Dard Sad Shayari 2 Line In Hindi English | दर्द सेड शायरी

0

Dard Sad Shayari 2 Line In Hindi English | दर्द सैड शायरी

dard sad shayari | दर्द सेड शायरी

जो इंसान हमेशा तुम्हारी भलाई चाहे,
उस का उदास होना तुम्हारे लिये फिक्र की बात है !!!

----------------------------------------------------

खुदा सलामत रखना उन्हें,
जो हमसे नफरत करते हैं,
प्यार न सही नफरत ही सही,
कुछ तो है जो वो सिर्फ हमसे करते
----------------------------------------------------

बनो तो वक्त जैसा बनो....
कदर ना करने वाले को दोबारा ना मिलो...!
----------------------------------------------------

यूं ही आबाद रहेगी ये दुनिया
हम ना होंगे कोई हमसा होगा....
----------------------------------------------------

दर्द शायरी दो लाइन

❣︎ज़िन्दगी में तज़ुर्बे यूँ ही नहीं मिलते साहेब...
ज़िन्दगी की भट्टी में सोना सा तपना पड़ता है..😊😊
----------------------------------------------------

साहिल पर खड़े-खड़े हमने शाम कर दी,
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी,
ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,
बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी।
----------------------------------------------------

❤️‍🩹यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है,
                 ❤️‍🩹ये वो गुनाह है जो हम बार बार करते हैं,
❤️‍🩹जलाकर हसरत की राह पर चिराग,
                 ❤️‍🩹हम सुबह और शाम तेरे मिलने का इंतज़ार करते हैं।
----------------------------------------------------

जिंदगी की दर्द भरी शायरी 2 Line

Ye dosti ki minar me.
e kissa bara mashoor h.
Jo dil k sabse karib h .
Wo dilse sabse door h..!!🖤
----------------------------------------------------

ये दोस्ती की मीनार में ए किस्सा नंगे मशहूर है जो दिल का सबसे करीब है वो दिल से सबसे दूर है
----------------------------------------------------

हादसे इंसान के संग मसखरी करने लगे;
लफ्ज कागज पर उतर जादूगरी करने लगे;
कामयाबी जिसने पाई उनके घर बस गए;
जिनके दिल टूटे वो आशिक शायरी करने लगे।
----------------------------------------------------

भरोसा न कीजिए कभी
मौसम और इश्क का
गरजते हैं कहीं और तो
बरसते कहीं और हैं…!!
----------------------------------------------------

Dard sad shayari on life

मैं जीवन लिखूं तो
तुम अपना साथ समझना,
मै सुकून लिखूं तो
तुम अपने हाथों मे मेरा हाथ समझना,
मैं रात लिखूं तो
तुम्ही हो मेरा हर ख्वाब समझना,
मैं दोस्ती लिखूं तो
तुम मेरे दिल पर अपना राज समझना..
----------------------------------------------------

Ye dukh alag hai ke main us se dur ho raha hu
Ye gum juda hai ke vo khud mujhe dur kar raha hai
Tere bichhadne pe main likh raha hu gazle
Ye tera gum hai jo mujhe mashhoor kar raha hai...💔🥀
----------------------------------------------------

तेरे अलावा अगर मैं किसी और से इतनी मोहब्बत करती...!!
तू यकीन मान वो शख्स मेरी इबादत करता..!!
कितनी मुश्किल से तेरा घर बनाया था इस दिल मैं...!!
ये फ़र्ज़ तेरा था, कि तू इसकी हिफाज़त करता..!!
----------------------------------------------------

सबसे दर्द भरी शायरी

हमने दुआ आशियाने की
चल पड़ी आंधी जमाने की
हमारा दर्द कोई ना समझ पाया
क्योंकि मुझे आदत थी मुस्कुराने की.
----------------------------------------------------

इश्क की खुली किताब हूँ मैं ,
तुम्हें समझ क्यों न आया !
सारे पन्ने भरे पड़े हैं ,
तुम्हें नाम अपना
पढना क्यों न आया !!
----------------------------------------------------

जिंदगी में एक ऐसा दोस्त जरूर रखना,
जो बिना बोले तुम्हारी परेशानी समझ जाये।
Lekin aesa dost milna bahut mushkil hai 
😔😇😊
----------------------------------------------------

एक अधूरा सा था, जो कभी पूरा हुआ ही नहीं...!!
कोई मेरा सा था, जो कभी मेरा हुआ ही नहीं...!!
Feelings..🙃
----------------------------------------------------

dard sad shayari | दर्द सेड शायरी

हवस और हैवानियत से ऊपर उठकर देखिये
औरत से अच्छा दोस्त मिल जाये तो कहियेगा.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗

----------------------------------------------------

छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी

लड़कर भी देखी है जंग बहुत सारी हमनें
कुछ लड़ाईयाँ हार जानें में भी अलग ही मज़ा होता है.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗
----------------------------------------------------

मुझमे खुबिया इतनी तो नही की किसी का दिल जीत सकूँ
लेकिन कुछ पल ऐसे जरूर छोड़ जाएंगे कि मुझे भूलना भी आसान ना होगा.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗
----------------------------------------------------

शायरी दर्द भरी प्यार भरी

ये कहाँ की रीत है जागे कोई सोये कोई
रात सबकी है तो सबको नींद आनी चाहिए पर मुझे नींद आती क्यु नहीं.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗
----------------------------------------------------

