sad i miss you quotes | सेड आई मिस यू कोट्स
अगर हम भूलना चाहे तो तुम को भूल सकते है,
हम अक्सर भूल सकते है,सरासर भूल सकते है,
मगर ये बात तो तब है, अगर हम आपको भूलना चाहे..
»»»»»»»»»»»»»«««««««««««««««««««««««««
Miss You Quotes in Hindi English
अल्फाज यूँ तो मेरे सारे ज़माने के लिए हैं, मुर्शिद
लेकिन तेरी मेहफ़िल मे आती हु सिर्फ़ तुझे
हाल-ए-दिल फ़क़त सुनाने के लिए हैं....
»»»»»»»»»»»»»«««««««««««««««««««««««««
मैंने कब कहाँ तेरे दिल पे हुकूमत चाहिए,
मुझे तो तेरे प्यार भरी नज़रो की इनायत चाहिए,
खुशियां ज़माने भर की मेरे किस काम की,
मेरे हमदम मुझे बस तेरी मोहब्बत चाहिए ।
»»»»»»»»»»»»»«««««««««««««««««««««««««
Miss u status in English
सजना-संवरना नहीं मुझे तो बस तेरी सादगी पसन्द है,
सोलह श्रृंगार की क्या जरूरत तुम्हे जब ये दिल तुम्हारे झुमके पर ही रजामंद है।
»»»»»»»»»»»»»«««««««««««««««««««««««««
प्यार में पड़ा मेहबूब अपनी मासुका को तोहफे में गुलाब दे या ना दे,
मुर्शिद
लेकिन झुमके ज़ुरूर देता है,
»»»»»»»»»»»»»«««««««««««««««««««««««««
मिस यू जान स्टेटस
मैं तुम्हें चांद कह दू ये तो मुमकिन है,
मगर लोग तुम्हे रातभर देखे ये मुझे गवारा नहीं
»»»»»»»»»»»»»«««««««««««««««««««««««««
कि हमसे भी पूछे कोई हाल हमारा
बस एक यही जुस्तजू रही,
के मुर्शिद... एक अरसा हुआ
किसी को हमारी फिक्र किए हुए....
»»»»»»»»»»»»»«««««««««««««««««««««««««
हम आपको बहुत मिस करते हैं
हमने बहुत देखे हैं इश्क़ में जान देने वाले...
पर क्या करे हुज़ूर हर दिल्लगी आशिकी नही होती...
»»»»»»»»»»»»»«««««««««««««««««««««««««
अपनी ज़िंदगी की तुलना कभी दुसरो से मत करो....
कोई दो कहानी एक जैसी कभी नही हो सकती.....
»»»»»»»»»»»»»«««««««««««««««««««««««««
मुशाफिरो को भी शहरो में जगह दी है,
शायरी ने सैकड़ों दर्दो को दवा दी है...
»»»»»»»»»»»»»«««««««««««««««««««««««««
मिस यू शायरी २ लाइन
........है कोई वकील🤵🏻♀🧑🏼🎓 इस जहां में
जो हारा हुआ इश्क़ जीता दे मुझे......
»»»»»»»»»»»»»«««««««««««««««««««««««««
कुछ ज़ख्मो की कोई उम्र नही होती
ताउम्र साथ चलते हैं जिस्म के खाक होने तक.....
»»»»»»»»»»»»»«««««««««««««««««««««««««
बहुत दर्द भरा मिस यू एसएमएस
अब आज फुर्सत से बैठ कर कहीं...
अपने ज़िन्दा होने पर रोया जाए...
»»»»»»»»»»»»»«««««««««««««««««««««««««
मेरे वजूद में क़ाश तू उतर जाए ,
मैं देखूं आईना और तूँ नज़र आए।
तू हो सामने और वक़्त ठहर जाए ,
ये ज़िंदगी तुझे यूँ ही देखते हुए गुज़र जाए।।
»»»»»»»»»»»»»«««««««««««««««««««««««««
I miss you jaan in Hindi
अना कहती है छोड़ दु उसे,
मुर्शिद,
इश्क़ कहता है सब कुर्बान उस पर....
»»»»»»»»»»»»»«««««««««««««««««««««««««
काश तू आज मिलने आ जाता ,
बिन कहे दिल का हाल जान जाता....
तू जो क़रीब होता तुझे गले मिलने के बहाने
खुशी के आँसू बता कर दिल हल्का कर लेती.....
Miss you🥺🥺
»»»»»»»»»»»»»«««««««««««««««««««««««««
मिस यू स्टेटस फॉर बॉयफ्रेंड
बस थामें रहना तुम हाथ" मेरा.....
फिर बताएंगे दुनिया' को....
कि इश्क़" की हद क्या होती है....
»»»»»»»»»»»»»«««««««««««««««««««««««««
हमेशा मैं ही क्यूँ डरूँ तुमको खोने से, कभी तो यूँ भी हो ...
के......मुर्शिद तुमको भी डर लगे, मेरे ना होने से ...
»»»»»»»»»»»»»«««««««««««««««««««««««««
बाबा समझ रहे है की बुखार है लेकिन
उन्हे क्या पता उनकी बेटी मर रही है अंदर से ...
»»»»»»»»»»»»»«««««««««««««««««««««««««
तेरे ज़िक्र के बिना कैसे,
जिंदगी की कहानी लिखूँ..!
तुझे इश्क लिखूँ..... वफा लिखूँ.....
या कि अपनी जिन्दगानी लिखूँ...!!❣️
»»»»»»»»»»»»»«««««««««««««««««««««««««
Miss You Status for Girlfriend in Hindi
कितनी तकलीफ है इस एहसास में....
मुझे उसके इजहारे ,इश्क़ बिना ही मर जाना है....
»»»»»»»»»»»»»«««««««««««««««««««««««««
नजरों का क्या कसूर जो
दिल्लगी तुमसे हो गयी,
तुम हो ही इतनी प्यारी कि
मोहब्बत तुमसे हो गयी।
»»»»»»»»»»»»»«««««««««««««««««««««««««
वो एक शख्स अगर हिमायत करे मेरी...
मैं दो जहां को बताऊं के इश्क़ क्या होता है!
»»»»»»»»»»»»»«««««««««««««««««««««««««
Miss You Quotes
इश्क़ करो तो बेहिसाब करो,
मिलना बिछड़ना तो एक दिन ज़ाहिर है,
जो बेइंतिहा चाहत से रूह मैं उतर जाये,
सिर्फ़ वहीं मोहब्बत मैं माहिर हैं।
»»»»»»»»»»»»»«««««««««««««««««««««««««
दूर खुद से बड़ी मुद्दत से कर रहे हो तुम,
ख़ुश हूँ कुछ तो शिद्दत से कर रहे हो तुम॥
»»»»»»»»»»»»»«««««««««««««««««««««««««
तुम रोज़ देते हो जीने के मशवरे,
और खुद मुट्ठी में, मेरी जान लिए बैठे हो....❣️
»»»»»»»»»»»»»«««««««««««««««««««««««««
Miss u status
बस ये दिक्कत है भूलने में उसे
उसके बदले में किसको याद करें
»»»»»»»»»»»»»«««««««««««««««««««««««««
ये ज़िन्दगी आजकल मुझसे नाराज़ सी रहती है
लाख दवाइया खाऊँ मगर तबियत खराब ही रहती है ।।
»»»»»»»»»»»»»«««««««««««««««««««««««««
अगर अब मै मरूंगा तो हस्ते हस्ते मरूंगा
क्योंकि जीते जी बहुत रोया हू
»»»»»»»»»»»»»«««««««««««««««««««««««««
बहुत ज्यादा मिस करने वाली शायरी
वो रो रहा है किसी और के लिए सो उसे.
गले लगाऊंगा पर हौसला नहीं दूंगा.
»»»»»»»»»»»»»«««««««««««««««««««««««««
तेज रफ्तार जिंदगी ये हाल है यारो
सुबह के ग़म शाम को पुराने हो जाते हैं..!
»»»»»»»»»»»»»«««««««««««««««««««««««««
देर कर दी जवाब में तुमने
अब किसी और का सवाल हूं मैं
»»»»»»»»»»»»»«««««««««««««««««««««««««
आज उन्हें जवाब देने की नहीं फुर्सत,
कभी सलाम से पहले सलाम करते थे...!
»»»»»»»»»»»»»«««««««««««««««««««««««««
आई मिस यू मैसेज
न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है,
इंसान खामोश है
और ऑनलाइन कितना शोर है
»»»»»»»»»»»»»«««««««««««««««««««««««««
यूँ ना छोड़ "जिंदगी" की "किताब" को खुला,
.
बेवक्त की "हवा" ना जाने कौन सा "पन्ना" पलट दे..!
»»»»»»»»»»»»»«««««««««««««««««««««««««
मोहब्बत और मौत ::::::::
,,
पूरा इंसान मांगती है :::::::::
»»»»»»»»»»»»»«««««««««««««««««««««««««
मेरी मौत के बाद एहले दिल की महफिलों में
मेरी शायरी लड़ेगी मेरे खून का मुकदमा।।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box