Breakup Status for Girlfriend

0

Breakup Status in Hindi for Girlfriend

Breakup Status in Hindi for Girlfriend

वफा की उम्मीद ना रखना किसी से

जिंदगी ने हर मोड़ पर यही नसीहत दी है।

-------------------------------------------

Heart Touching Breakup Quotes Hindi

लगाए कोइ आज शायरी की महफिल

की आज दिल हमारा उदास बोहोत हैं।

-------------------------------------------

तुम्हारा ही समझता हे हर शख़्स आज भी मुझे

तुमने छोड़ कर यार मुझे कहीं का नहीं छोड़ा।

-------------------------------------------

Breakup motivation Quotes in Hindi

अपनी दुनियां लिखा है तुम्हे

तुम कहीं दुनियां ना हो जाना।

-------------------------------------------

Breakup Attitude Shayari

अपने जितने भी थे सब ने छोड़ दिया है

फिर तुमने छोड़ कर कोन सा नया काम किया है।

-------------------------------------------

Breakup Bio For Instagram in Hindi

ना जानें कोन सुनेगा फिर बातें तुम्हारी

ना जानें कोन करेगा फिर बराबरी हमारी।

-------------------------------------------

वो मुझे जिंदगी समझता है

यानी उसे मेरा एतिबार नही।

-------------------------------------------

जख्मी ब्रेकअप शायरी हिंदी

वो ना मयस्सर हुआ तो हम इस हयात का कुछ यूँ करेंगे 

शबों - रोज़ जहर पीकर जीने की एक नई  शुरुआत करेंगे

-------------------------------------------

नुसरत साहब को सुनते है और तुझे याद करते है 

तेरे बाद हम बस यही दो काम दिल से करते हैं।

-------------------------------------------

ब्रेकअप फोटो

दिल कुरबान होते है हम पर 

हम किरदार में ऐसी कशिश रखते हैं।

-------------------------------------------

में उफ्फ तक नहीं करूंगी लेकीन

मेरी मां की बददुआ लगेगी आपको।

-------------------------------------------

Love Breakup Status in Hindi

बात ना करना ही जब फ़ैसला है

तो बात कर के बात बढ़ाना क्यूं है।

-------------------------------------------

बरसते वक्त हमारा लिहाज नहीं करती 

गरीब को बारिश से यहीं एक शिकायत रही।

-------------------------------------------

Breakup Attitude Shayari

तुझ से बढ़ कर कोई अजाब नहीं

ए मोहब्बत तेरा कोई जवाब नहीं।

-------------------------------------------

मुसकुराहट है लबों पर अभी तक 

अभी हम हारे नहीं है ज़िंदगी तुझ से।

-------------------------------------------

Heart touching breakup quotes

मेरा आज का दिन भी गुजर रहा है आम दिनों की तरह 

मेरे चांद को ना मिली आज भी फुर्सत इर्द गिर्द के सितारों से।

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !