husband wife sad status | हसबैंड वाइफ सेड स्टेटस

0

husband wife sad status | हसबैंड वाइफ सेड स्टेटस

husband wife sad status | हसबैंड वाइफ सेड स्टेटस

❝आया नहीं था कभी मेरी आँख से एक अश्क भी,

मोहब्बत क्या हुई अश्कों का सैलाब आ गया।❜❜

════════════❥❥════════════

❝लोगों की नज़रों में फर्क अब भी नहीं है,

पहले मुड़ कर देखते थे अब देख कर मुड़ जाते हैं।❜❜

════════════❥❥════════════

❝प्यार करने का हुनर हमें आता नहीं इसीलिए हम प्यार की बाज़ी हार गए,

हमारी ज़िन्दगी से उन्हें बहुत प्यार था शायद इसीलिए वो हमें ज़िंदा ही मार गए।❜❜

════════════❥❥════════════

❝मंजिल भी उसी की थी रास्ता भी उसका था, 

एक हम अकेले थे काफिला भी उसका था, 

साथ साथ चलने की कसम भी उसी की थी, 

और रास्ता बदलने का फैसला भी उसका था।❜❜

════════════❥❥════════════

❝मेरी  रूह को छू लेने के लिए कुछ लब्ज ही काफी है ,

कह  दो बस इतना ही कि तेरे साथ जीना अभी बाकी हैं।❜❜

════════════❥❥════════════

❝आदत बदल सी गई है वक़्त काटने की,

हिम्मत ही नहीं होती अपना दर्द बांटने की।❜❜

════════════❥❥════════════

❝ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक है,

 कर ले तू सितम तेरी हसरत जहाँ तक है,

 वफ़ा की उम्मीद जिन्हें होगी उन्हें होगी,

 हमें तो देखना है तू बेवफ़ा कहाँ तक है।❜❜

════════════❥❥════════════

❝मोहबत को जो निभाते हैं उनको मेरा सलाम है,

और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं उनको, हुमारा ये पेघाम हैं,

वादा-ए-वफ़ा करो तो फिर खुद को फ़ना करो,

वरना खुदा के लिए किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो।❜❜

════════════❥❥════════════

❝मेरी तक़दीर में जलना है तो जल जाऊँगा,

 तेरा वादा तो नहीं हूँ जो बदल जाऊँगा,

 मुझको समझाओ न मेरी जिंदगी के असूल,

 एक दिन मैं खुद ही ठोकर खा के संभल जाऊँगा।❜❜

════════════❥❥════════════

❝तेरे इश्क़ ने दिया सुकून इतना कि तेरे बाद कोई अच्छा न लगे,

 तुझे करनी है बेवफाई तो इस अदा से कर कि तेरे बाद कोई बेवफ़ा न लगे।❜❜

════════════❥❥════════════

❝माना कि वो मुझे रुलाती बहुत है पर,

मुझे रोता देख खुद भी नहीं रह पाती है।❜❜

════════════❥❥════════════

❝फ़र्ज़ था जो मेरा निभा दिया मैंने,

 उसने माँगा वो सब दे दिया मैंने,

 वो सुनके गैरों की बातें बेवफ़ा हो गयी,

 समझ के ख्वाब उसको आखिर भुला दिया मैंने।❜❜

════════════❥❥════════════

❝मत ज़िकर कीजिये मेरी अदा के बारे में मैं,

 बहुत कुछ जानता हूँ वफ़ा के बारे में,

 सुना है वो भी मोहब्बत का शोक़ रखते हैं,

 जो जानते ही नहीं वफ़ा के बारे में।❜❜

════════════❥❥════════════

❝आपकी नशीली यादों में डूबकर हमने इश्क की गहराई को समझा,

 आप तो दे रहे थे धोखा और हमने जानकर भी कभी आपको बेवफा न समझा।❜❜

════════════❥❥════════════

❝रोकने की कोशिश तो बहुत की पलकों ने मगर,

इश्क में पागल थे आँसू, ख़ुदकुशी करते चले गए।❜❜

════════════❥❥════════════

❝लोग अक्सर मुझसे पुछते है की तुम्हारी ,

आंखे हमेशा लाल क्यू रहती है,

हम भी हस्कर कह देते है,   

हम नशा करते हैं किसी कै इंतजार का।❜❜

════════════❥❥════════════

❝औकात से ज्यादा मोहब्बत कर ली,

इसलिए बर्दाश्त से ज्यादा दर्द मिला।❜❜

════════════❥❥════════════

❝दिखावा मत कर मेरे शहर में शरीफ होने का,

हम खामोश तो है लेकिन ना-समझ नहीं।❜❜

════════════❥❥════════════

❝एक बार रोये तो रोते चले गए,
    
दामन अश्कों से भिगोते चले गए,

जब जाम मिला बेवफाई का तो,

खुद को पैमाने में डुबोते चले गए।❜❜

════════════❥❥════════════

❝तेरे जिक्र बिना कैसे जिन्दगी की कहानी लिखूँ,

तुझे इश्क लिखूँ वफा लिखूँ या फिर अपनी जिन्दगानी लिखूँ।❜❜


Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !