Love dard shayari | लव दर्द शायरी

0

Love dard shayari | लव दर्द शायरी

Love dard shayari | लव दर्द शायरी

अगर वो खुश है देखकर आंसू मेरी आंखों में
तो रब की कसम हम मुस्कुराना छोड़ देंगे
तड़पते रहेंगे उसे देखने के लिए
लेकिन उसकी तरफ नज़रें उठाना छोड़ देंगे

════════════❥❥════════════

ग़म के दरिया से मिलकर बना है यह सागर
तुम क्यों इसमें समाने की कोशिश करते हो
कुछ नहीं है और इस जीवन में दर्द के सिवा
तुम क्यों ज़िंदगी में आने की कोशिश करते हो

════════════❥❥════════════

भर आई मेरी आंखें जब उसका नाम आया
इश्क नाकाम सही पर बहुत काम आया
हमने मोहब्बत में ऐसी भी गुजारी रातें
जब तक आसूं ना बहे दिल को ना आराम आया

════════════❥❥════════════

ऐसे गये दिल की ज़मी बंजर कर के
आज तक कोई फूल ना खिल सका
बस्ती बस्ती लोग मिले हमराह मगर
फिर कभी तेरा पता ना मिल सका

════════════❥❥════════════

ख़ामोश फ़ज़ा थी कहीं साया भी नहीं था
इस शहर में हमसा कोई तनहा भी नहीं था
किस जुर्म पे छीनी गयी मुझसे मेरी हँसी
मैंने किसी का दिल तो दुखाया भी नहीं था

════════════❥❥════════════

थक गई मैं झूठ बोलते बोलते
थक गई तुझे किसी और के साथ देखते देखते 

════════════❥❥════════════

तू अब बस मेरा है
ये गुज़ारिश नही
 हुकुम है मेरा😠

════════════❥❥════════════

कभी कभी करते हैं जिंदगी की तमन्ना
कभी मौत का इंतजार करते हैं
वो हमसे क्यों दूर हैं पता नही, जिन्हें हम
जिंदगी से भी ज्यादा प्यार करते हैं

════════════❥❥════════════

तन्हाई मेरे दिल में समाती चली गई
किस्मत भी अपना खेल दिखाती चली गई
महकती फिज़ा की खुशबू में जो देखा प्यार को
बस याद उनकी आई और रुलाती चली गई

════════════❥❥════════════

भर आई मेरी आंखें जब उसका नाम आया
इश्क नाकाम सही पर बहुत काम आया
हमने मोहब्बत में ऐसी भी गुजारी रातें
जब तक आसूं ना बहे दिल को ना आराम आया

════════════❥❥════════════

तरसते थे जो हमसे मिलने को कभी
ना जाने क्यों आज मेरे साये से भी वो कतराते हैं
हम भी वही हैं दिल भी वही है
ना जाने क्यों लोग बदल जाते हैं

════════════❥❥════════════

संगदिलों की दुनिया है ये
यहां सुनता नही फरियाद कोई
यहां हंसते हैं लोग तभी
जब होता है बरबाद कोई

════════════❥❥════════════

शब्दो का मोहताज़ हु मैं 
तेरी तारीफ़ नही कर पाता
शब्द कम पड़ जाते है
नही तो आज तुम हमारी मोहब्बत होते

════════════❥❥════════════

तमन्ना जब किसी की नाकाम होती है
जिंदगी उसकी एक उदास शाम होती है
दिल के साथ दौलत ना हो जिसके पास
मोहब्बत उस गरीब की नीलाम होती है

════════════❥❥════════════

पल पल उसका साथ निभाते हम
एक इशारे पर दुनिया छोड़ जाते हम
समुंदर के बीच में पहुंचकर फरेब किया उसने
वो कहता तो किनारे पर ही डूब जाते हम

════════════❥❥════════════

जाने क्या मुझसे जमाना चाहता है
मेरा दिल तोड़कर मुझे ही हंसाना चाहता है
जाने क्या बात झलकती है मेरे इस चेहरे से
हर शख्स मुझे आजमाना चाहता है

════════════❥❥════════════

काश यह जालिम जुदाई न होती
ये खुदा तूने यह चीज़ बनाई न होती
न हम उनसे मिलते न प्यार होता
जिंदगी जो अपनी थी वो पराई न होती

════════════❥❥════════════

समझे बिना किसी को पसंद ना करना और समझे बिना किसी को खो भी मत देना...!

क्योंकि फिक्र दिल में होती हैं शब्दों में नहीं, और गुस्सा शब्दों में होता हैं दिल में नहीं...!!

════════════❥❥════════════

सच कहा है किसी ने 
मोहब्बत की लकीर हर किसी के हाथ में नही होती
नही तो खुशनसीब हम भी होते 
ज़ालिमें-ए-नासिब मेरा 
यू उसकी याद में ना रो रहे होते

════════════❥❥════════════

एहसान बेहिसाब जो गैरो ने किये है l
कितने गिनाऊ ज़ख्म जो अपनो ने दिये हैं ll

जितने बनाए रिश्ते तुमने झूठ बोलकर l
सच बोलकर उससे ज्यादा हमने तोड़ दिये है ll

════════════❥❥════════════

बस यही दो मसले, ज़िन्दगी भर ना हल हुए,
ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए,
वक़्त ने कहा…..काश थोड़ा और सब्र होता,
सब्र ने कहा….काश थोड़ा और वक़्त होता !

════════════❥❥════════════

कितना तजूर्बा हो गया है लोगों को भी,

मैंने दो लफ्ज क्या लिखे दर्द के....

सब बोलने लगे, समझाया था ना कि कभी प्यार मत करना...!!!


Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !