफुल शायरी इमेजेज

क्यों न तुम मेरे लिये ठण्ड बन जाओ
कितना भी ख़ुद को बचाऊँ तुम मुझे लग जाओ

-------------------------------------------

तुझे पा ना सके तो भी सारी ज़िंदगी तुझे प्यार करेगे....
ये ज़रूरी तो नही जो मिल ना सके उसे छोड़ दिया जाए....

-------------------------------------------

मुझे मिलना है तुमसे उस जहाँ में,
जहाँ मिलके बिछड़ने का कोई रिवाज़ नहीं।।

-------------------------------------------

बना कर उसने मेरे संग
रेत का महल...
न जाने क्यों
बारिशों  को खबर कर दी....

-------------------------------------------

दर्द की बारिशों में हम अकेले ही थे,,,!!!.. ऐ दोस्त..!!!

जब बरसी ख़ुशियाँ न जाने भीड़ कहां से आ गयी.......!!!

-------------------------------------------

बारिश की बूंदों जैसी तड़प है मेरे इश्क़ में 

तू ज़मीन बन जा मैं तुझमें ख़ाक हो जाऊं.!

-------------------------------------------

अक्सर कोरे ही रह जाते है कुछ पन्ने,
               बहुत कुछ लिखने की चाह में...!

-------------------------------------------

तेरी पायल की खनक, मुझे दहशत में ना डाल दे...
     तू पहनना छोड़ दे इन्हें , या फिर घुंघरू निकाल दे..

-------------------------------------------

कभी कभी तो छलक पड़ती हैं यूँही आँखें 
उदास होने का कोई सबब नहीं होता 

-------------------------------------------

दर्द का साज़ दे रहा हूँ तुम्हे,

दिल का हर राज़ दे रहा हूँ ‍‌तुम्हे

ये गज़ल-गीत सब बहाने हैं,

मैं तो आवाज़ दे रहा हूँ ‍‌तुम्हे.

-------------------------------------------

हम तो मोहब्बत के नाम से भी अनजान थे

एक शख्स की चाहत ने पागल बना दिया.

-------------------------------------------

केवल दो ही चीजें पसंद हैं मुझे मेरी

आशिकी में, एक तू और दूसरा तेरा साथ.

-------------------------------------------

तेरा हाथ पकड़कर घूमने का मन करता है

फिर चाहे वो हकीकत में हो या ख्वाबों में।❤️❤️❤️

-------------------------------------------

कल हवा में बिखर गया था मैं,
फिर न जाने किधर गया था मैं,

वो था इक ख़त्म होते रस्ते सा,
उसपे चलकर ठहर गया था मैं,

देर तक उसका इन्तेज़ार किया,
फिर अकेला ही घर गया था मैं,

उसकी आंखों में एक दरिया था,
जिसमें इक दिन उतर गया था मैं।

-------------------------------------------

मत कर यकीन यहाँ पलभर की मुलाकात पर ,

जरुरत ना हो तो लोग यहाँ सालों के रिश्तें भूल जाते है।

-------------------------------------------

🤓सरकारी बाबू जैसे तेवर है उस महबूबा के😍

        ❣️प्यार मांगता हूं तो कहती है कल आना।😶

-------------------------------------------

लड़के जब बड़े हो जाते हैं तब अपने

मन की बात परिवार से नहीं प्रेमिका से कहते हैं।

-------------------------------------------

मर जाऊँगी मै आपके बगैर

आपने मुझे जीना सिखाया है.

-------------------------------------------

सच कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
और शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
हम कितनी शिद्दत से उन्हें याद करते है,
और एक वो हैं जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !