ब्रेकअप स्टेटस शायरी | breakup status shayari | ब्रेकअप स्टेटस शायरी
हसीं पलों को खो दिया मैने सदा के लिये,
दर्द और गम से ये जिंदगी आबाद की है ।
-------------------------------------------
क्यो तुम्हे महसुस नही होती
मेरी तकलीफ मेरा दर्द
तुम तो अपनी जान मानते थे ना
तो अब क्या हो गया कि
सब जानकर भी अनजान बन रहे हो.
-------------------------------------------
शायद लगता है हम आपको परेशान कर रहे है
आज के बाद आपको कोई मैसेज
या कॉल नहीं करेंगे
हम आपकी खुशी चाहते हैं.
-------------------------------------------
जो ढूंढते रहते हैं खुदखुशी के तरीक़े बार-बार,
मेरी मानो तो इश्क़ करके क्यों नहीं देख लेते एक बार !!
-------------------------------------------
मुझे मालूम होता कि दिल का लगाना इतना तड़पाता है तो,
यकीन मानो दिल लगाने से पहले मौत को गले लगा लेते !!
-------------------------------------------
मेरा शौक़ तो आपके साथ चलने का था,
पर आपने तो बदनाम कर दिया कि मैं पीछा करता हूँ !!
-------------------------------------------
बड़ा शौक़ था हमें मोहब्बत के समंदर में तैरने का,
ज़ालिम लहरों ने इस तरह डुबोया कि अब तक किनारा ढूंढ रहे हैं !!
-------------------------------------------
पता नहीं रात को ही क्यों आज़ाद हो जाते हैं,
सारा दिन तो बाँध कर रखता हूँ मैं आँसू अपने !!
-------------------------------------------
मेरी अधूरी हसरतों के ज़िम्मेदार तुम ही हो,
तुम अगर चाहते तो मोहब्बत ख़त्म नहीं होती !!
-------------------------------------------
मुझसे भले ही शिकायतें नहीं करता है मेरा दिल,
मगर ये कहना यही चाहता है कि तुम अब बदल गए हो !!
-------------------------------------------
हम फूलों की तरह तन्हा ही रहते हैं,
कभी खुद टूट जाते हैं कभी कोई और तोड़ देता है !!
-------------------------------------------
तुने एक बात तो अच्छे से सीखा दि,
किसी को हद से ज्यादा चाहोगे तो टूट जाओगे!
-------------------------------------------
जितनी सिद्धत से करोगे प्यार
दर्द भी उतना ही ज्यादा होगा
करके उसको याद रोओगे
जब जाम हाथो मे आधा होगा
-------------------------------------------
याद है ना तुम्हें
अपनी बात करते करते सारी रात
गुज़र जाया करती थी....
रात भी वही है...तुम भी वही हो...
बस मेरी जगह
तुमने किसी और को दे दी....
-------------------------------------------
आवाज़ के साथ रोना मुझे आज तक नहीं आया,
अफ़सोस तुझे मेरी ख़ामोश सिसकियाँ सुनने का हुनर भी नहीं आया !!
-------------------------------------------
तेरे बिना क्या हाल है मेरा एक बार आकर देख तो ले,
बस जी रहा हूँ तेरा एक भुला हुआ वादा बनकर !!
-------------------------------------------
उसे बहुत पसंद थी मेरी मुस्कुराहट,
जब गयी मुझे छोड़कर तो उसे भी साथ ले गयी !!
-------------------------------------------
सज़ा उसने ये दी कि आँखों की नींद छीन ली मेरी,
खता मेरी ये थी की उसके साथ जीने का ख़्वाब देखा था !!
-------------------------------------------
क्यों करता है ये तुमसे इतनी मोहब्बत,
इस बात अक्सर दिल से झगड़ा होता है मेरा !!
-------------------------------------------
हम तो समझते थे बस लफ्ज़ ही चोट देते हैं,
तेरी ख़ामोशी ने तो और भी गहरे ज़ख्म दिए !!
-------------------------------------------
हो सकें तो तुम भी करके देखलो इश्क़ किसी से,
खुद ही जान जाओगे हम मुस्कुराना क्यों भूल गए !!
-------------------------------------------
बेपनाह मोहब्बत के बाद भी तुम्हें अहसास तक नहीं हुआ,
ज़रा देखो तो कहीं तुम्हारे सीने में दिल की जगह पत्थर तो नहीं है !!
-------------------------------------------
अंदर तक तोड़ देते हैं वह आंसू जो
रात के अंधेरे में चुपचाप निकलते हैं।
-------------------------------------------
जब वक्त खराब हो तो सुकून देने वाले
लोंग भी दर्द दे जाते हैं..
-------------------------------------------
आज तुमने एहसास करा ही दिया
कि मैं कुछ भी नहीं हूं तुम्हारे लिए!!
-------------------------------------------
काश कोई ऐसा होता जो
हमें भी खोने से डरता।
-------------------------------------------
कुछ लोगों की ज़िन्दगी
में खुशियाँ लिखी हीं नहीं होती
शायद" मैं भी उन्ही में से एक हूँ...!!
-------------------------------------------
इंसान को अपनी औकात का
पता तब चलता है,
जब उसे वहाँ से ठोकर मिले जहाँ
उसने सबसे ज्यादा भरोसा किया हो !!
-------------------------------------------
सोचा ना था वो शख्स भी इतना जल्दी
साथ छोङ जाएगा?
जो मुझे उदास देखकर कहता था मैं हू ना
-------------------------------------------
निभाने वाले हर गलती माफ कर देते हैं, और
छोड़ने वाले बिना गलती के भी छोड़ जातें हैं!
-------------------------------------------
थक गए थे खुद को साबित करते करते
अच्छा हुआ तुमने हमें गलत समझ लिया
-------------------------------------------
इश्क करो , इजहार नहीं...
प्यार करो, व्यापार नहीं...
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box