इश्क़ वो खेल नहीं जो हर कोई खेल पाए
आँसू तक सूख जाते हैं ग़म सहते सहते.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗
----------------------------------------------------

न रख उम्मीद किसी परिंदे से
जब पर निकल आते हैं तो अपना आशियाना भूल जाते हैं.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗
----------------------------------------------------

रिश्तों की दर्द भरी शायरी

अजनबी अजनबी ही अच्छे होते है
जान पहचान तो जान ले लेती है.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗
----------------------------------------------------

मुझे नही मतलब 
कौन किसके साथ कैसा है
जो मेरे साथ अच्छा है 
वो मेरे लिए अच्छा है.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗
----------------------------------------------------

किसी की याद में दर्द भरी शायरी

जिसे जैसा पसंद हूँ मुझे वो वैसा रखले
दोस्त भाई आशिक़ दुश्मन सब अच्छा हूँ
मैं.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗
----------------------------------------------------

सहारे की आदत नहीं है  पर मैं हूं ना ये आवाज़ चाहिए  बुरे वक्त में.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗
----------------------------------------------------

shayari, dard bhari zindagi hindi

सच बडी क़ाबलियत से छुपाने लगे है हम
हाल पूछने पर बढिया बताने लगे है हम..... 
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗
----------------------------------------------------
अब खुद से भी मिलने का मन नहीं करता
बहुत बुरा हूँ लोगो से सुना है मैंने.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗
----------------------------------------------------

अपना दर्द शायरी

अपने ही दुख महसूस नहीं होते
मुझे इस दुनिया ने पत्थर बना दिया.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗
----------------------------------------------------

ये इश्क़ ओर चाय दोनों का अजीब रिस्ता है
एक को बनाना पड़ता है दूसरे को मनाना.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗
----------------------------------------------------

सबसे प्यार भरी शायरी

उनको खोकर एक तस्सली है
अब इससे ज्यादा मेरा बुरा क्या होगा.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗
----------------------------------------------------

खो से गए आज फिर मेरे अल्फ़ाज़
आज फिर यादें उनकी भारी पड़ गई.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗
----------------------------------------------------

सबसे दर्द भरी शायरी हिंदी में Photo

खामोशी खा गई वरना 
गुफ़्तगू हम भी कमाल की करते थे.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗
----------------------------------------------------

मौत मांगते हैं तो जिन्दगी खफा हो जाता है,
जहर लेते हैं तो वो भी दवा हो जाता है,
तू ही बता ऐ दोस्त क्या करूं 
जिसे भी चाहूं वो बेवफा हो जाता है।💔
----------------------------------------------------

प्यार कमजोर दिल से किया नहीं जा सकता,
ज़हर दुश्मन से लिया नहीं जा सकता,
दिल में बसी है उल्फत जिस प्यार की,
उसके बिना जिया नहीं जा सकता।😣
----------------------------------------------------

लड़कों की शायरी दर्द भरी

❝एक बार उसने कहा था,
मेरे सिवा किसी से प्यार ना करना,
बस फिर क्या था,
तबसे मोहब्बत की नजर से
हमने खुद को भी नहीं देखा….....!!
----------------------------------------------------

मुस्कुराने की वजह न ढूंढो।।
वरना जिंदगी यूं ही कट जायेगी।।
कभी बेबजय भी मुस्कुरा के देखो।।
आपके साथ ये ज़िंदगी भी मुस्कुराएगी।☺️😎
----------------------------------------------------

प्रेम लिखा जा रहा है
पढ़ा जा रहा हैं
समझाया और दिखाया जा रहा है,
बस किया नहीं जा रहा है
प्रेम जिया नहीं जा रहा है.....!
----------------------------------------------------

दिल टूट सबसे दर्द भरी शायरी

उनकी परवाह मत करो जिनका
विश्वास वक्त के साथ बदल जाए
परवाह सदा उनकी करो जिनका
विश्वास आप पर तब भी रहे
जब आपका वक्त बदल जाए
----------------------------------------------------            

जुदा होकर भी उसका इंतजार हे तो हे
उस जालिम से आज भी प्यार हे तो हे
खबर हे मुझे उसकी नजरंदाजी का
मगर उसे देखने को दिल बेकरार हे तो हे
वो करते रहे गैरो सा सुलूक हमसे
मगर वो मेरे अपनो में बे शुमार हे तो हे
चाहे खड़ी कर दे वो नफरत की दीवार
मगर फिर भी उसपे जानिसार हे तो हे
बेशक मोहब्बत आज भी उसी से हे
धड़कने आज भी उसका तलबगार हे तो हे
----------------------------------------------------

Dard Bhari Shayri in Hindi

मुस्कुराओ ऐसे कि.... लगे
मुस्कुराहट. ज़िन्दगी की ज़रूरत है,
जब कोई aap को देखे तो कहे.
वाह  जिंदगी. . क्या खूबसूरत.है !
----------------------------------------------------

दिल 😚के❤ रिश्ते तो किस्मत से बनते है
वरना☝
मुलाकात तो रोज हजारो से होती है।
----------------------------------------------------

Dosti मिली नहीं कुछ फसाने बाकी है
जान चली गई कुछ रस्मे निभाने बाकी है
थोडा हट जाओ मेरी कब्र से दूर सब लोग
उसे भी कब्र पर झूठे आंसू बहाने बाकी है

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !