हिंदी शायरी दो लाइन प्यार | Hindi shayari
❝कैसी अजीब सी है ये मोहब्बत की राहें,
रास्ता वो भटक गये और मंज़िल हमारी खो गयी।❜❜
════════════════════════
❝बड़ा खुश नसीब है वो जिसके नसीब मे तुम हो,
उसे और क्या चाहिये जिसके तुम करीब हो।❜❜
════════════════════════
रास्ता वो भटक गये और मंज़िल हमारी खो गयी।❜❜
════════════════════════
❝बड़ा खुश नसीब है वो जिसके नसीब मे तुम हो,
उसे और क्या चाहिये जिसके तुम करीब हो।❜❜
════════════════════════
दर्द शायरी दो लाइन
❝रिवाज़ों से तो रिश्ते चलते होंगे,
मुहब्बत तो बस मुहब्बत से चलती हैं।❜❜
════════════════════════
❝तुम्हारे बाद खुदा जाने क्या हुआ दिल को,
किसी से रिश्ता बनाने का हौंसला ही ना हुआ।❜❜
════════════════════════
मुहब्बत तो बस मुहब्बत से चलती हैं।❜❜
════════════════════════
❝तुम्हारे बाद खुदा जाने क्या हुआ दिल को,
किसी से रिश्ता बनाने का हौंसला ही ना हुआ।❜❜
════════════════════════
शानदार दो लाइन शायरी
❝एक हम हैं जो इश्क़ कि बारिश करते है,
एक वह हैं जो भीगने को तैयार ही नहीं।❜❜
════════════════════════
❝लफ़्ज़ों की कमी हो गई है पास हमारे,
वरना काबिले तारीफ तो बहोत कुछ है आप में।❜❜
════════════════════════
एक वह हैं जो भीगने को तैयार ही नहीं।❜❜
════════════════════════
❝लफ़्ज़ों की कमी हो गई है पास हमारे,
वरना काबिले तारीफ तो बहोत कुछ है आप में।❜❜
════════════════════════
रोमांटिक प्यार भरी शायरी दो लाइन
❝रिश्ता ये हमारा दर्द का नहीं, मुहब्बत का है,
और मुहब्बत का दूसरा नाम दर्द भी तो है।❜❜
════════════════════════
❝बहुत ही शरारती हैं ये तेरी आवारा जुल्फें,
हवा का बहाना बनाकर तेरे गालो को चूम लेती हैं।❜❜
════════════════════════
और मुहब्बत का दूसरा नाम दर्द भी तो है।❜❜
════════════════════════
❝बहुत ही शरारती हैं ये तेरी आवारा जुल्फें,
हवा का बहाना बनाकर तेरे गालो को चूम लेती हैं।❜❜
════════════════════════
जिंदगी शायरी दो लाइन Love
❝सुना है कि मौत से पहले एक और मौत होती है,
और उसे प्यार से लोग मोहब्बत कहते हैं।❜❜
════════════════════════
❝मोहब्बत से भरी कोई ग़ज़ल उसे पसंद नहीं,
बेवफाई के हर शेर पे वो दाद दिया करते है।❜❜
════════════════════════
और उसे प्यार से लोग मोहब्बत कहते हैं।❜❜
════════════════════════
❝मोहब्बत से भरी कोई ग़ज़ल उसे पसंद नहीं,
बेवफाई के हर शेर पे वो दाद दिया करते है।❜❜
════════════════════════
अनमोल प्यार भरी शायरी दो लाइन
मेरा बस चले तो तेरी अदाएं खरीद लूं
अपने जीने के वास्ते तेरी वफाएं खरीद लूं
कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा
सब कुछ लुटाके वो निगाहें खरीद लूं
════════════════════════
वो बदलते ही जा रहे हैं सूरते अपनी,
मगर मैं चला रही हूं काम एक तस्वीर से...
════════════════════════
प्यार वाली शायरी लाइन
तुम्हारे हुस्न के जलवों का.. हाय! क्या कहना,
जिस्म मेरे आगोश में.. जुल्फे हवाओं में रखो!!
════════════════════════
आंख आंख अश्क, सांस सांस आहें है,
ये सब मोहब्बत की ही तो साजिशें हैं।
════════════════════════
प्यार भरी शायरी दो लाइन फोटो
उसके चेहरे को चांद... और नजरों को चांदनी कहा है मैंने,
मुझे अमावस में भूल...भूल से कहीं दूर निकल गई होगी।
════════════════════════
तेरी चुप्पी बताती है ख़्वाहिशें गुम हैं कहीं
न कहो फिर भी हमें खबर है हर बात की
════════════════════════
प्यार भरी शायरी चार लाइन
जीवन में पछतावा करना छोड़िए
और कुछ ऐसा कीजिए कि लोग आपको छोड़ कर पछतावे.
════════════════════════
उतरो कभी रूह में हमारी तो,
बताए कितनी मोहब्बत है तुमसे!
जो ज़ुबान से बयां हो...वो इश्क़ क्या ...
════════════════════════
दो लाइन प्यार भरी
जरूरी नहीं कि उसका दिल भर गया हो
हो सकता है उसे कोई और मिल गया हो..😔😔
════════════════════════
ख़ुदा से तो हर रोज माँग लोगे उसे,
बताओ उसको ' उसी से, क़ैसे मांग़ोग़े ?
════════════════════════
खूबसूरत प्यार भरी शायरी
मुहब्बत बुरी है बुरी है मुहब्बत
कहे जा रहे हैं किये जा रहे हैं
════════════════════════
ऐसा हरगिज नहीं की तेरी जगह कोई और आ गया ,
मगर तेरा भी वो मकाम अब तेरा नहीं रहा
════════════════════════
खतरनाक प्यार भरी शायरी
कुछ पन्ने ख़ाली ही रह जाते हैं
कुछ दर्द रुलाते तो बहुत है
पर शब्दों में बयाँ नहीं हो पाते..
════════════════════════
कोरे पन्नो की दास्तां, कहां पढ़ पाता है कोई,
बिखरी हिम्मत और ठहरे जज़्बात,ना समझ पाता है कोई...
════════════════════════
दो चार लाइन की शायरी
अब थोड़ा अजनबी ही रहने दो मुझे ,
कई बार खास से आम हो चुकी हूं ...
════════════════════════
हो चुकी जब ख़त्म अपनी जिंदगी की दास्ताँ
उनकी फ़रमाइश हुई है, इसको दोबारा कहें
════════════════════════
शाम की प्यार भरी शायरी
तुम से बिछड़ के कुछ यूँ वक़्त गुज़ारा है
कभी ज़िंदगी को तरसे कभी मौत को पुकारा है
════════════════════════
रोते हैं तनहा देख कर मुझको वो रास्ते
जिन पे तेरे बग़ैर मैं गुजरा कभी न था
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box