latest good night messages | लेटेस्ट गुड नाईट मैसेज
यह महत्वपूर्ण नहीं है कि
आप सफल है या नहीं।
महत्वपूर्ण यह है कि आप
उतने सफल हुए या नहीं,
जितनी आपके भीतर क्षमता थी।
GOOD NIGHT 💫
SWEET DREAMS 🦋
-------------------------------------------
गुड नाइट मैसेज शायरी
अगर कोई आप से
उम्मीद करता है,
तो ये उसकी मजबूरी नहीं...
आपके साथ लगाव
और विश्वास है ।।
GOOD NIGHT ✨
SWEET DREAMS 🎧
-------------------------------------------
तभी बोले जब
आपके शब्द
मौन से ज्यादा
कीमती हो ।।
GOOD NIGHT✨💞
SWEET DREAMS 🦋😘
-------------------------------------------
गुड नाईट मैसेज इन हिंदी डाउनलोड
दुनियां में ऐसा कोई काम नही
जो तुम नही कर सकते।
GOOD NIGHT 🤍
SWEET DREAMS 🥰
-------------------------------------------
अपनी तुलना कभी किसी के साथ
मत करना जो तुम कर सकते हो
वो दुनिया का किसी का बाप
नहीं कर सकता .. !
GOOD NIGHT ❤️
SWEET DREAMS 🦋
-------------------------------------------
गुड नाइट मैसेज english
शब्दों की ताकत को
कम नहीं समझना चाहिए,
एक छोटा सा हां और एक छोटा सी ना,
पूरा जीवन बदलने की ताकत रखते हैं।
GOOD NIGHT 🦋
SWEET DREAMS 💜
-------------------------------------------
आपको डुबाने के लिए दुनियाँ
में ऐसे लोग भी बैठे होंगे
जिनको तैरना ख़ुद आपने ही
सिखाया होगा...
GOOD NIGHT 🤍
SWEET DREAMS 🦋
-------------------------------------------
गुड नाईट पोस्टर
किसी को धोखा देकर
ये मत सोचो की वो कितना बेवकूफ है,
ये सोचो की उसे
तुम पर कितना भरोसा था।
GOOD NIGHT 💞
SWEET DREAMS 🥰
-------------------------------------------
जीतने के बाद तो सारी दुनिया
गले लगाती है, लेकिन हारने के
बाद जो गले लगाता है सिर्फ वही
अपना होता है ।
GOOD NIGHT 😍
SWEET DREAMS 🦋
-------------------------------------------
गुड नाईट हिंदी
लंबा सोच के कभी समय बर्बाद
नही करना चाहिए...
वर्तमान में ही जीना चाहिए।
Good Night 🖤
Sweet dreams 🥰
-------------------------------------------
गुड नाइट मैसेज हिंदी में Gif
किसी के बारे में
कोई गलत राय रखने से पहले
या गलत फैसला लेने से पहले ये
जरूर सोचना चाहिए की उस व्यक्ति
ने ये काम किस नियत से किया हैं।
GOOD NIGHT 😊
SWEET DREAMS 😴
-------------------------------------------
गुड नाईट मैसेज इन हिंदी फॉर लवर
यदि भरोसा करना है तो प्रभु पर कीजिये,
वरना लोगो पर करके तो जीने की उम्मीद
कम हो जाती है।
GOOD NIGHT 🤍
SWEET DREAMS 🥰
-------------------------------------------
गुड नाईट मैसेज इन हिंदी फॉर फ्रेंड्स
हौसला होना चाहिए,
बस जिंदगी तो कहीं से
भी शुरू हो सकती है
GOOD NIGHT 🌃
SWEET DREAMS 🥰
-------------------------------------------
गुड नाइट भेजने के लिए
जीयो ऐसे जैसे कल मरने वाले हो।
सीखो ऐसे जैसे सदा जीने वाले हो।
GOOD NIGHT 🌃
SWEET DREAMS 🤍
-------------------------------------------
चाहे हम किसी भी परिस्थिति में क्यू न हो
प्रयत्न करना हमेशा हमारे हाथ में होता है...!
GOOD NIGHT 🌃
SWEET DREAMS 🥰
-------------------------------------------
रोमांटिक गुड नाईट स्टेटस
दुनिया की कोई भी परेशानी
आपके हिम्मत से बड़ी नहीं होती है।
GOOD NIGHT 🌃
SWEET DREAMS ❤️
-------------------------------------------
शुभ रात्रि गुड नाईट
उम्मीद जिंदा रखिये साहब,
आज हँसने वाले कल तालियां भी बजायेंगे!
GOOD NIGHT 🌃
SWEET DREAMS 🤍
-------------------------------------------
गुड नाइट मैसेज हिंदी में फोटो
Great things never come
from comfort zone!
GOOD NIGHT 🌃
SWEET DREAMS 🦋
-------------------------------------------
अगर आप बुरे वक्त से गुजर रहे है
तो चलते रहिये, रुकिए मत...
बुरा वक्त गुजर जाएगा।
GOOD NIGHT 🌃
SWEET DREAMS 💕
-------------------------------------------
गुड नाईट जी
बढ़ती उम्र के साथ
ये बात समझ गया जीना है
तो छीनना पडेगा !
Good Night 💞🥰
Sweet Dreams 🦋
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box