dard sad shayari | दर्द सेड शायरी

dard sad shayari | दर्द सेड शायरी 

dard sad shayari | दर्द सेड शायरी

जो इंसान हमेशा तुम्हारी भलाई चाहे,

उस का उदास होना तुम्हारे लिये फिक्र की बात है !!!

--------------------------------------

“क्या करोगे और बर्बाद मुझे अब तुम,

कि राख को कभी आग से जलाया नहीं जाता।”

--------------------------------------

फुरसत नहीं तुमको चलो मान लिया हमने ,,

क्या नज़र मिलाने की फुरसत नहीं होती
 
गुज़रते रहते हैं घर से होकर तुम्हारे हम 

नज़रों में आने की तुम्हें फुरसत नहीं होती ।

--------------------------------------

“छूट रहा है साथ उसका अब यादों से भी,

जम गई धूल मुलाक़ातों के आईनों पर भी।”

--------------------------------------

“इश्क़ से तौबा तो सिर्फ़ कहने के लिए होती है,

अंदर यादों की लौ तो दिन रात जल ही रही होती है।”

--------------------------------------

“तुम ना लगा पाओगे अंदाज़ा मेरी तबाही का,

तुमने देखा ही कहाँ है मुझे शाम होने के बाद।”

--------------------------------------

मेरा साँवला रंग उसके गोरेपन के सामने कभी न टीका...

तभी तो मेरी हरी दो चूड़ियां उसके महँगे लिबाज़ से भी महँगी लगने लगी....

--------------------------------------

ज़ाओ....,,,,

तुम भी किसी से कुछ नहीं कहना।

मैँ भी जैसी हूँ वैसी ही दिखूँगी।

--------------------------------------

ये मत कहो कि जा के हमें याद करोगे।

टूट के पत्ते दुबारा कब हुए हैं शाखों के।

--------------------------------------

अब अंधेरों में भटक जाऊँगी हमेशा को।

मेरा रहबर मेरा चराग़ ना जाने किधर गया।

--------------------------------------

dard sad shayari | दर्द सेड शायरी

हवस और हैवानियत से ऊपर उठकर देखिये
औरत से अच्छा दोस्त मिल जाये तो कहियेगा.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗

-------------------------------------------

छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी

लड़कर भी देखी है जंग बहुत सारी हमनें
कुछ लड़ाईयाँ हार जानें में भी अलग ही मज़ा होता है.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗

-------------------------------------------

मुझमे खुबिया इतनी तो नही की किसी का दिल जीत सकूँ
लेकिन कुछ पल ऐसे जरूर छोड़ जाएंगे कि मुझे भूलना भी आसान ना होगा.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗

-------------------------------------------

शायरी दर्द भरी प्यार भरी

ये कहाँ की रीत है जागे कोई सोये कोई
रात सबकी है तो सबको नींद आनी चाहिए पर मुझे नींद आती क्यु नहीं.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗

-------------------------------------------

इश्क़ वो खेल नहीं जो हर कोई खेल पाए
आँसू तक सूख जाते हैं ग़म सहते सहते.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗

-------------------------------------------

न रख उम्मीद किसी परिंदे से
जब पर निकल आते हैं तो अपना आशियाना भूल जाते हैं.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗

-------------------------------------------

रिश्तों की दर्द भरी शायरी

अजनबी अजनबी ही अच्छे होते है
जान पहचान तो जान ले लेती है.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗

-------------------------------------------

मुझे नही मतलब 
कौन किसके साथ कैसा है
जो मेरे साथ अच्छा है 
वो मेरे लिए अच्छा है.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗

-------------------------------------------

किसी की याद में दर्द भरी शायरी

जिसे जैसा पसंद हूँ मुझे वो वैसा रखले
दोस्त भाई आशिक़ दुश्मन सब अच्छा हूँ
मैं.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗

-------------------------------------------

सहारे की आदत नहीं है  पर मैं हूं ना ये आवाज़ चाहिए  बुरे वक्त में.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗

-------------------------------------------

shayari, dard bhari zindagi hindi

सच बडी क़ाबलियत से छुपाने लगे है हम
हाल पूछने पर बढिया बताने लगे है हम..... 
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗

-------------------------------------------

अब खुद से भी मिलने का मन नहीं करता
बहुत बुरा हूँ लोगो से सुना है मैंने.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗

-------------------------------------------

अपना दर्द शायरी

अपने ही दुख महसूस नहीं होते
मुझे इस दुनिया ने पत्थर बना दिया.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗

-------------------------------------------

ये इश्क़ ओर चाय दोनों का अजीब रिस्ता है
एक को बनाना पड़ता है दूसरे को मनाना.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗

-------------------------------------------

सबसे प्यार भरी शायरी

उनको खोकर एक तस्सली है
अब इससे ज्यादा मेरा बुरा क्या होगा.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗

-------------------------------------------

खो से गए आज फिर मेरे अल्फ़ाज़
आज फिर यादें उनकी भारी पड़ गई.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗

-------------------------------------------

सबसे दर्द भरी शायरी हिंदी में Photo

खामोशी खा गई वरना 
गुफ़्तगू हम भी कमाल की करते थे.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗

-------------------------------------------

आपके ही सपने लेकर के सोया आपके ही यादों में जागा.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