dard bhari shayari photo | दर्द भरी शायरी फोटो

0

dard bhari shayari photo | दर्द भरी शायरी फोटो

dard bhari shayari photo | दर्द भरी शायरी फोटो

हजारों काम है मुझे मैं हरदम काम में व्यस्त रहता हूँ 
मगर वो लड़की ऐसी हैं कि फिर भी याद आती है.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗

════════════════════════

दर्द भरी शायरी फोटो डाउनलोड

कौन देगा गवाही मेरे हक में

हम जितने सच्चे है उतने ही अकेले भी.....
💯💯💯💯💯💗💗💖💗💖

════════════════════════

उल्फत💞💞 का अक्सर यही दस्तूर होता है 
जिसे चाहो वही अपने 💞💞से दूर होता है 
दिल 💞💞टूटकर बिखरता है इस कदर! 
जैसे कोई कांच का 💞💞खिलौना चूर-चूर होता है💞💞......
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗

════════════════════════

सबसे दर्द भरी शायरी डाउनलोड

उन्हें कह दो वो मेरे हैं किसी और का हो नहीं सकते 
बहुत नायाब है मेरे लिए वो 
कोई और उन जैसा हो नहीं सकता 
उनके साथ जो गुज़ारे वो मौसम याद आते हैं 
उनके बाद कोई मौसम  सुहाना हो नहीं सकता.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗

════════════════════════

जो आपके हैं वो आपको देखकर कभी व्यस्त नहीं हो सकते और जो आपको देखकर व्यस्त हो जायें वो कभी आपके नहीं अपने नही हो सकते.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗

════════════════════════

प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में

कुछ इस तरह से दिल उनसे मिलने की दुआ करता है
जैसे इंतज़ार -ए- रविवार हुआ करता है.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗

════════════════════════

हुई जो उनके होठों की तलब
हमने खिलता हुआ गुलाब चूम लिया.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗

════════════════════════

न कभी बदले ऐ लम्हा न बदले ख्वाहिश हमारी
हम दोनों ऐसे ही रहे एक दूसरे के जैसे आप चाहत और मैं ज़िंदगी आपकी.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗

════════════════════════

जिंदगी की दर्द भरी शायरी

मेरी मोहब्बत हैं वो कोई मज़बूरी तो नही
वो मुझे चाहे या मिल जाये जरूरी तो नही

ये कुछ कम है क्या बसी है मेरी साँसों में 
वो सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗

════════════════════════

हर जुल्म -ओ -सितम ख़ामोशी से ज़ब्त किये जायेगें
बेशक जिंदा लाश बना दीजिये फिर भी आपसे ही मोहब्बत किये जायेगें.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗

════════════════════════

किसी की याद में दर्द भरी शायरी

ये इश्क का ही तो असर है
कि नजर भी जुबां बन जाती है
आपकी तारीफ में जो कुछ भी कहूं
तो वो ना जाने ग़ज़ल बन जाती है.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗

════════════════════════

दर्द शायरी फोटो Boy

मेरे हर लफ्ज़ में मिल जाते हो आप

इस तरह मेरे ख्यालों में रहते हो आप.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗

════════════════════════

ना महीनों की गिनती
ना सालों का हिसाब है
मोहब्बत आज भी आपसे
बेइंतहा बेहिसाब है.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗

════════════════════════

दर्द भरी शायरी स्टेटस डाउनलोड

अधूरा इश्क़ हसीन
पूरा इश्क़ बेहतरीन.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗

════════════════════════

मुद्दते लगती है अपना बनाने में

लोग कुछ देर में पराया कर देते हैं.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗

════════════════════════

प्यार भरी शायरी

इस दिल के दर्द के ठिकाने नहीं हैं

उनके प्यार के लिए कोई बहाने नहीं है.....
💯💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗

════════════════════════

बदलते ऐसे भी वक़्त देखा है मैंने
अपने ही हमदर्द को अपना दर्द बनते देखा है मैंने.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗

════════════════════════

दुःख दर्द भरी शायरी

मैंने एक उम्र खर्च की है आप पर
  बडा़ खुश नसीब है वो जिसे आप मुफ़्त में मिली हो.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗

════════════════════════

जिनके साथ दो पल बैठ कर सारी परेशनीयो को भूल जाया करता था
 अब तो उनका साथ भी
 एक ख़्वाब है.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗

════════════════════════

दर्द भरी शायरी हिंदी में लिखी हुई SMS

नज़र अंदाज़ करते हैं वो
मतलब की हम नज़र में तो हैं.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗

════════════════════════

लहजे को परखने का हुनर भी रखो
लोग लफ्ज़ में तीर ज्यादा मारते हैं.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗

════════════════════════

खामोशी बेहतर है
बेमतलब की बातों से.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !